Bihar SSC Inter Level Syllabus 2025 : BSSC 12th Level Mains and Prelims Subject-wise Syllabus, Complete Exam Pattern and Selection Process

Bihar SSC Inter Level Syllabus 2025: Bihar Staff Selection Commission (BSSC) ने 2nd Inter Level Combined Competitive Examination 2025 (Advt. No. 02/2023 A) के लिए Syllabus और Exam Pattern जारी कर दिया है। इस भर्ती परीक्षा के माध्यम से Lower Division Clerk (LDC), राजस्व कर्मचारी, पंचायत सचिव, फाइलेरिया निरीक्षक, टाइपिस्ट सह क्लर्क तथा सहायक प्रशिक्षक (टंकण) जैसे पदों पर नियुक्ति की जाएगी।

जो भी उम्मीदवार इस भर्ती परीक्षा में शामिल होने जा रहे हैं, उनके लिए यह जरूरी है कि वे पूरे पाठ्यक्रम और परीक्षा पैटर्न को समझकर परीक्षा की तैयारी करें। इस लेख में हम BSSC Inter Level Syllabus 2025 की विस्तृत जानकारी को बताने वाले है। इसलिए आप इसे पूरे ध्यान से और अंत तक पढ़ें।

Bihar SSC Inter Level Syllabus 2025: Overview

Exam Conducting BodyBihar Staff Selection Commission (BSSC)
Exam NameBSSC Inter Level Combined Competitive Examination 2025
Advertisement No.02/2023 (A)
Vacancies23,175
PostsLDC, Revenue Staff, Panchayat Secretary, Filariasis Inspector, Typist cum Clerk, Assistant Instructor (Typing)
Exam ModeOnline (Computer Based Test)
Type of QuestionsObjective (MCQs)
Total Marks (Prelims)600 (150 Questions × 4 Marks)
Negative Marking1 mark for each wrong answer
Duration2 hours 15 minutes
Exam LanguageHindi & English
Selection ProcessPrelims → Mains → Skill Test (if applicable) → Document Verification → Medical Test
Official Websitebssc.bihar.gov.in

BSSC 12th Level Exam Pattern and Syllabus 2025

वैसे सभी उम्मीदवार जिन्होंने BSSC Inter-Level Combined Competitive Examination 2025 के लिए आवेदन किया है और इस भर्ती परीक्षा में शामिल होने वाले हैं, वे आधिकारिक तौर पर जारी BSSC 12th Level Syllabus 2025 और Exam Pattern के अनुसार अपनी तैयारी कर सकते हैं। सभी अभ्यर्थी Bihar Staff Selection Commission द्वारा जारी इंटर लेवल संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा 2025 का सिलेबस और परीक्षा पैटर्न हिंदी में ऑनलाइन पढ़ सकते हैं और इसे डाउनलोड भी कर सकते हैं।

Read Also…

इस लेख में नीचे विस्तार से Bihar SSC Inter Level Syllabus और Exam Pattern के बारे में बताया गया है। इसलिए बिहार इंटर लेवल परीक्षा में शामिल होने वाले सभी अभ्यर्थी को आधिकारिक पाठ्यक्रम को सही से जानना ही अभ्यर्थियों को मेरिट सूची में अपना स्थान सुनिश्चित करने में मदद करेगा।

Bihar SSC Inter Level Vacancy 2025 Selection Process

Bihar 12th Level Recruitment 2025 में उम्मीदवारों का चयन कई चरणों के माध्यम से किया जाएगा। सभी योग्य अभ्यर्थियों को निर्धारित प्रक्रिया के अंतर्गत लिखित परीक्षा से लेकर दस्तावेज़ सत्यापन और चिकित्सा जांच तक के चरणों से गुजरना अनिवार्य होगा। चयन प्रक्रिया के मुख्य चरण इस प्रकार हैं –

  • Prelims Exam
  • Mains Exam
  • Skill Test (यदि लागू हो)
  • Document Verification
  • Medical Examination

BSSC Inter Level Exam Pattern 2025

Bihar SSC Inter Level Exam 2025 की प्रारंभिक (Prelims) और मुख्य परीक्षा (Mains) दोनों के लिए अलग-अलग परीक्षा पैटर्न निर्धारित किया गया है। उम्मीदवारों के लिए यह बेहद जरूरी है कि वे परीक्षा पैटर्न को अच्छी तरह समझें, ताकि तैयारी सही दिशा में की जा सके। इस इंटर लेवल भर्ती परीक्षा का पूरा पैटर्न इस प्रकार है–

BSSC 12th Level Prelims Exam Pattern 2025

  • परीक्षा का माध्यम: ऑनलाइन (CBT)
  • प्रश्नों का प्रकार: वस्तुनिष्ठ (MCQs)
  • कुल प्रश्न: 150
  • प्रति प्रश्न अंक : 4 अंक
  • नकारात्मक अंकन: प्रत्येक गलत उत्तर पर 1 अंक कटेगा
  • कुल समय: 2 घंटे 15 मिनट (135 मिनट)
  • परीक्षा का भाषा: हिंदी और अंग्रेज़ी
SubjectNo. of QuestionsTotal Marks
General Awareness50200
General Mathematics / Science50200
Logical Reasoning / Mental Ability50200
Total150600

BSSC 12th Level Mains Exam Pattern 2025

  • Exam Mode: Online (CBT)
  • Total Number of Papers: 2 Paper
  • Types of Questions: MCQs (Objective Type)
  • Duration: 2 hours 15 minutes per paper
  • Marks per Correct Answer: 4 Marks
  • Negative Marking: 1 mark for each wrong answer
  • Exam Language: Hindi and English
PaperSubjectNo. of QuestionsMarks
IHindi Language100400
IIGeneral Awareness / General Mathematics / Science / Logical Reasoning / Mental Ability150600
    

BSSC Inter Level Syllabus 2025

Bihar SSC Inter Level Exam में सफल होने के लिए उम्मीदवारों को परीक्षा आयोजित करने वाली संस्था द्वारा जारी सिलेबस के अनुसार तैयारी करनी चाहिए। इससे उनका समय और ऊर्जा दोनों बचेंगे और तैयारी सही दिशा में होगी।

बिहार इंटर लेवल Prelims Exam और Mains Exam के लिए BSSC द्वारा इंटर लेवल सिलेबस में सामान्य अध्ययन, सामान्य विज्ञान, सामान्य गणित और मानसिक क्षमता जैसे विषय शामिल किए गये है। इस परीक्षा के सभी विषयों के सम्पूर्ण सिलेबस निम्नलिखित है:

BSSC Inter Level Prelims Exam Syllabus 2025

विषयविवरण
सामान्य अध्ययन
  • अभ्यर्थी के आस-पास के वातावरण और समाज में उनके अनुप्रयोग की सामान्य जानकारी।
  • वर्तमान घटनाओं और दैनिक जीवन के सूक्ष्म अवलोकन पर आधारित प्रश्न।
  • बिहार, भारत और पड़ोसी देशों के इतिहास, भूगोल, संस्कृति, स्वतंत्रता आंदोलन, संविधान, राजनीतिक प्रणाली, पंचायती राज, पंचवर्षीय योजना, और राष्ट्रीय/ अंतर्राष्ट्रीय घटनाएँ।
  • सम-सामयिक विषय: वैज्ञानिक प्रगति, पुरस्कार, भारतीय भाषाएँ, पुस्तक, लिपि, राजधानी, मुद्रा, खेल-खिलाड़ी, महत्वपूर्ण घटनाएँ।
सामान्य विज्ञान एवं गणित
  • सामान्य विज्ञान: भौतिक विज्ञान, रसायन विज्ञान, जीव विज्ञान, भूगोल।
  • गणित: संख्या पद्धति, पूर्णांक का अभिकलन, दशमलव और भिन्न, संख्याओं के बीच संबंध, मूलभूत अंकगणितीय क्रियाएँ, प्रतिशत, अनुपात, समानुपात, औसत, ब्याज, लाभ और हानि।
मानसिक क्षमता जाँच
  • शाब्दिक और गैर-शाब्दिक दोनों प्रकार के प्रश्न।
  • विषय: सादृश्य, समानता/ भिन्नता, स्थानिक कल्पना, समस्या समाधान, विश्लेषण, दृश्य स्मृति, अवलोकन, संबंध अवधारणा, अंकगणितीय तर्क, संख्या श्रृंखला, कूट लेखन और कूट व्याख्या।

BSSC Inter Level Mains Exam Syllabus 2025

पेपरसिलेबस विवरण
पेपर-1: सामान्य हिंदी
  • व्याकरण (Grammar)
  • पर्यायवाची और विलोम शब्द (Synonyms & Antonyms)
  • वाक्य के भाग (Parts of Speech)
  • विपरीत शब्द (Opposite Words)
  • रिक्त स्थान भरें (Fill in the blanks)
  • गायब वाक्य (Missing Sentence)
  • मुहावरे और वाक्यांश (Phrases)
  • शब्दार्थ (Meanings)
पेपर-2: सामान्य ज्ञान एवं अन्य विषयसामान्य ज्ञान:
  • समसामयिक घटनाएँ (Current Affairs)
  • भारतीय इतिहास, संस्कृति, अर्थव्यवस्था (Indian History, Culture, Economy)
  • पड़ोसी देशों का इतिहास, संस्कृति और अर्थव्यवस्था (History, Culture, Economy of Neighboring Countries)

सामान्य विज्ञान और गणित:

  • भौतिक विज्ञान (Physics)
  • रसायन विज्ञान (Chemistry)
  • जीव विज्ञान (Biology)
  • संख्या पद्धति (Number System)
  • अनुपात (Ratios)
  • प्रतिशत (Percentages)
  • औसत (Averages)
  • दशमलव और भिन्न (Decimals & Fractions)

मानसिक क्षमता और तर्कशक्ति:

  • विश्लेषण (Analysis)
  • संबंध और समबन्ध (Relationships)
  • कोडिंग-डिकोडिंग (Coding-Decoding)
  • अंकगणितीय तर्क (Arithmetic Reasoning)
  • समस्या समाधान और दृश्य स्मृति (Problem Solving & Visual Memory)
  • सादृश्य और समानताएँ (Analogies & Similarities)
  • अंक श्रृंखला (Arithmetic Numeric Series)
  • असमान तत्व (Odd Man Out)
  • समानताएँ और भिन्नताएँ (Similarities & Differences)

Minimum Qualifying Marks for BSSC Inter Level Exam 2025

BSSC इंटर लेवल परीक्षा 2025 के लिए, उम्मीदवारों को लिखित परीक्षा में न्यूनतम अर्हतांक प्राप्त करना अनिवार्य है। यह अर्हतांक कार्मिक एवं प्रशासनिक सुधार विभाग (सामान्य प्रशासन विभाग) द्वारा जारी संकल्प संख्या 2374, दिनांक 18.07.2007 के अनुसार निर्धारित किया गया है, जो की निम्नलिखित है:

श्रेणीन्यूनतम प्रतिशत (%)
सामान्य वर्ग (UR)40%
पिछड़ा वर्ग (BC)36.5%
अति पिछड़ा वर्ग (EBC)34%
अनुसूचित जाति / जनजाति (SC/ST)32%
सभी वर्ग की महिलाएँ32%
दिव्यांग (PWD)32%

How To Download Bihar SSC Inter Level Syllabus 2025?

यदि आप Bihar SSC Inter Level Syllabus 2025 PDF Download करना चाहते हैं, तो नीचे दिए गए आसान स्टेप्स फॉलो करें। इस परीक्षा के सिलेबस आप सीधे BSSC की आधिकारिक वेबसाइट से सिलेबस प्राप्त कर सकते हैं:

  • BSSC Inter Level Syllabus PDF Download करने के लिए सबसे पहले अपने ब्राउज़र में BSSC की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं।

How To Download Bihar SSC Inter Level Syllabus 2025?

  • ऑफिसियल वेबसाइट खुलने के बाद ऊपर में दिए गये “Notice/ सूचना” सेक्शन पर क्लिक करें। यहाँ आपको सभी चल रही और हालिया भर्ती सूचनाएँ मिलेंगी।
  • नोटिस सेक्शन में Inter Level Recruitment 2025 की नोटिफिकेशन लिंक खोजें। इसी नोटिफिकेशन में सिलेबस और परीक्षा से संबंधित सभी विवरण उपलब्ध होते हैं।

BSSC Inter Level Syllabus PDF Download

  • नोटिफिकेशन लिंक पर क्लिक करने के बाद एक PDF फ़ाइल खुलेगी। इसमें लिखित परीक्षा का सिलेबस, परीक्षा पैटर्न और न्यूनतम अर्हतांक की जानकारी मिलेगी।
  • उसके बाद आप इस PDF फ़ाइल डाउनलोड करें और अपने कंप्यूटर या मोबाइल में सुरक्षित स्थान पर सेव करें। इससे आप परीक्षा की तैयारी करते समय बार-बार सिलेबस देखने की आवश्यकता नहीं होगी।
  • सिलेबस डाउनलोड करने के बाद आप प्रत्येक विषय जैसे General Studies, General Science & Mathematics, Mental Ability के अनुसार अपनी तैयारी शुरू कर सकते हैं।

Conclusion

आज के इस आर्टिकल में हमने आपको Bihar SSC Inter Level Syllabus 2025 और Exam Pattern के बारे में पूरी और सही जानकारी विस्तार से साझा की है। सभी उम्मीदवार इसे बिहार कर्मचारी चयन आयोग (BSSC) द्वारा जारी आधिकारिक नोटिफिकेशन के अनुसार समझकर इस भर्ती परीक्षा की तैयारी अच्छे ढंग से कर सकते हैं। आप सभी अभ्यर्थी हमारे द्वारा ऊपर बताए गए आसान स्टेप्स को फॉलो करके सिलेबस और परीक्षा पैटर्न को आसानी से डाउनलोड और समझ सकते हैं।

अगर आपको हमारा यह लेख उपयोगी लगा हो तो इसे अपने दोस्तों के साथ ज़रूर शेयर करें, ताकि वे भी इस परीक्षा पैटर्न और सिलेबस को समझकर BSSC Inter Level Exam 2025 की सही रणनीति के साथ तैयारी कर सकें। इस लेख से संबंधित कोई भी सवाल हो तो आप नीचे कमेंट सेक्शन में पूछ सकते हैं।

Important Links

Syllabus PDF Download LinkDownload Syllabus
Apply OnlineOnline Apply
Download NotificationOfficial Notification
Official WebsiteOpen Official Website
Join Telegram ChannelJoin Telegram
Our HomepageVisit Homepage

FAQs’ – BSSC Inter Level Exam 2025

बिहार SSC इंटर लेवल परीक्षा 2025 कब आयोजित होगी?

बिहार SSC इंटर लेवल परीक्षा 2025 का आयोजन BSSC द्वारा निर्धारित तिथि पर ऑनलाइन (CBT) माध्यम से किया जाएगा। हाल ही में जारी नोटिफिकेशन के अनुसार प्रीलिम्स और मेन्स परीक्षा अलग-अलग समय पर आयोजित होगी। उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट पर परीक्षा तिथि और टाइम टेबल की जानकारी नियमित रूप से चेक करनी चाहिए।

BSSC Inter Level Exam 2025 के लिए कुल कितनी वैकेंसी है?

इस भर्ती परीक्षा में कुल 23,175 पदों पर भर्ती की जाएगी। इसमें Lower Division Clerk (LDC), Revenue Staff, Panchayat Secretary, Filariasis Inspector, Typist cum Clerk और Assistant Instructor (Typing) जैसे पद शामिल हैं।

Bihar SSC 12th Level Exam का पैटर्न क्या होगा?

BSSC Inter Level Exam 2025 का पैटर्न ऑनलाइन (CBT) माध्यम में होगा। प्रीलिम्स और मेन्स दोनों के लिए MCQs (Objective Type Questions) होंगे। प्रत्येक सही उत्तर के लिए 4 अंक और प्रत्येक गलत उत्तर पर 1 अंक नकारात्मक अंकन के रूप में काटे जाएंगे।

प्रीलिम्स परीक्षा में कौन-कौन से विषय शामिल हैं?

प्रीलिम्स परीक्षा में तीन मुख्य विषय होंगे: General Awareness (50 प्रश्न, 200 अंक), General Mathematics/Science (50 प्रश्न, 200 अंक) और Logical Reasoning/Mental Ability (50 प्रश्न, 200 अंक)। कुल प्रश्न 150 और कुल अंक 600 होंगे।

मेन्स परीक्षा के पेपर कितने होंगे?

मेन्स परीक्षा में दो पेपर होंगे। पेपर-1 सामान्य हिंदी का होगा जिसमें 100 प्रश्न और 400 अंक होंगे। पेपर-2 में General Awareness, General Mathematics/Science और Logical Reasoning/Mental Ability शामिल होंगे, इसमें 150 प्रश्न और 600 अंक होंगे।

क्या इस परीक्षा में नकारात्मक अंकन होगा?

हां, BSSC Inter Level Exam 2025 में प्रत्येक गलत उत्तर पर 1 अंक नकारात्मक अंकन किया जाएगा। इसलिए उत्तर देने से पहले सुनिश्चित करना आवश्यक है कि उत्तर सही हो।

Bihar Inter Level Exam की अवधि कितनी होगी?

प्रीलिम्स और मेन्स दोनों परीक्षा की अवधि 2 घंटे 15 मिनट (135 मिनट) होगी। उम्मीदवारों को समय प्रबंधन का ध्यान रखते हुए परीक्षा हल करनी होगी।

BSSC Inter Level Exam में चयन प्रक्रिया क्या है?

इस परीक्षा में चयन कई चरणों में होगा: प्रीलिम्स परीक्षा, मेन्स परीक्षा, यदि लागू हो तो स्किल टेस्ट, डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन और मेडिकल टेस्ट। सभी चरणों में सफल होना आवश्यक है।

बिहार इंटर लेवल प्रीलिम्स परीक्षा में न्यूनतम अर्हतांक कितनी होगी?

सामान्य वर्ग (UR) के लिए 40%, पिछड़ा वर्ग (BC) के लिए 36.5%, अति पिछड़ा वर्ग (EBC) के लिए 34%, SC/ST, महिलाओं और दिव्यांग उम्मीदवारों के लिए 32% अंक न्यूनतम अर्हतांक तय किया गया है।

बिहार इंटर लेवल मुख्य परीक्षा का सिलेबस क्या है?

मेन्स परीक्षा में पेपर-1 में सामान्य हिंदी शामिल है जैसे व्याकरण, पर्यायवाची, विलोम, मुहावरे, रिक्त स्थान भरें। पेपर-2 में सामान्य ज्ञान, भारतीय और पड़ोसी देशों का इतिहास, संस्कृति, अर्थव्यवस्था, सामान्य विज्ञान, गणित और मानसिक क्षमता शामिल हैं।

मानसिक क्षमता और तर्कशक्ति में क्या-क्या शामिल होगा?

मानसिक क्षमता और तर्कशक्ति में सादृश्य, समानता/भिन्नता, स्थानिक कल्पना, समस्या समाधान, विश्लेषण, दृश्य स्मृति, संबंध अवधारणा, अंकगणितीय तर्क, संख्या श्रृंखला, कोडिंग-डिकोडिंग जैसे प्रश्न शामिल होंगे।

इस परीक्षा के सामान्य विज्ञान का सिलेबस क्या है?

सामान्य विज्ञान में भौतिक विज्ञान, रसायन विज्ञान, जीव विज्ञान और भूगोल के मूलभूत प्रश्न शामिल होंगे। उम्मीदवारों को NCERT स्तर की जानकारी होना पर्याप्त है।

गणित के लिए किस स्तर तक तैयारी करनी होगी?

गणित में संख्या पद्धति, पूर्णांक का अभिकलन, दशमलव और भिन्न, प्रतिशत, अनुपात, समानुपात, औसत, ब्याज, लाभ और हानि आदि पर ध्यान देना होगा।

BSSC Inter Level Exam की भाषा क्या होगी?

परीक्षा हिंदी और अंग्रेजी दोनों भाषाओं में होगी। उम्मीदवार किसी भी भाषा में उत्तर दे सकते हैं, लेकिन ध्यान रहे कि सही और स्पष्ट उत्तर दें।

क्या इस बिहार एसएससी इंटर लेवल भर्ती में स्किल टेस्ट भी होगा?

कुछ पदों जैसे टाइपिस्ट सह क्लर्क और सहायक प्रशिक्षक (टंकण) के लिए स्किल टेस्ट आयोजित किया जाएगा। यह टेस्ट टंकण और कंप्यूटर स्किल पर आधारित होगा।

Bihar SSC Inter Level Exam सिलेबस PDF कैसे डाउनलोड करें?

उम्मीदवार BSSC की आधिकारिक वेबसाइट bssc.bihar.gov.in पर जाकर नोटिस/सूचना सेक्शन में Inter Level Recruitment 2025 नोटिफिकेशन लिंक पर क्लिक करके PDF डाउनलोड कर सकते हैं।

क्या सभी वर्गों के लिए न्यूनतम अर्हतांक समान है?

नहीं, न्यूनतम अर्हतांक वर्ग के आधार पर भिन्न है। UR 40%, BC 36.5%, EBC 34%, SC/ST 32%, महिलाओं और दिव्यांग उम्मीदवारों के लिए 32% है।

क्या BSSC Inter Level Exam पूरी तरह से ऑनलाइन होगी?

हां, प्रीलिम्स और मेन्स दोनों परीक्षा पूरी तरह से ऑनलाइन (CBT) माध्यम से आयोजित की जाएगी। उम्मीदवारों को कंप्यूटर या लैपटॉप पर अभ्यास करना चाहिए।

क्या BSSC Inter Level Exam में समसामयिक घटनाओं के प्रश्न आएंगे?

हां, प्रीलिम्स और मेन्स दोनों में समसामयिक घटनाओं, राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय महत्वपूर्ण घटनाओं, पुरस्कार, खेल, विज्ञान एवं तकनीकी प्रगति पर प्रश्न पूछे जाएंगे।

BSSC Inter Level Exam 2025 के लिए तैयारी कैसे करें?

सबसे महत्वपूर्ण रणनीति यह है कि उम्मीदवार आधिकारिक सिलेबस के अनुसार विषयवार योजना बनाएं। प्रीलिम्स और मेन्स के लिए समय तय करें, नियमित रूप से मॉक टेस्ट हल करें और कमजोर विषयों पर अधिक ध्यान दें।

Ankit Aman

Ankit Aman is a Professional Blogger who does Web Blogging and shares his thoughts, information, and experiences on the Website. He Blogs his writings on various topics to educate and entertain the masses. @iankitaman

Leave a Comment