Bihar Papita Vikas Yojana 2025-26:- जैसा की आप जानते हैं बिहार सरकार द्वारा कृषि क्षेत्र को मजबूत बनाने के उद्देश्य से विभिन्न योजनाएं चलाई जा रही हैं. इनमें से एक महत्वपूर्ण योजना है जिसका नाम बिहार पपीता विकास योजना 2025. यह योजना वित्तीय वर्ष 2025-2026 के लिए शुरू की गई है, जिसका मुख्य लक्ष्य राज्य के किसानों को पपीता उत्पादन के लिए वित्तीय सहायता प्रदान करना है. इस योजना Bihar Papita Vikas Yojana 2025-26 के तहत किसानों को सब्सिडी देकर पपीता की खेती को बढ़ावा दिया जाएगा, जिससे उनकी आर्थिक स्थिति मजबूत होगी.
यदि आप बिहार के किसान हैं, तो यह Bihar Papita Vikas Yojana 2025 आपके लिए फायदेमंद साबित हो सकती है. क्यूंकि राज्य सरकार इस योजना के अंतर्गत 45 हजार रुपये प्रति हेक्टेयर की दर से 60% तक सब्सिडी दी जाएगी.
बिहार पपीता विकास योजना 2025-26 वितीय वर्ष के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया को शुरू कर दिया गया है. इसीलिए इस आर्टिकल में इस योजना से जुड़ी सभी महत्वपूर्ण जानकारी हम प्रदान करेंगे, ताकि इच्छुक किसान Bihar Papita Vikas Yojana में आवेदन करके पपीता उत्पादन हेतु अनुदान का लाभ प्राप्त कर सकें.
इसके आलावा, आर्टिकल के अंत में हा डायरेक्ट लिंक्स भी साझा करेंगे, जिसके माध्यम से तत्काल आप बिहार सरकार की इस योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकें…
Bihar Papita Vikas Yojana 2025-26 – Overviews
आर्टिकल का नाम | Bihar Papita Vikas Yojana 2025 |
योजना का नाम | बिहार पपीता विकास योजना |
किसके द्वारा शुरू की गई | बिहार सरकार द्वारा |
बिभाग का नाम | उद्यान निदेशालय, कृषि विभाग, बिहार |
मिशन | बागवानी का एकीकृत विकास मिशन (Mission Integrated Development of Horticulture (MIDH) |
लाभार्थी | बिहार राज्य के किसान |
वितीय वर्ष | 2025-26 |
योजना का लाभ | 45 हजार रुपये प्रति हेक्टेयर की दर से 60% तक सब्सिडी |
फसल का नाम | पपीता |
आवेदन प्रक्रिया | ऑनलाइन |
राज्य | बिहार |
केटेगरी | सरकारी योजना |
ऑफिसियल वेबसाइट | horticulture.bihar.gov.in |
पपीता की खेती करने पर बिहार के इन 22 जिलों के किसानों को मिलेगा 60% तक सब्सिडी, जाने आवेदन प्रक्रिया क्या है – Bihar Papita Vikas Yojana 2025-26
उद्यान निदेशालय, कृषि विभाग, बिहार द्वारा बागवानी का एकीकृत विकास मिशन के अंतर्गत वितीय वर्ष 2025-26 के लिए Bihar Papita Vikas Yojana का सुभारंभ किया गया है, साथ हीं ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया भी शुरू कर दी गई है. योजना के अनुसार, पपीता की खेती के लिए विभाग ने प्रति हेक्टेयर ₹75,000/- की इकाई लागत तय की है. और खेती के दौरान पौधों से पौधों की दूरी 2×2 मीटर होगी, और इसी के अनुसार प्रति हेक्टेयर 2500 पौधा की आवश्यकता होगी.
आपकी जानकारी के लिए बता दें की राज्य के उपमुख्यमंत्री सह कृषि मंत्री विजय कुमार सिन्हा ने बताया कि यह बिहार पपीता विकास योजना केंद्र प्रायोजित है, जिसमें केंद्र और राज्य सरकार दोनों का 40-40% योगदान है. इसके अतिरिक्त, राज्य सरकार द्वारा 20% टॉप-अप अनुदान देगी. इस तरह किसानों को कुल 60% यानी ₹45,000/- प्रति हेक्टेयर तक का लाभ मिलेगा.
तो राज्य के सभी किसान भाई-बहन जो Bihar Papita Vikas Yojana 2025-26 के लिए आवेदन करना चाहते हैं, वह इसके ऑफिसियल वेबसाइट horticulture.bihar.gov.in पर जाकर ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं. आवेदन करने की पूरी प्रक्रिया इस लेख में सतेप बाई स्टेप बताया गया है.
बिहार पपीता विकास योजना के लाभ क्या है?
बिहार पपीता विकास योजना 2025-26 का लाभ कुछ पॉइंट्स में बताया गया है, जो निम्न प्रकार से है. –
- सर्वप्रथम बिहार पपीता विकास योजना अन्तर्गत एक किसान को न्यूनतम 0.25 एकड़ (0.1 हेक्टेयर) तथा अधिकतम 5 एकड़ (2 हेक्टेयर) तक पपीते की खेती करने बाले लाभार्थी किसानों को इसका लाभ दिया जायेगा.
- बिहार पपीता विकास योजना केंद्र प्रायोजित है, जिसमें केंद्र और राज्य सरकार दोनों का 40-40% योगदान है. इसके अतिरिक्त, राज्य सरकार द्वारा 20% टॉप-अप अनुदान देगी. इस तरह किसानों को कुल 60% यानी ₹45,000/- प्रति हेक्टेयर तक का लाभ मिलेगा.
- लाभार्थी किसानों को इस योजना के तहत प्रथम किस्त के रूप में कुल अनुदान राशि का 60% अर्थात ₹27,000/- रूपये प्रति हेक्टेयर दिया जायेगा.
- और इस बिहार पपीता विकास योजना में अनुदान राशी की दूसरी किस्त ₹18,000/- प्रति हेक्टेयर के हिसाब से जारी की जाएगी.
- इस योजना के तहत मिलने बाले सभी लाभ सीधे लाभार्थी किसानों के बैंक खाते में ट्रांसफर किया जायेगा.
Bihar Papita Vikas Yojana 2025-26 का उद्देश्य
बिहार पपीता विकास योजना का मुख्य उद्देश्य राज्य के 22 जिलों में पपीता की खेती का क्षेत्र विस्तार करना, पपीता के बाग का रकवा को बढ़ाते हुए उत्पादन एवं उत्पादकता में वृद्धि कर कृषकों के आमदनी में वृद्धि करना है. साथ हीं बिहार में बागवानी क्षेत्र को और मजबूत बनाना है. इतना हीं नहीं कृषक चयन में प्रत्येक वर्ष 30% प्रतिशत महिला भागीदारी सुनिश्चित करने का भी प्रयास किया जायेगा.
Bihar Papita Vikas Yojana 2025 के लिए पात्रता
बिहार पपीता विकास योजना में आवेदन करने से पहले लाभार्थी किसान को पात्र होना अनिवार्य है.-
- सबसे पहले आवेदक किसान बिहार राज्य का एक स्थाई निवासी होना चाहिए.
- आवेदक किसान की न्यूनतम आयु 18 वर्ष होनी चाहिए.
- आवेदक किसान सरकार द्वारा जारी की गई 22 जिलों की सूची में से किसी एक जिलें का निवासी होना चाहिए.
बिहार पपीता विकास योजना 2025-26 हेतु किन-किन जिलों का चयन किया गया है?
बिहार सरकार द्वारा Papita Vikas Yojana 2025-26 में राज्य के कुल 22 जिलों को चयनित किया गया है, जिसकी पूरी लिस्ट निचे से देख सकते हैं. –
- भोजपुर
- बक्सर
- गोपालगंज
- जहानाबाद
- लखीसराय
- मधेपुरा
- बेगूसराय
- भागलपुर
- दरभंगा
- गया
- कटिहार
- खगड़िया
- मुजफ्फरपुर
- नालंदा
- पश्चिम चम्पारण
- पटना
- पूर्वी चम्पारण
- पूर्णियाँ
- सहरसा
- समस्तीपर
- मधुबनी
- वैशाली
Bihar Papita Vikas Yojana 2025 लागत और अनुदान
बिहार पपीता विकास योजना के अंतर्गत खेती की लागत और अनुदान की जानकारी कुछ प्रकार से है.-
- कुल लागत – ₹75,000/- प्रति हेक्टेयर
- अनुदान दर – कुल लागत का 60% यानी ₹45,000/- प्रति हेक्टेयर (यह अनुदान दो किस्तों में दिया जाएगा)
- पहली किस्त की राशी – ₹27,000/- प्रति हेक्टेयर
- दूसरी किस्त की राशी – ₹18,000/- प्रति हेक्टेयर
बिहार पपीता विकास योजना ऑनलाइन आवेदन हेतु जरुरी डॉक्यूमेंट
बिहार पपीता विकास योजना में ऑनलाइन आवेदन के समय कुछ महत्वपूर्ण डॉक्यूमेंट को अपने साथ रखना होगा, जो निम्नलिखित है. –
- आवेदक का आधार कार्ड
- पैन कार्ड
- ईमेल आईडी
- निवास प्रमाण पत्र
- बैंक खाता पासबुक
- DBT किसान पंजीकरण संख्या
- खेती से संबंधित सभी दस्ताबेज
- पासपोर्ट साइज फोटो
- और गैर रैयत किसानों के लिए ईकरारनामा
How to Apply for Bihar Papita Vikas Yojana 2025-26?
यदि आप राज्य सरकार द्वारा चयनित इन किसी भी जिलें से संबंध रखते हैं, आप उस जिले का निवासी हैं और बिहार पपीता विकास योजना 202-26 में ऑनलाइन आवेदन करना चाहते हैं तो निम्नलिखित स्टेप्स को फॉलो करें. –
- Bihar Papita Vikas Yojana 2025-26 में ऑनलाइन आवेदन करने के लिए सबसे पहले उद्यान निदेशालय, कृषि विभाग, बिहार के ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना है.
- वेबसाइट के होम पेज खुल जायेगा, जो इस प्रकार से होगा. –

- होम पेज से Schemes बाले ऑप्शन पर क्लिक करना है.
- इसके बाद आपको फल से सम्बंधित योजना (2025-26) के विकल्प पर क्लिक करना है.
- जैसे हीं आप क्लिक करेंगे तो कई सारे फल से संबंधित योजना आवेदन करें पेज खुल कर आ जायेगा, इस प्रकार से. –

- अब आपको “पपीता विकास योजना (MIDH) आवेदन करें” लिंक पर क्लिक करना है.
- क्लिक करने के बाद न्यू पेज खुलकर आ जायेगा, जिस पर दिशा निर्देश दिया होगा जिसे पढ़कर (Check Box) को चेक करना है और आवेदन के लिए आगे बढ़ें ऑप्शन पर क्लिक करना है.
- इसके बाद पपीता विकास योजना (2025-26) हेतु ऑनलाईन आवेदन फॉर्म खुलकर आ जायेगा, इस प्रकार से. –

- अब आपको आवेदन का प्रकार चयन करना है और किसान का DBT पंजीकरण संख्या दर्ज करके आगे बढ़ना है.
- इसके बाद एप्लीकेशन फॉर्म को ध्यानपूर्वक भरना है और मांगी गई सभी आवश्यक दस्ताबेजों को स्कैन करके अपलोड कर देना है.
- अंत में, एप्लीकेशन फॉर्म को सबमिट कर देना है, और आवेदन की रशीद को प्रिंटआउट निकाल कर सुरक्षित रख लेना है.
Important Links
निष्कर्ष
बिहार पपीता विकास योजना 2025 किसानों के लिए एक महत्वपूर्ण कदम है, जो पपीता उत्पादन को बढ़ावा देकर उनकी आय में वृद्धि करेगी. यदि आप इन 22 जिलों में रहने वाले किसान हैं, तो जल्द से जल्द आवेदन करें. Bihar Papita Vikas Yojana 2025-26 से जुड़ी अधिक जानकारी के लिए इस आर्टिकल को ध्यानपूर्वक जरुर पढ़ें. और किसानों को सलाह दी जाती है कि वे योजना की शर्तों को ध्यान से पढ़ें और समय पर आवेदन करें
FAQ’s Bihar Papita Vikas Yojana 2025-26
Q. बिहार पपीता विकास योजना के लिए कौन-कौन अप्लाई कर सकता है?
उत्तर:- इस योजना में केबल राज्य सरकार द्वारा चयनित 22 जिलों के लाभार्थी किसान भाई हीं ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.
Q. बिहार पपीता विकास योजना 2025-26 में आवेदन करने पर सब्सिडी कितनी मिलेगी?
उत्तर:- इस योजना के अंतर्गत 45 हजार रुपये प्रति हेक्टेयर की दर से 60% तक सब्सिडी दी जाएगी.
Q. Bihar Papita Vikas Yojana 2025 के लिए अप्लाई कैसे करें?
उत्तर:- इच्छुक किसान बिभाग के ऑफिसियल वेबसाइट horticulture.bihar.gov.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.