Bihar Kisan Rahat Yojana 2025- बिहार सरकार ने किसानों की आर्थिक समस्याओं को ध्यान में रखते हुए एक महत्वपूर्ण कदम उठाया है.”बिहार किसान राहत योजना 2025″ (जिसे स्वर्णिम छुट योजना के नाम से भी जाना जाता है) की शुरुआत हो चुकी है. यह Bihar Kisan Rahat Yojana 2025 सहकारी भूमि विकास बैंक द्वारा संचालित है और मुख्य रूप से किसानों के कृषि ऋणों पर बोझ कम करने पर केंद्रित है. खास तौर पर, KCC (किसान क्रेडिट कार्ड) लोन पर 100% ब्याज माफी का प्रावधान इस योजना का सबसे बड़ा आकर्षण है. आइए, इस योजना के बारे में विस्तार से जानते हैं.
यदि आप बिहार राज्य के किसान हैं, और जानना चाहते हैं की Bihar Kisan Rahat Yojana 2025 क्या है? और कैसे इस योजना का लाभ मिलेगा तो इस लेख को ध्यानपूर्वक अंत तक जरुर पढ़ें. जारी ऑफिसियल नोटिस के अनुसार किसानों को आर्थिक बोझ से मुक्ति दिलाने के उद्देश्य से शुरू की गई यह योजना ‘स्वर्णिम छुट योजना’ के नाम से भी जानी जाती है.
इस “बिहार किसान राहत योजना” के अंतर्गत किसान केवल मूल ऋण राशि का एकमुश्त भुगतान करके बाकी ब्याज से पूरी तरह मुक्त हो सकते हैं. राज्य भर में बिहार किसान राहत योजना अक्टूबर 2025 से प्रभावी हो चुकी है और 31 मार्च 2026 तक चलेगी. योजना से जुड़ी संपूर्ण जानकारी आप इस लेख से प्राप्त कर सकते हैं…
Bihar Kisan Rahat Yojana 2025 – Overviews
आर्टिकल का नाम | Bihar Kisan Rahat Yojana 2025 |
योजना का नाम | बिहार किसान राहत योजना |
किसके द्वारा संचालित है? | बिहार राज्य सहकारी बैंक लिमिटेड |
वितीय वर्ष | 2025-26 |
मिलने वाला लाभ | KCC (किसान क्रेडिट कार्ड) लोन पर 100% ब्याज माफी |
किन्हें दिया जायेगा इसका लाभ | राज्य के किसानों को |
राज्य | बिहार |
केटेगरी | सरकारी योजना |
ऑफिसियल वेबसाइट | biharscb.co.in |
बिहार किसान राहत योजना 2025: किसानों के लिए बड़ी राहत, 100% ब्याज माफी का तोहफा – जाने यहाँ क्या है Bihar Kisan Rahat Yojana 2025
बिहार राज्य सहकारी बैंक लिमिटेड द्वारा वितीय वर्ष 2025-26 के लिए सुभारंभ बिहार किसान राहत योजना राज्य के किसानों के लिए एक क्रांतिकारी सरकारी पहल है. यह योजना मुख्य रूप से किसान क्रेडिट कार्ड (KCC) लोन और अन्य कृषि ऋणों पर लगे अतिरिक्त ब्याज को 100% माफ करने पर केंद्रित है. किसानों को आर्थिक बोझ से मुक्ति दिलाने के उद्देश्य से शुरू की गई है. इसके तहत किसान केवल मूल ऋण राशि का एकमुश्त भुगतान करके बाकी ब्याज से पूरी तरह मुक्त हो सकते हैं.
राज्य के किसान भाइयों की जानकारी के लिए बता दें Bihar Kisan Rahat Yojana 2025 पुरे बिहार में 02 अक्टूबर 2025 से प्रभावी हो चुकी है और 31 मार्च 2026 तक चलेगी. यह योजना न केवल किसानों के मौजूदा ऋणों को राहत देती है, बल्कि कृषि क्षेत्र के विकास को बढ़ावा देने के लिए नई ऋण सुविधाओं का द्वार भी खोलती है.
Bihar Kisan Rahat Yojana 2025-26 का उद्देश्य
बिहार किसान राहत योजना 2025 का मुख्य उद्देश्य राज्य के किसानों को सहकारी भूमि विकास बैंक से लिए गए ऋणों पर लगे अतिरिक्त ब्याज के बोझ से मुक्ति प्रदान करना है. इससे किसान आसानी से मूल ऋण चुका सकेंगे और नई कृषि गतिविधियों के लिए ऋण लेने के योग्य हो जाएंगे. विशेष रूप से, यह Bihar Kisan Rahat Yojana उन किसानों को लक्षित करती है जो लंबे समय से ब्याज के कारण ऋण चुकाने में असमर्थ हैं.
- आर्थिक राहत प्रदान करना: बकाया ऋणों पर अतिरिक्त ब्याज को 100% माफ करके किसानों को ऋण चुकाने में आसानी होगी.
- कृषि विकास को बढ़ावा: कृषि यंत्रीकरण, सिंचाई, बागवानी और पशुपालन जैसी क्षेत्रों में सस्ते ऋण उपलब्ध कराना.
- महिलाओं का सशक्तिकरण: महिला सरकारी कर्मचारियों और पदाधिकारियों को ऋण पर 1% अतिरिक्त छूट देकर उन्हें प्रोत्साहित करना.
- ग्रामीण उद्योगों को मजबूती: प्रसंस्करण इकाइयों, परिवहन और छोटे उद्योगों के लिए कार्यशील पूंजी ऋण प्रदान करना है.
- समग्र ग्रामीण विकास: हर खेत को सिंचाई और हर हाथ को रोजगार का अवसर देकर राज्य की अर्थव्यवस्था को बेहतर बनाना है.
यहाँ भी पढ़ें:-
- Bihar Krishi Yantrikaran Yojana 2025: बिहार कृषि यंत्रीकरण योजना 2025-26 सरकार किसानों को कृषि यंत्रों पर देगी 90% तक सब्सिडी, जाने आवेदन प्रक्रिया और लाभ
- Bihar Pashu Shed Yojana 2025: बिहार पशु शेड योजना गाय, भैंस, बकरी और मुर्गी पालन के लिए मिलेगा ₹1.60 लाख तक सब्सिडी, जाने क्या है आवेदन प्रक्रिया
- Bihar Farmer ID Registration Online 2025: बिहार फार्मर आईडी के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू, यहाँ जाने क्या है फार्मर आईडी, रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया और लाभ
- Chhat Par Bagwani Yojana 2025: छत पर बागवानी के लिए सरकार दे रही है ₹7,500/- रुपये तक अनुदान, जाने आवेदन प्रक्रिया और अन्य जानकारी
- Ayushman Card Online Apply 2025: How to Apply, Eligibility, Documents & Benefits
- Mahila Rojgar Yojana Ka Paisa Kab Aayega – महिला रोजगार योजना का ₹10000 खाते में नहीं आया और कब आएगा ? – New Date जारी
Bihar Kisan Rahat Yojana Date
Events | Dates |
योजना की शुरुआत | 02 अक्टूबर 2025 |
ब्याज माफी की अंतिम तिथि | 31 मार्च 2026 |
Bihar Kisan Rahat Yojana 2025 के लिए पात्रता मानदंड
यह योजना बिहार के सभी किसानों के लिए है, लेकिन कुछ शर्तें निम्नलिखित है. –
- आवेदक बिहार राज्य का निवासी होना चाहिए और सहकारी भूमि विकास बैंक से जुड़ा किसान.
- सहकारी भूमि विकास बैंक समिति से पहले से कृषि ऋण ले चुके किसान, जिन पर बकाया राशि है.
- बिहार राज्य के किसान, जो कृषि, ग्रामीण विकास या संबंधित क्षेत्रों में सक्रिय हैं.
- KCC लोन धारक जो ब्याज माफी का लाभ लेना चाहते हैं।
- अन्य ऋण योजनाओं के लिए: महिलाएं, सरकारी कर्मचारी, ग्रामीण उद्योगी और पशुपालक पात्र हैं.
- विशेष प्रावधान: महिला सरकारी कर्मचारियों को ऋण पर 1% अतिरिक्त छूट.
Benefits of Bihar Kisan Rahat Yojana 2025
बिहार किसान राहत योजना 2025 के अंतर्गत किसानों को कई लाभ मिलेंगे, जो निम्न प्रकार से है. –
- 100% ब्याज माफी: यदि आपका मूल ऋण 1 लाख रुपये था और ब्याज सहित कुल 1.50 लाख हो गया है, तो आपको केवल 1 लाख रुपये जमा करने होंगे. शेष 50 हजार रुपये माफ किये जायेंगे.
- हर खेत को पानी: लघु सिंचाई, बागवानी (केला, मिर्च), पशुपालन (बकरी, मुर्गी, मत्स्य पालन) के लिए कम ब्याज पर ऋण उपलब्ध कराया जायेगा.
- प्रसंस्करण इकाइयां: राइस मिल, दाल मिल, फल-सब्जी प्रसंस्करण के लिए ऋण दिया जायेगा.
- सरकारी कर्मचारियों के लिए: वाहन खरीद पर विशेष ऋण दिया जायेगा.
Bihar Kisan Rahat Yojana 2025 Official Notice
Bihar Kisan Rahat Yojana में आवेदन हेतु आवश्यक दस्ताबेज
बिहार किसान राहत योजना 2025-26 में आवेदन करने के समय कुछ आवश्यक दस्ताबेज अपने साथ रखना होगा. –
- आधार कार्ड या अन्य पहचान पत्र
- भूमि स्वामित्व प्रमाण पत्र
- KCC लोन स्टेटमेंट
- बैंक पासबुक.
- आय प्रमाण पत्र (यदि लागू).
- महिला आवेदकों के लिए: सरकारी आईडी
- पासपोर्ट साइज फोटो
- यदि लागू हो, तो आय प्रमाण पत्र.
How to Apply in Bihar Kisan Rahat Yojana 2025?
बिहार किसान राहत योजना आवेदन प्रक्रिया सरल है, आप निम्नलिखित स्टेप्स को फॉलो कर सकते हैं. –
- बैंक शाखा का चयन: अपने शहर के नजदीकी सहकारी भूमि विकास बैंक शाखा पर जाना है, और बिहार किसान रहत योजना के बारे में पूछना है.
- आवेदन फॉर्म: फिर बैंक से, योजना संबंधित आवेदन फॉर्म प्राप्त करके सफलतापूर्वक भरना है.
- दस्तावेज जमा करें: आवेदन फॉर्म में पहचान पत्र, भूमि दस्तावेज, KCC लोन विवरण आदि डॉक्यूमेंट प्रस्तुत करें.
- एकमुश्त भुगतान: ब्याज माफी के लिए मूल राशि का भुगतान करें.
- सत्यापन: बैंक द्वारा दस्तावेजों का सत्यापन होगा, उसके बाद लाभ स्वीकृत होगी.
Important Links
Official Notification | Download |
Official Website | Visit Now |
For More Updates | Click Here |
निष्कर्ष
बिहार किसान राहत योजना 2025 किसानों के लिए एक वरदान सिद्ध होने वाली है. यह न केवल ब्याज के बोझ से मुक्ति देगी, बल्कि कृषि और ग्रामीण विकास को नई ऊंचाइयों पर ले जाएगी. सरकार का यह प्रयास किसानों को सशक्त बनाने की दिशा में सराहनीय है. यदि आप बिहार के किसान हैं, तो देर न करें तुरंत बैंक से संपर्क करें और इस योजना का लाभ उठाएं. Bihar Kisan Rahat Yojana 2025 से जुड़ी कुछ महत्वपूर्ण जानकारी इस लेख में विस्तार से साझा किया गया है, ताकि राज्य के किसान आसानी पूर्वक इस योजना का लाभ उठा सकें.
Bihar Kisan Rahat Yojana 2025 Important Points
बिहार राज्य के सभी किसान भाईयों के लिए बैंक के द्वारा कार्य योजना तैयार कर कार्य प्रारंभ किया गया है, जो निम्न प्रकार है. –
1. किसान राहत योजना / स्वर्णिम छूट योजना दिनांक 31.03.2026 तक लागू किया गया है. (बैंक से संबंधित ऋणी सदस्यों को अपना ऋण एक मुश्त समझौता के तहत जमा कर सकते हैं जिसमें अतिरिक्त सूद पर 100% की छूट योजना निर्धारित प्रावधान के तहत दिनांक 31.03.2026 तक लागू किया गया है).
2. कृषि यांत्रिकरण योजना के तहत बिहार राज्य के किसानों को दीर्घकालीन ऋण की सुविधा चयनित शाखा के माध्यम से संचालित किया जाता है.
3. हर खेत और हर हाथ को कृषि का काम के तहत लघु सिंचाई योजना, केला बागवानी, मिर्च बागवानी, गव्य विकास, बकरी पालन, मुर्गी पालन एवं मत्स्य पालन खाद्य बीज कीटनाशक व्यापार एवं अन्य के लिए ऋण की सुविधा उपलब्ध है.
4. बिहार की महिलाओं की आर्थिक सुदृढ़ीकरण के लिए ग्रामीण उद्योग, पापड़ उद्योग, बेकरी उद्योग, पतल उद्योग, सिलाई-कढ़ाई-बुनाई आदि के लिए कम ब्याज पर कार्यशील पूँजी हेतु ऋण की सुविधा उपलब्ध कराया गया है.
5. राइस (चावल) मिल, मक्का प्रसंस्करण, फ्लावर मिल, ऑयल मिल, दाल मिल, फल एवं सब्जी प्रसंस्करण पशुचारा के लिए कार्यशील पूँजी हेतु ऋण उपलब्ध कराया जायेगा.
6. कृषि उत्पादन एवं ग्रामीण उद्योग से उत्पादन को बाजार उपलब्ध कराने हेतु सड़क लघु परिवहन योजना, (वाहन खरीद हेतु ऋण की सुविधा उपलब्ध) लागु किया गया है.
7. और इस योजना के अंतर्गत सरकारी कर्मचारी/पदाधिकारियों को दोपहिया एवं चार पहिया वाहन खरीदने हेतु लाभार्थियों को ऋण सुविधा उपलब्ध कराया जायेगा.
- भूमि विकास बैंक द्वारा कम वार्षिक सूद पर दीर्घकालीन ऋण प्रदत किया जायेगा.
- महिला सरकारी कर्मचारियों/पदाधिकारियों को ऋण की सुविधा में 1% का विशेष छूट देय होगा.
FAQ’s Bihar Kisan Rahat Yojana 2025
Q. बिहार किसान राहत योजना 2025 क्या है?
उत्तर:- यह योजना सहकारी भूमि विकास बैंक द्वारा शुरू की गई है, जिसमें KCC लोन और अन्य कृषि ऋणों पर 100% अतिरिक्त ब्याज माफ किया जाता है,किसान मूल राशि का एकमुश्त भुगतान करके मुक्त हो सकते हैं,
Q. बिहार किसान राहत योजना का मुख्य उद्देश्य क्या है?
उत्तर:- राज्य के किसानों को अतिरिक्त ब्याज के बोझ से राहत देकर आर्थिक स्थिरता प्रदान करना और कृषि विकास को बढ़ावा देना.
Q. बिहार किसान राहत योजना के लिए पात्र कौन हैं?
उत्तर:- बिहार के वे किसान जो सहकारी भूमि विकास बैंक से ऋण ले चुके हैं और बकाया ब्याज का बोझ उठा रहे हैं, जिसमें महिलाएं और सरकारी कर्मचारी शामिल हैं.
Q. बिहार किसान राहत योजना कब शुरू हुई और कब तक चलेगी?
उत्तर:- 02 अक्टूबर 2025 से शुरू, 31 मार्च 2026 तक लागू है.
Q. ब्याज माफी कैसे प्राप्त करें?
उत्तर:- बैंक में जाकर मूल ऋण राशि का एकमुश्त भुगतान करें, फिर 100% अतिरिक्त ब्याज माफ हो जाएगा.
Q. बिहार किसान राहत योजना में आवेदन कहां करना होगा?
उत्तर:- निकटतम सहकारी भूमि विकास बैंक शाखा में जाकर आवेदन कर सकते हैं.