Bihar Jeevika Member List Kaise Dekhe 2025: बिहार जीविका मेम्बर लिस्ट लिस्ट हुआ जारी, यहाँ से डाउनलोड करें ऑनलाइन – Direct Link

Bihar Jeevika Member List Kaise Dekhe 2025:- जैसा की हम सभी जानते हैं बिहार जीविका राज्य सरकार की एक महत्वपूर्ण पहल है जो ग्रामीण क्षेत्रों में महिलाओं के सामाजिक और आर्थिक सशक्तिकरण को बढ़ावा देती है. यह योजना राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन (NRLM) के तहत संचालित होती है. बिहार जीविका योजना Bihar Jeevika Member List Kaise Dekhe 2025 के तहत महिलाओं को विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं का लाभ प्रदान किया जाता है, जिसमें ₹10,000/- की वित्तीय सहायता, स्वास्थ्य बीमा, शिक्षा सहायता, और अन्य सामाजिक सुरक्षा योजनाएं शामिल हैं.

यदि आप बिहार जीविका मेंबर लिस्ट 2025 में अपना नाम चेक करना चाहते हैं या इसे डाउनलोड करना चाहते हैं, तो इस लेख में हम आपको बिहार जीविका मेंबर लिस्ट को चेक करने और डाउनलोड करने की पूरी प्रक्रिया, आवश्यक दस्तावेज, और अन्य महत्वपूर्ण जानकारी प्रदान करेंगे. जिससे की आप इस लिस्ट को आसानी से चेक व डाउनलोड कर सकते हैं…

Bihar Jeevika Member List 2025 – Overviews

Name of the ArticleBihar Jeevika Member List Kaise Dekhe 2025
Schemeबिहार जीविका योजना
Bihar Jeevika Member List 2025Released Now
Mode of DownloadOnline
CategoryLatest Updates
List StatusAvailable
Official Websitenrlm.gov.in

बिहार जीविका का मेम्बर लिस्ट 2025 हुआ जारी, यहाँ से कर सकेंगे डाउनलोड

राज्य के कोई भी नागरिक किसी भी जिले की बिहार जीविका मेम्बर लिस्ट 2025 में अपना चेक व लिस्ट को डाउनलोड करना चाहते हैं, तो अब अपने घर बैठे ऑनलाइन के माध्यम से इस लिस्ट को चेक एवं डाउनलोड कर सकते हैं. यदि आप भी उनमे से एक हैं तो इस आर्टिकल को अंत तक जरुर पढ़ें, क्यूंकि इस लेख में Bihar Jeevika Member List Kaise Dekhe 2025 बिहार जीविका मेम्बर लिस्ट को चेक और डाउनलोड करने की पूरी प्रक्रिया आसान भाषा में समझाया गया है.

बिहार सरकार और जीविका मिशन द्वारा Bihar Jeevika Member List को आधिकारिक पोर्टल पर अपलोड कर दिया गया है. राज्य के हर नागरिक अपने जिले, प्रखंड और पंचायत के हिसाब से बिहार जीविका मेम्बर लिस्ट की जाँच कर सकते हैं.

Read Also…

बिहार जीविका क्या है?

बिहार जीविका योजना जिसकी शुरुआत वर्ष 2006 में बिहार ग्रामीण आजीविका संवर्धन सोसाइटी (BRLPS) द्वारा की गई थी. यह एक ऐसी परियोजना है जो ग्रामीण गरीब परिवारों, विशेष रूप से महिलाओं, को आत्मनिर्भर बनाने के लिए शुरू की गई है. और इसका मुख्य उद्देश्य ग्रामीण स्वयं सहायता समूहों (SHGs) के माध्यम से समुदायों को संगठित करना, उन्हें वित्तीय और तकनीकी सहायता प्रदान करना, और उनकी आजीविका को सशक्त करना है.

बिहार जीविका योजना के तहत, ग्रामीण महिलाओं को (Self Help Groups) में शामिल किया जाता है, जहां वे बचत, ऋण, और छोटे व्यवसायों के माध्यम से आर्थिक रूप से स्वतंत्र बनती हैं. इसके साथ हीं, जीविका समूहों को विभिन्न सरकारी योजनाओं जैसे आयुष्मान भारत, शिक्षा सहायता, और मातृत्व लाभ से जोड़ा जाता है.

How to Check & Download Bihar Jeevika Member List 2025?

यदि आप स्वयं ऑनलाइन Bihar Jeevika Member List 2025 को चेक एवं डाउनलोड करना चाहते हैं तो निचे बताए गए स्टेप्स को फॉलो करे, जो इस प्रकार से है. –

  • बिहार जीविका मेम्बर लिस्ट डाउनलोड करने के लिए सर्वप्रथम राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन (NRLM) के आधिकारिक वेबसाइट पर जाना है.
  • होम पेज कुछ इस प्रकार से खुल जायेगा, आपके डिजिटल स्क्रीन पर. – 

Bihar Jeevika Member List Kaise Dekhe 2025

  • वेबसाइट के होम पेज पर जाने के बाद Reports बाले टैब से Analytical Reports के ऑप्शन पर क्लिक करना है.
  • जैसे हीं आप क्लिक करेंगे तो एक न्यू पेज खुल कर आ जायेगा, इस तरह से. – 

Bihar Jeevika Member List Kaise Dekhe

  • अब आपको Self Help Group (SHGs) के ऑप्शन पर क्लिक करना है.
  • इस पर क्लिक करने पर ड्रॉपडाउन में आपको G1: SHGs in NRLM Database का विकल्प मिलेगा, जिस पर क्लिक कर देना है.
  • अब आपके स्क्रीन पर एक नया पेज खुल जायेगा, इस प्रकार से. –

Bihar Jeevika Member List Check

  • अब आपको आपको अपने राज्य का चयन करना है.
  • राज्य को चयन करने के बाद एक पेज ओपन होगा, जहाँ आपको अपने जिले को चयन करना है.
  • जिले को चयन करने के बाद अगले पेज पर अपने Block का चयन करना है, और अपने ग्राम पंचायत एवं गाँव का चयन करना है.
  • अब जीविका मेम्बर की पूरी लिस्ट आपके स्क्रीन पर खुलकर आ जाएगी.

How to Check Bihar Jeevika Member List Online 2025?

यदि आप डायरेक्ट Bihar Jeevika Member List Online चेक करना चाहते हैं, तो यहाँ पर बताए गेट निम्नलिखित स्टेप्स को फॉलो करें. – 

  • Bihar Jeevika Member List Online Check करने के लिए सर्वप्रथम निचे Important Links सेक्शन में जाएँ.
  • यहाँ आपको Check Jeevika Memeber List Online का लिंक मिलेगा, जिस पर क्लिक करना है.
  • जैसे हीं आप क्लिक करेंगे तो इस तरह का न्यू पेज आपके स्क्रीन पर खुल जायेगा. – 

Bihar Jeevika Member List Online Check

  • इस पेज पर आपको Report Filter का सेक्शन मिलेगा, इसमें आना है.
  • अब आपको सबसे पहले SHG Search Report का चयन करना है.
  • इसके बाद आपको अपने जिला, ब्लॉक और गाँव का नाम चयन करे निचे Search SHG Report के ऑप्शन पर क्लिक कर देना है.
  • क्लिक करने पर DISTRICT WISE SHG LIST इस तरह से आपके स्क्रीन पर आ जायेगा. – 

Bihar Jeevika Member List Check Online

  • यहाँ से आपको SHG ID के निचे दिए गए नंबर पर क्लिक करना है.
  • इसके बाद पूरी लिस्ट आपके सामने दिखाई देगा, जहाँ से आप अपना नाम आसानी से स्क्रॉल करके देख सकते हैं.

Important Links

Bihar Jeevika Member List Check & Download Click Here
Check Jeevika Memeber List OnlineClick Here
Official WebsiteVisit Now
Our Home PageGo

निष्कर्ष

बिहार जीविका मेंबर लिस्ट 2025 चेक करना और डाउनलोड करना एक आसान प्रक्रिया है, जिसे आप घर बैठे ऑनलाइन पूरा कर सकते हैं. इस लिस्ट में आपको यह सुनिश्चित करने में मदद करती है कि आप या आपके परिवार का कोई सदस्य जीविका समूह का हिस्सा है और विभिन्न सरकारी योजनाओं का लाभ लेने के लिए पात्र है. इस लेख में हमने आपको Bihar Jeevika Member List Kaise Dekhe 2025 बिहार जीविका मेंबर लिस्ट को चेक करने और डाउनलोड करने की पूरी प्रक्रिया विस्तार से बताई है.

FAQ’s Bihar Jeevika Member List 2025
Q. क्या बिहार जीविका मेम्बर लिस्ट 2025 जारी कर दिया गया है?

उत्तर:- हाँ, बिहार जीविका मेम्बर लिस्ट को ऑफिसियल वेबसाइट पर जारी कर दिया गया है, आप nrlm.gov.in पर जाकर इस लिस्ट को चेक कर सकते हैं.

Q. क्या हम बिहार जीविका मेम्बर लिस्ट को ऑफलाइन भी देख सकते हैं?

उत्तर:- यदि आप इस योजना में शामिल है और लिस्ट में अपना चेक करना चाहते हैं तो तो अपने नजदीकी जीविका कार्यालय या BRLPS ऑफिस के कर्मचारयों से संपर्क कर सकते हैं.

Q. बिहार जीविका के लाभ क्या हैं?

उत्तर:- बिहार जीविका योजना के तहत शामिल महिलाओं को कई लाभ प्रदान किए जाते हैं, जो निम्नलिखित है. –

  • वित्तीय सहायता: सरकार समय-समय पर जीविका समूह की महिलाओं को ₹10,000 तक की वित्तीय सहायता प्रदान करती है.
  • स्वास्थ्य बीमा: आयुष्मान भारत योजना के तहत मुफ्त चिकित्सा सुविधाएं दी जाती है.
  • विवाह सहायता: बेटी की शादी के लिए आर्थिक मदद दी जाती है.
  • शिक्षा सहायता: बच्चों के लिए छात्रवृत्ति और शैक्षिक लाभ दिया जाता है.
  • मातृत्व लाभ: गर्भवती महिलाओं के लिए वित्तीय सहायता मिलती है.
  • घर निर्माण: घर बनाने के लिए वित्तीय सहयोग भी किया जाता है.
  • पेंशन: 60 वर्ष की आयु के बाद मासिक पेंशन दिया जाता है.
vikash

Leave a Comment