Bihar Jeevika Answer Key 2025:- बिहार ग्रामीण आजीविका संवर्धन सोसाइटी (BRLPS) द्वारा आयोजित बिहार जीविका भर्ती परीक्षा 2025 के लिए उत्तर कुंजी की प्रतीक्षा कर रहे उम्मीदवारों के लिए अच्छी खबर है. Bihar Jeevika Answer Key 2025 आधिकारिक वेबसाइट पर जारी कर दिया गया है. आधिकारिक तौर पर 18 दिसंबर 2025 को जारी यह उत्तर कुंजी उम्मीदवारों को उनके द्वारा दिए गए उत्तरों की जांच करने और अपेक्षित अंकों की गणना करने में मदद करेगी. यदि आप Bihar JEEVIKA Bharti Answer Key 2025 जारी होने का इन्तेजार कर रहे थे, तो अब डाउनलोड कर सकते हैं और आधिकारिक उत्तर कुंजी डाउनलोड करके चेक कर सकते हैं.
BRLPS ने विभिन्न पदों जैसे अकाउंटेंट, ब्लॉक आईटी एक्जीक्यूटिव, लाइवलीहुड स्पेशलिस्ट, ऑफिस असिस्टेंट, ब्लॉक प्रोजेक्ट मैनेजर, एरिया कोऑर्डिनेटर और कम्युनिटी कोऑर्डिनेटर के लिए परीक्षा आयोजित की है. परीक्षा राज्य भर के विभिन्न केंद्रों पर आयोजित की गई थी, और अब सभी उम्मीदवार Bihar Jeevika Answer Key 2025 ऑफिसियल वेबसाइट से आवश्यक क्रेडेंशियल के जरिये लॉगिन करके ऑनलाइन उत्तर कुंजी को डाउनलोड कर पाएंगे.
New Update:- BRLPS JEEVIKA Area Coordinator & Community Coordinator Answer Key 2025 भी जारी कर दिया गया है. आप सभी उम्मीदवार इस लेख में निचे उपलब्ध सीधे लिंक पर क्लिक करके ऑनलाइन आंसर कुंजी डाउनलोड कर सकते हैं.
इस आर्टिकल के अंतिम चरण में क्विक लिंक्स प्रदान कराया गया है, जिसके माध्यम से आप सभी उम्मीदवार डायरेक्टली लॉगिन करके Bihar Jeevika Answer Key 2025 download कर सकते हैं आसानी से….
Bihar Jeevika Answer Key 2025 – Overviews
| Article Name | Bihar Jeevika Answer Key 2025 |
| Name of the Society | Bihar Rural Livelihoods Promotion Society (BRLPS) |
| Post Name | Various Post |
| Total Vacancies | 2,747 Vacancies |
| Bihar JEEVIKA Answer Key Release Date | 18th December 2025 |
| Bihar JEEVIKA Exam Date 2025 | 19th November 2025 to 15th December 2025 |
| Download Answer Key | Online |
| Category | Admit Card |
| JEEVIKA Answer Key Download Link | Given Below |
| Helpline Number | 022 61087524 |
| Answer Key Status | Released Now |
| Official Website | brlps.in |
BRLPS JEEVIKA Various Post Answer Key 2025
बिहार ग्रामीण आजीविका संवर्धन सोसाइटी (BRLPS) ने अपने आधिकारिक पोर्टल पर 18 दिसंबर 2025 को 19 नवंबर से लेकर 15 दिसंबर 2025 तक राज्य भर में आयोजित बिभिन्न पदों पर भर्ती परीक्षा का उत्तर कुंजी जारी कर दिया है. परीक्षा के बाद, उम्मीदवारों की सुविधा के लिए BRLPS ने 18 दिसंबर 2025 को बिहार जीवनिका उत्तर कुंजी 2025 जारी की है. यह उत्तर कुंजी आधिकारिक वेबसाइट www.brlps.in पर Bihar Jeevika Answer Key 2025 उपलब्ध है, जहां उम्मीदवार अपने आवेदन संख्या और पासवर्ड का उपयोग करके रिस्पॉन्स शीट डाउनलोड कर सकते हैं. उत्तर कुंजी जारी होने से उम्मीदवारों को अपने प्रदर्शन का अनुमान लगाने और मेरिट लिस्ट में अपनी स्थिति का आकलन करने में मदद मिलती है.
यदि आप भी BRLPS द्वारा आयोजित ब्लॉक प्रोजेक्ट मैनेजर, लाइवलीहुड स्पेशलिस्ट, एरिया कोऑर्डिनेटर, कम्युनिटी कोऑर्डिनेटर, अकाउंटेंट, ऑफिस असिस्टेंट और ब्लॉक आईटी एक्जीक्यूटिव को मिलाकर 2,747 के लिए आयोजित कंप्यूटर आधारित परीक्षा (CBT) में शामिल हुए हैं, तो आप Bihar Jeevika Provisional Answer Key 2025 डाउनलोड कर सकते हैं.
Bihar Jeevika Answer Key 2025 Important Date
| Events | Date |
| Online Application Start Date | 30th July 2025 |
| Last Date to Apply Online | 22nd August 2025 |
| Bihar JEEVIKA Admit Card Date | 13th November 2025 |
| Date of Exam | 19th November 2025 to 15th December 2025 |
| Bihar Jeevika Asnwer Key Date | 18th December 2025 |
| BRLPS JEEVIKA Area Coordinator & Community Coordinator Answer Key Date | 28th December 2025 |
| Area Coordinator and Community Coordinator Objection Last Date | 04th January 2026 |
| Answer Key Raise Objection Dates | 18th to 26th December 2025 (07 PM) |
Bihar Jeevika Answer Key 2025 Raise Objection
BRLPS जीविका आंसर की 2025 जारी होने के साथ हीं, BRLPS ने आंसर की में किसी भी गड़बड़ी की स्थिति में उम्मीदवारों से आपति उठाने हेतु ऑफिसियल नोटिफिकेशन जारी किया है. उम्मीदवार 18 से 25 दिसंबर 2025 (शाम 7 बजे) तक ऑफिशियल वेबसाइट www.brlps.in के ज़रिए ऑनलाइन अपनी आपत्तियां (Objections) सबमिट कर सकते हैं, यदि आधिकारिक तौर पर जारी आंसर की में कोई त्रुटी हो तो. आपत्तियां सबमिट करने के साथ-साथ, उम्मीदवारों को अपने जवाबों को सही साबित करने के लिए ज़रूरी सपोर्टिंग डॉक्यूमेंट्स भी अपलोड करने होंगे.
ब्लॉक प्रोजेक्ट मैनेजर, लाइवलीहुड स्पेशलिस्ट, अकाउंटेंट (BPIU/DPCU Level) , ऑफिस असिस्टेंट (BPIU/DPCU Level) और ब्लॉक IT एग्जीक्यूटिव की CBT परीक्षा में पूछे गए एक खास सवाल के जवाब पर, एरिया कोऑर्डिनेटर और कम्युनिटी कोऑर्डिनेटर की पोस्ट को छोड़कर, ऊपर बताई गई परीक्षाओं में हिस्सा लेने वालों से ऑब्जेक्शन मांगे गए हैं.
| Name | Objection Fees |
| Bihar Jeevika Answer Key 2025 Raise Objection | Rs. 50/- (Per Questions) |
| Area Coordinator and Community Coordinator Objection Date | 04th January 2026 |
Bihar Jeevika Answer Key 2025 Download Link
बिहार जीविका CBT परीक्षा के लिए आंसर की डाउनलोड लिंक बिहार रूरल लाइवलीहुड्स प्रमोशन सोसाइटी (BRLPS) की ऑफिशियल वेबसाइट पर 18 दिसंबर 2025 को एक्टिवेट कर दिया गया है. उम्मीदवार इस पेज पर दिए गए डायरेक्ट लिंक से Bihar Jeevika Answer Key 2025 डाउनलोड कर सकते हैं और अपने मार्क किए गए जवाबों को क्रॉस-चेक कर सकते हैं, अपने संभावित मार्क्स कैलकुलेट कर सकते हैं, और टाइपिंग टेस्ट और डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन (DV) के लिए अपने परफॉर्मेंस का आकलन कर सकते हैं.
आप सभी उम्मीदवार Bihar JEEVIKA Answer Key 2025 इस लेख में निचे उपलब्ध सीधे लिंक पर क्लिक करके ऑनलाइन उत्तर कुंजी डाउनलोड कर सकते हैं.
Bihar Jeevika Selection Process
बिहार जीविका भर्ती परीक्षा, 2025 मे बैठने वाले उम्मीदवारो का चयन प्रक्रिया कुछ इस प्रकार है. –
- Computer-Based Test (CBT)
- Typing Test
- Document Verification (DV).
How to Download Bihar Jeevika Answer Key 2025?
यदि आप Bihar JEEVIKA Answer Key 2025 डाउनलोड करना चाहते हैं, तो यहाँ पर बताए गए निम्नलिखित स्टेप्स को फॉलो करके ऑनलाइन उत्तर कुंजी डाउनलोड कर सकते हैं. –
- Bihar JEEVIKA Answer Key 2025 Download करने के लिए सर्वप्रथम आपको इस लेख के Important Links सेक्शन में जाना है.
- यहाँ पर आपको Bihar JEEVIKA Answer Key 2025 के सामने डाउनलोड लिंक पर क्लिक करना है.
- क्लिक करते हीं इस तरह से लॉगिन पेज खुल जायेगा. –

- अब आपको अपना Application No./Login ID & Password डालकर पोर्टल में लॉगिन कर लेना है.
- लॉगिन करने के बाद डैशबोर्ड खुल जायेगा.
- यहाँ से आपको Answer Key सेक्शन में जाना है, और उत्तर कुंजी डाउनलोड करना है.
- और उत्तर कुंजी डाउनलोड करके आप Objection Form भी भर सकते हैं, यदि आधिकारिक तौर पर जारी ऑफिसियल उत्तर कुंजी में किसी प्रकार की कोई त्रुटी है तो.
How to Raise Objection on Bihar Jeevika Answer Key 2025?
यदि आपने Bihar Jeevika Answer Key 2025 डाउनलोड कर लिया है, और BRLPS द्वारा जारी अधिकारिक उत्तर कुंजी में किसी प्रकार की कोई त्रुटी है, तो आप यहाँ पर बताए गए निम्नलिखित स्टेप्स को फॉलो करके ऑब्जेक्शन सबमिट कर सकते हैं. –
- Bihar Jeevika Answer Key 2025 Raise Objection के लिए इसके ऑफिसियल वेबसाइट पर सबसे पहले विजिट करना होगा.

- होम पेज से आपको Go to Career ऑप्शन पर क्लिक करना है.
- नेक्स्ट विंडो ओपन हो जायेगा, इस तरह से. –

- आको “Objection Window for Questions and their Answers except for the position of Area Coordinator and Community Coordinator (Closing Date 2025-12-26)” लिंक पर क्लिक करना है.
- इसके बाद Candidates will raise objection through their personal login using the link given below: के निचे दिए गए लिंक पर क्लिक करना है.
- क्लिक करते हीं लॉगिन पेज ओपन हो जायेगा, इस प्रकार से. –

- अब आपको अपना Application No./Login ID & Password दर्ज करके पोर्टल में लॉगिन कर लेना है.
- लॉगिन के बाद डैशबोर्ड खुल जायेगा, जहाँ से आपको अपने पोस्ट का चयन करना है.
- इसके बाद OBJECTION FORM का चयन करना है, जैसा आपक निचे देख सकते हैं.

- आपको Click here to Raise Objection ऑप्शन पर क्लिक करना है.
- इसके बाद Question ID के जरिये अपना ऑब्जेक्शन ऑनलाइन दर्ज कर सकते हैं.
- और हाँ, पर क्वेश्चन के लिए आपको Rs. 50/- शुल्क के तौर पर भुगतान करना होगा.
Important Links
| Direct Links to Download Bihar Jeevika Answer Key 2025 | Download Now (Answer Key is now available for Area Coordinator & Community Coordinator) |
| Direct Links to Submit Bihar Jeevika Answer Key 2025 Raise Objection | Objection Login |
| Official Notification | Click Here |
| Official Website | Visit Now |
| For More Updates | Click Here |
Bihar Jeevika Answer Key 2025 Raise Objection Important Instructions
अपनी आपत्तियां उठाने से पहले कृपया निर्देशों को ध्यान से पढ़ें. –
- आपसे कहा गया है कि अगर कोई ऑब्जेक्शन हो, तो सिर्फ़ टेस्ट के मल्टिपल चॉइस सवालों पर ही बताएं.
- कैंडिडेट के उठाए गए किसी भी ऑब्जेक्शन पर हर सवाल के लिए Rs 50 चार्ज लगेगा और ज़्यादा से ज़्यादा Rs 250 तक ऑब्जेक्शन फीस लगेगी. सभी ऑब्जेक्शन के साथ ऑथेंटिक सोर्स होना चाहिए.
- कैंडिडेट को एक बार में एक ही ऑब्जेक्शन सबमिट करना होगा. अगर एक से ज़्यादा ऑब्जेक्शन हैं, तो कैंडिडेट को अपने यूज़र ID और पासवर्ड से लॉग इन करके दोबारा सबमिट करना होगा.
- ऑब्जेक्शन्स मस्ट बे एंटर्ड ओनली इन इंग्लिश. एमबीगयूस ऑब्जेक्शन मई नॉट बे कंसीडर्ड फॉर इवैल्यूएशन./ आपत्ति केवल अंग्रेज़ी भाषा में ही दर्ज की जानी चाहिये. अस्पष्ट आपत्ति का मूल्यांकन नहीं किया जायेगा.
- ऑब्जेक्शन्स कैन बे रायस्ड ओनली अगेंस्ट क्वेश्चंस एंड देर रिस्पेक्टिव अल्टरनेटिव्स./ केवल प्रश्नों और उनसे संबंधित विकल्पों के लिए ही आपत्तियों को प्रस्तुत किया जा सकता है.
- बिफोर सबमिशन ऑफ़ ऑब्जेक्शन इट इस मैंडेटरी फॉर कैंडिडेट तो अपलोड सपोर्टिंग डॉक्यूमेंट/आपत्ति सबमिट करने से पहले उम्मीदवार को समर्थन दस्तावेज अपलोड करना आवश्यक है.
Conclusion
दो दोस्तों, आधिकारिक तौर पर Bihar Jeevika Answer Key 2025 जारी कर दिया गया है. आप सभी उम्मीदवार जिन्होंने BRLPS द्वारा बिभिन्न पदों के लिए आयोजित CBT परीक्षा में सम्मलित हुए थे, वह आधिकारिक पोर्टल पर जाकर ऑनलाइन उत्तर कुंजी डाउनलोड कर सकते हैं. आप इस पेज पर उपलब्ध सीधे लिंक पर क्लिक करके ऑनलाइन बिहार जीविका भर्ती परीक्षा उत्तर कुंजी 2025 को डाउनलोड कर सकते हैं.
FAQ’s – Bihar Jeevika Answer Key 2025
बिहार जीविका उत्तर कुंजी 2025 कब जारी की गई है?
बिहार जीविका उत्तर कुंजी 2025 को 18 दिसंबर 2025 को जारी किया गया है.
बिहार जीविका भर्ती 2025 में कुल कितनी वैकेंसी हैं?
कुल 2747 वैकेंसी हैं विभिन्न पदों के लिए.
बिहार जीविका परीक्षा 2025 कब आयोजित की गई थी?
परीक्षा 19 नवंबर से 15 दिसंबर 2025 तक कंप्यूटर आधारित टेस्ट (CBT) के रूप में आयोजित की गई थी.
बिहार जीविका भर्ती 2025 में कौन-कौन से पद शामिल हैं?
पदों में ब्लॉक प्रोजेक्ट मैनेजर, लाइवलीहुड स्पेशलिस्ट, एरिया कोऑर्डिनेटर, कम्युनिटी कोऑर्डिनेटर, अकाउंटेंट, ऑफिस असिस्टेंट और ब्लॉक आईटी एक्जीक्यूटिव शामिल हैं.
बिहार जीविका उत्तर कुंजी 2025 पर आपत्ति दर्ज करने की अंतिम तिथि क्या है?
आपत्ति दर्ज करने की अंतिम तिथि 25 दिसंबर 2025 शाम 7 बजे तक है.
बिहार जीविका परीक्षा में नेगेटिव मार्किंग है या नहीं?
नहीं, गलत उत्तर पर कोई नेगेटिव मार्किंग नहीं है, लेकिन गलत उत्तर पर 1 अंक दिया जाता है (मार्किंग स्कीम के अनुसार).
बिहार जीविका उत्तर कुंजी 2025 डाउनलोड करने के लिए क्या-क्या डिटेल्स चाहिए?
एप्लीकेशन नंबर/लॉगिन आईडी और पासवर्ड की आवश्यकता होती है.
Bihar Jeevika Answer Key 2025 डाउनलोड कैसे करें?
आप सभी अभ्यर्थी जो भर्ती परीक्षा में सम्मलित हुए हैं, वह इसके ऑफिसियल वेबसाइट https://brlps.in/Career या इस पेज पर उपलब्ध सीधे लिंक पर क्लिक करके Jeevika Answer Key 2025 डाउनलोड कर सकते हैं ऑनलाइन.
