Bihar Jamin Ka Parimarjan Online Kaise Kare 2025: पुराने से पुराने जमीन को नेट पर चढ़ाना सीखें

Bihar Jamin Ka Parimarjan Online Kaise Kare: बिहार सरकार ने जमीन से जुड़ी सारी सेवाएँ अब ऑनलाइन कर दी हैं। पहले जमीन में कोई गलती (जैसे नाम, खाता संख्या, खेसरा संख्या या रकबा आदि) को सुधारने के लिए लोगों को बार-बार सरकारी दफ्तर जाना पड़ता था। अब आप ये काम घर बैठे ही कर सकते हैं। इसे ही जमीन का परिमार्जन कहते हैं।

बिहारवासी अब अपना परिमार्जन  घर बैठे आसानी से कर सकते है, अब किसी भी जमींन से जुड़े कामो के लिए आपको दफ्तर या ब्लोक का चक्कर लगाने की जरूरत नहीं है, अब आप घर बैठे ऑनलाइन अपने जमीन का परिमार्जन कर सकते है इसके लिए आपको कुछ आसान स्टेप्स को फॉलो करना पड़ेगा जो हम निचे के पोस्ट में बताएँगे।

Bihar Jamin Ka Parimarjan – Highlights

विवरणजानकारी
लेख का नामजमीन का परिमार्जन कैसे कैसे करें
श्रेणीजमीन और भू-संपत्ति से संबंधित
आवेदन शुल्क बिलकुल फ्री
प्राप्ति का तरीकाऑफलाइन – अंचल कार्यालय (CO Office)
ऑनलाइन सुविधाहाँ, सरकारी पोर्टल से घर बैठे कर सकते है
सरकारी वेबसाइटbiharbhumi.bihar.gov.in

परिमार्जन क्या है?

बिहार सरकार ने अब जमीन से जुडी सभी को डिजिटल कर दी है पहले के कागजो में कोई भी गलती हो जाती थी ( जैसे मालिक का नाम, खाता सख्या, खेसर नंबर, रकबा आदि) तो हमे उसे ठीक कराने के लिए अंचल कार्यालय (CO Office) या ब्लॉक कई चक्कर लगाने पड़ते थे लेकिन अब भूमि सुधार से जुड़ी कार्य ऑनलाइन ही कर सकते है वो भी अपने घर बैठे बिना किसी ऑफिस के चक्कर लगाये इसी प्रक्रिया को परिमार्जन कहा जाता है

परिमार्जन करने के लिए जरुरी दस्तावेज़

परिमार्जन ऑनलाइन करने के लिए आपके पास कुछ जरुरी दस्तावेज़ होना जरुरी है। उसके बाद ही आप ऑनलाइन आवेदन दे पाएंगे जो जरुरी दस्तावेज़ क्या है आइये देखते है।

  • आधार कार्ड
  • दाखिल ख़ारिज पर्ची
  • मोबाइल नंबर (OTP के लिए)
  • इन्टरनेट वाला मोबाइल या कंप्यूटर
  • जमीन का रसीद (Rent Receipt)
  •  

Bihar Jamin Ka Parimarjan Online Kaise Kare (Simple Steps)

बिहार सरकार ने भूमि सुधार पर एक नया कदम उठाया है। अब जमींन समन्धित सेवाए डिजिटल बना दिया है। आप अब अपने घर बैठे अपने भूमि का परिमार्जन कर सकते है। परिमार्जन को नेट पर चढाने के लिए आपको इसके ऑफिसियल पोर्टल पर विजित करना होगा उसके बाद आप कुछ स्टेप्स को फॉलो करके आसानी से परिमार्जन कर पाएंगे।

Steps-1. सबसे पहले आपको इसके आधारित वेबसाइट https://biharbhumi.bihar.gov.in/ पर जाना होगा। 

Bihar Jamin Ka Parimarjan Online Kaise Kare 2025

Steps-2. वहां आपको परिमार्जन प्लस का ऑप्शन दिखाई देगा उस पर क्लिक करें।

Bihar Jamin Ka Parimarjan Online Kaise Kare 2025

Steps-3. अगर आप इस वेबसाइट पर पहली बार आये है तो, पहले इस पर Registration करके एक नया अकाउंट बना ले।

Steps-4. उसके बाद यूजर आईडी और पासवर्ड डालकर लॉग इन कर लें। 

Steps-5. अब आपको परिमार्जन हेतु आवेदन के विकल्प पर क्लिक करना होगा। 

Steps-6. इसके बाद Digitization of Jamabandi not available online के विकल्प पर क्लिक कर देना है।

Steps-7. यहाँ आपसे बहुत सारे जानकारी मांगी जाएगी जैसे की, मौजा, खाता संख्या, खेसरा, रकबा आदि, सभी जानकारी को अच्छी तरह से देना है। 

Bihar Jamin Ka Parimarjan Online Kaise Kare 2025

Steps-8. फॉर्म को भरने के बाद आपको शपथ पत्र सहमती देकर Finalize के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा उसके बाद आवेदन को सबमिट कर देना है।

बस आपका काम खत्म अब आवेदन को विभाग के अधिकारी द्वारा जाँच किया जाएगा, सभी जानकारी सटीक होने के बाद आपके जमींन को आधरित वेबसाइट पर अपडेट कर दिया जायेगा।

परिमार्जन का स्टेटस चेक कैसे करें?

  • पहले आपको इसके ऑफिसियल वेबसाइट पर आना है परिमार्जन प्लस पोर्टल पर क्लिक करना है।
  • इसके बाद ऊपर में दिया गया Track Application वाले ऑप्शन पर क्लिक करें।
  • यहाँ अपना जिला, अंचल, आवेदन संख्या और सुरक्षा कोड डालकर Search के बटन पर क्लिक कर देना है।
Bihar Jamin Ka Parimarjan Online Kaise Kare 2025
  • इसके बाद आप अपना आवेदन का स्थिति पता कर सकते है।

परिमार्जन करने के लाभ 

  • अब आपको बार बार सरकारी कार्यालयों के चक्कर नहीं लगाने पड़ेंगे
  • समय और पैसे दोनों की बचत होगी 
  • आप अब अपने मोबाइल फ़ोन या लेपटॉप के जरिये आवेदन दे पाएंगे 

Bihar Jamin Ka Parimarjan Online Kaise Kare 2025 – Important Links

Official WebsiteVisit Here
Join Our Official Telegram ChannelJoin Here
More Sarkari YojanaView More

Bihar Jamin Ka Parimarjan Online Kaise Kare (FAQ)

Q1. परिमार्जन क्या है?

Ans: हमारे जमींन के दस्तावेजो में कोई गलती हो जाती है, जैसे- नाम, खाता नंबर, खेसरा नंबर आदि अगर गलत दर्ज हो गया है तो उसे सही करने की प्रक्रिया को ही परिमार्जन कहते है

Q2. बिहार में परिमार्जन कैसे करें?

Ans: बिहार में परिमार्जन करने के लिए बिहार सरकार द्वारा जारी की गई ऑफिसियल वेबसाइट है https://biharbhumi.bihar.gov.in/ पर जाकर कर सकते है

Q3. क्या परिमार्जन करने के लिए शुल्क लिया जाता है

Ans: कुछ मामलो में मामूली शुल्क लग सकता है, जिसमे ऑनलाइन पेमेंट कर सकते है

Q4. बिहार भूमि खाता केसरा चेक कैसे करें?

Ans: इसके लये भी आपको ऑफिसियल वेबसाइट https://biharbhumi.bihar.gov.in/  पर जाकर चेक कर सकते है

निष्कर्ष

बिहार सरकार ने जमीन से जुड़े काम को अब डिजिटल बना दिया है। अगर आपके जमीन के कागजों में कोई गलती है तो आप घर बैठे ही बिहार भूमि पोर्टल पर जाकर ऑनलाइन परिमार्जन कर सकते हैं। इससे न सिर्फ आपका समय बचेगा बल्कि अनावश्यक दफ्तरों के चक्कर से भी छुटकारा मिलेगा।

Nishant Singh

Leave a Comment