Bihar Integrated BEd Syllabus 2025: Exam Pattern, Subject-wise Topics and PDF Download

Bihar Integrated BEd Syllabus 2025: बाबासाहेब भीमराव अंबेडकर बिहार विश्वविद्यालय (BRABU), मुजफ्फरपुर के द्वारा B.A+B.Ed एवं B.Sc+B.Ed कोर्स हेतु Bihar Integrated B.Ed. Combined Entrance Test 2025 का आयोजन किया जाएगा। इस प्रवेश परीक्षा में शामिल होने वाले सभी अभ्यर्थियों को इस प्रवेश परीक्षा के पैटर्न और सिलेबस से परिचित होना बेहद ही आवश्यक है। सभी अभयार्थियों को अपनी इस परीक्षा की तैयारी इसके आधिकारिक सिलेबस के अनुसार करनी होगी।

आज के इस आर्टिकल में हम आपको Bihar Integrated B.Ed Syllabus 2025 के बारे में पूरी जानकारी विस्तार से बताने वाले हैं। यदि आप भी 4 वर्षीय इंटीग्रेटेड बी.एड करना चाहते हैं, तो यह लेख आपके लिए बेहद महत्वपूर्ण है। इसलिए इसे अंत तक ध्यानपूर्वक पढ़ें।

Bihar Integrated BEd Syllabus 2025: Overview

Nodal UniversityBabasaheb Bhimrao Ambedkar University (BRABU), Muzaffarpur
Exam NameBihar Integrated B.Ed. Combined Entrance Test 2025
Course Offered4-Year Integrated B.A+B.Ed & B.Sc+B.Ed
Level of ExaminationState Level
Exam ModeOffline (OMR Based)
Total Questions120 (MCQ)
Total Marks120 Marks
Exam Duration2 Hours
Official Websitebiharcetintbed-lnmu.in

Bihar 4 Year Integrated B.Ed Exam Pattern and Syllabus 2025

आज के इस आर्टिकल में हम उन सभी अभ्यर्थियों का स्वागत करते हैं जो बिहार इंटीग्रेटेड बी.एड प्रवेश परीक्षा 2025 की तैयारी कर रहे हैं। इस लेख के माध्यम से हम आपको बाबासाहेब भीमराव अंबेडकर बिहार विश्वविद्यालय (BRABU) द्वारा आयोजित होने वाले Bihar 4 Year Integrated B.Ed Exam Pattern and Syllabus 2025 के बारे में विस्तृत जानकारी देंगे।

Read Also

यदि आप भी Bihar Integrated B.Ed Admission 2025 लेना चाहते हैं, तो इस लेख को अंत तक ध्यानपूर्वक पढ़ें, क्योंकि इसमें आपको प्रवेश परीक्षा से संबंधित Exam Pattern और Syllabus की पूरी जानकारी मिलेगी। इसलिए आप इसे पूरे ध्यान से पढ़ें।

Important Dates – Bihar 4 Year Integrated B.Ed 2025

EventDate
Online Application Start09 September 2025
Last Date to Apply26 September 2025
Application with Late Fine/Editing27 – 30 September 2025
Admit Card Download07 October 2025
Entrance Exam (Proposed)12 October 2025
Result Declaration17 October 2025

Bihar Integrated BEd Exam Pattern 2025

Bihar Integrated B.Ed Combined Entrance Test 2025 कुल 2 घंटे की अवधि का होगा। इस परीक्षा में 120 बहुविकल्पीय प्रश्न (MCQs) होंगे, जिनमें से प्रत्येक प्रश्न 1 अंक का होगा। हर प्रश्न के 4 विकल्प दिए जाएंगे, जिनमें से सही उत्तर चुनकर OMR शीट पर नीले या काले बॉल पेन से अंकित करना अनिवार्य होगा।

  • परीक्षा अवधि: 2 घंटे
  • प्रश्नों की संख्या: 120
  • प्रत्येक प्रश्न: 1 अंक
  • अधिकतम अंक: 120
  • उत्तर देने का माध्यम: OMR शीट
  • पेन का प्रयोग: केवल नीला/काला बॉल पेन
SubjectNo. of QuestionsMarks
General English Comprehension1515
General Hindi1515
Logical & Analytical Reasoning2525
General Awareness4040
Teaching-Learning Environment in Schools2525
Total120120

Bihar Integrated BEd Syllabus 2025

जो 4 वर्षीय बी.एड पाठ्यक्रम में दाखिला लेना चाहते हैं, उन सभी अभ्यर्थियों के लिए Bihar Integrated B.Ed Syllabus 2025 बेहद महत्वपूर्ण है। इस प्रवेश परीक्षा में शामिल होने वाले उम्मीदवारों को अपने अध्ययन की बेहतर तैयारी करने के लिए परीक्षा पैटर्न और सिलेबस की पूरी जानकारी होना आवश्यक है। इस सिलेबस के आधार पर ही प्रश्न पूछे जाएंगे, इसलिए उम्मीदवारों को प्रत्येक विषय को ध्यानपूर्वक पढ़ना चाहिए।

इस परीक्षा के पूरा विस्तृत सिलेबस को नीचे में बताए गये है। आप सभी नीचे में के टेबल में इस प्रवेश परीक्षा के पूरा सिलबस देख सकते है:

SectionSyllabus
General English Comprehension
  • Antonyms / Synonyms
  • Idioms & Phrases
  • Spelling Error
  • Fill in the Blanks
  • One-word Substitution
General Hindi
  • General Hindi
  • व्याकरण
  • संधि/समास
  • मुहावरे और लोकोक्तियाँ
  • गद्यांश
  • उपसर्ग और प्रत्यय
  • रिक्त स्थान की पूर्ति
  • रस/छन्द/अलंकार
  • पर्यायवाची / विपरीतार्थक शब्द
  • अनेक शब्दों के लिए एक शब्द
Logical & Analytical Reasoning
  • Statement and Arguments
  • Cause and Effect
  • Analytical Reasoning
  • Statement and Courses of Action
  • Situation Reaction Tests
  • Punch lines
  • Syllogism
  • Statement and Conclusions
  • Statement and Assumptions
  • Assertion and Reason
  • Deriving Conclusion
  • Questions related to Social Issues
General Awareness
  • History
  • Polity
  • Geography
  • Five-Year Plan
  • Current Affairs
  • General Science
  • Miscellaneous Questions
Teaching-Learning Environment in Schools
  • Management of Physical Resources in School – Need & Effect
  • Teaching and Learning Process: Ideal Teacher, Effective Teaching, Classroom Communication
  • Physical Environment: Elements of Positive Learning Environment
  • Curricular and Extra-Curricular Activities
  • Students Related Issues: Teacher-Student Relationship, Motivation, Discipline, Leadership
  • Management of Human Resources in School – Principal, Teachers & Non-Teaching Staff

How To Download Bihar Integrated BEd Syllabus 2025?

यदि आप Bihar Integrated B.Ed Syllabus 2025 PDF डाउनलोड करना चाहते हैं तो इसके लिए आपको कुछ आसान स्टेप्स को फॉलो करना होगा। नीचे बताए गए चरणों का पालन करके आप आसानी से सिलेबस डाउनलोड कर सकते हैं और अपनी तैयारी शुरू कर सकते हैं।

  • Bihar Integrated BEd Common Entrance Test Syllabus Download करने के लिए सबसे पहले आपको इसकी ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा।
How To Download Bihar Integrated BEd Syllabus 2025?

 

  • ऑफिसियल वेबसाईट पर जाने के बाद आप Important Notices के सेक्शन में आएंगे।
  • उसके बाद Bihar Integrated B.Ed Combined Entrance Test (CET-Int.B.Ed) 2025 Prospectus मिलेगा, उस पर क्लिक करें।
  • क्लिक करने के बाद आपके सामने पूरा इस प्रवेश परीक्षा के सभी जानकारी आ जाएगा।
  • अब आप इसमें स्क्रॉल करके नीचे आएंगे तो आपके स्क्रीन पर सिलेबस मिल जाएगा।
Bihar Integrated BEd Common Entrance Test Syllabus Download

 

  • अब आप Download बटन पर क्लिक करके इसे डाउनलोड कर सकते हैं।
  • डाउनलोड करने के बाद इसका प्रिंट आउट निकाल लें और उसी के अनुसार अपनी परीक्षा की तैयारी करें।

Conclusion

आज के इस आर्टिकल में हमने आपको Bihar Integrated B.Ed Syllabus 2025 के बारे में पूरी और सही जानकारी विस्तार से साझा की है। सभी उम्मीदवार इसे प्रवेश परीक्षा की ऑफिशियल नोटिफिकेशन के साथ जारी गये सिलेबस के अनुसार इस परीक्षा के तैयारी अच्छे ढंग से कर सकते है। आप सभी अभ्यर्थी हमारे द्वारा ऊपर बताए गए आसान स्टेप्स को फॉलो करके सिलेबस आसानी से डाउनलोड कर सकते हैं।

अगर आपको हमारा यह लेख उपयोगी लगा हो तो इसे अपने दोस्तों के साथ ज़रूर शेयर करें, ताकि वे भी इस Exam Pattern और Syllabus को समझकर बीएड प्रवेश परीक्षा की सही ढंग से तैयारी कर सकें। इस लेख से संबंधित कोई भी सवाल हो तो आप नीचे कमेंट सेक्शन में पूछ सकते हैं।

Important Links

Download Official SyllabusWebsite
Exam (E-Book PDF) NotesDownload
Official WebsiteWebsite
Official Prospectus LinkWebsite
HomepageWebsite
Telegram  ChannelWebsite

FAQs – Bihar Integrated 4 Year B.Ed 2025

Bihar Integrated BEd Syllabus 2025 किसके द्वारा जारी किया गया है?

Bihar Integrated BEd Syllabus 2025 बाबासाहेब भीमराव अंबेडकर बिहार विश्वविद्यालय (BRABU), मुजफ्फरपुर के द्वारा जारी किया गया है, जो इस परीक्षा का नोडल विश्वविद्यालय है।

बिहार इंटीग्रेटेड बीएड प्रवेश परीक्षा 2025 का आयोजन कब होगा?

बिहार इंटीग्रेटेड बीएड प्रवेश परीक्षा 2025 का आयोजन 12 अक्टूबर 2025 को प्रस्तावित तिथि पर ऑफलाइन मोड (OMR आधारित) में किया जाएगा।

Bihar Integrated BEd Entrance Exam 2025 की अवधि कितनी होगी?

Bihar Integrated BEd Entrance Exam 2025 की कुल अवधि 2 घंटे की होगी, जिसमें उम्मीदवारों को सभी प्रश्न हल करने होंगे।

Bihar Integrated BEd Entrance Exam 2025 में कुल कितने प्रश्न होंगे?

इस परीक्षा में कुल 120 बहुविकल्पीय प्रश्न (MCQs) पूछे जाएंगे, जिनमें प्रत्येक प्रश्न 1 अंक का होगा।

Bihar Integrated BEd Exam 2025 का कुल अंक कितना होगा?

परीक्षा में कुल 120 अंक निर्धारित किए गए हैं, जिसमें हर सही उत्तर के लिए 1 अंक मिलेगा और कोई निगेटिव मार्किंग नहीं है।

Bihar Integrated BEd Exam 2025 में किन विषयों से प्रश्न पूछे जाएंगे?

इस परीक्षा में सामान्य अंग्रेजी, सामान्य हिंदी, लॉजिकल एवं एनालिटिकल रीजनिंग, सामान्य जागरूकता और स्कूलों में शिक्षण-अधिगम वातावरण से प्रश्न पूछे जाएंगे।

General English Comprehension सेक्शन में क्या पढ़ना होगा?

इस सेक्शन में Antonyms, Synonyms, Idioms and Phrases, Spelling Error, Fill in the Blanks और One Word Substitution से प्रश्न पूछे जाएंगे।

General Hindi सेक्शन का सिलेबस क्या है?

General Hindi में व्याकरण, संधि-समास, मुहावरे और लोकोक्तियाँ, गद्यांश, उपसर्ग-प्रत्यय, रिक्त स्थान की पूर्ति, रस, छन्द, अलंकार और पर्यायवाची-विलोम शब्द शामिल हैं।

Logical and Analytical Reasoning में क्या-क्या शामिल है?

इसमें Statement and Arguments, Cause and Effect, Syllogism, Analytical Reasoning, Assertion and Reason, Statement and Conclusion, Social Issues से जुड़े प्रश्न पूछे जाएंगे।

General Awareness सेक्शन में किन टॉपिक्स से प्रश्न आते हैं?

General Awareness में History, Polity, Geography, Five-Year Plans, Current Affairs, General Science और Miscellaneous Questions पूछे जाते हैं।

Teaching-Learning Environment सेक्शन का क्या महत्व है?

इस सेक्शन में स्कूल में शिक्षण प्रक्रिया, आदर्श शिक्षक, अनुशासन, छात्र-शिक्षक संबंध, सह-शैक्षणिक गतिविधियाँ, संसाधन प्रबंधन और नेतृत्व से जुड़े प्रश्न पूछे जाते हैं।

Bihar Integrated BEd Entrance Exam 2025 का आवेदन कब से शुरू हुआ था?

बिहार इंटीग्रेटेड बीएड प्रवेश परीक्षा 2025 का आवेदन 09 सितंबर 2025 से शुरू हुआ था।

इस परीक्षा के लिए आवेदन की अंतिम तिथि क्या थी?

Bihar Integrated BEd Entrance Exam 2025 के लिए आवेदन की अंतिम तिथि 26 सितंबर 2025 निर्धारित की गई थी।

Bihar Integrated BEd Entrance Exam 2025 का एडमिट कार्ड कब जारी होगा?

इस प्रवेश परीक्षा का एडमिट कार्ड 07 अक्टूबर 2025 से डाउनलोड किया जा सकेगा।

Bihar Integrated BEd Entrance Exam 2025 का परिणाम कब आएगा?

इस परीक्षा का परिणाम 17 अक्टूबर 2025 को जारी किया जाएगा।

Bihar Integrated BEd Entrance Exam 2025 का मोड क्या होगा?

यह परीक्षा ऑफलाइन मोड यानी OMR आधारित पेन और पेपर मोड में आयोजित की जाएगी।

Bihar Integrated BEd Exam 2025 में किस प्रकार का पेन उपयोग करना होगा?

उम्मीदवारों को OMR शीट भरने के लिए केवल नीला या काला बॉल पेन का ही उपयोग करना होगा।

Bihar Integrated BEd Syllabus 2025 PDF कैसे डाउनलोड करें?

Bihar Integrated BEd Syllabus 2025 PDF को उम्मीदवार इसकी आधिकारिक वेबसाइट biharcetintbed-lnmu.in पर जाकर Important Notices सेक्शन से Prospectus डाउनलोड करके प्राप्त कर सकते हैं।

Bihar Integrated BEd Entrance Exam 2025 किन पाठ्यक्रमों के लिए है?

यह परीक्षा 4 वर्षीय B.A+B.Ed और B.Sc+B.Ed पाठ्यक्रमों में दाखिला लेने के लिए आयोजित की जाती है।

Bihar Integrated BEd Admission 2025 के लिए कितने प्रश्न विषयवार होंगे?

General English और General Hindi से 15-15 प्रश्न, Logical and Analytical Reasoning से 25 प्रश्न, General Awareness से 40 प्रश्न और Teaching-Learning Environment से 25 प्रश्न होंगे।

Ankit Aman

Ankit Aman is a Professional Blogger who does Web Blogging and shares his thoughts, information, and experiences on the Website. He Blogs his writings on various topics to educate and entertain the masses. @iankitaman

Leave a Comment