Bihar Integrated BEd Entrance Exam 2025: Online Form, Eligibility, Exam Date, Syllabus, Application Fee & Admission Process

Bihar Integrated BEd Entrance Exam 2025: Babasaheb Bhimrao Ambedkar Bihar University (BRABU), Muzaffarpur ने 4 Year Integrated B.A+B.Ed and B.Sc+B.Ed Courses में एडमिशन के लिए Bihar Integrated B.Ed Common Entrance Test (CET-Int-B.Ed) 2025 की आधिकारिक अधिसूचना जारी कर दी है। यह परीक्षा राज्य स्तरीय संयुक्त प्रवेश परीक्षा है, जिसके माध्यम से बिहार के सभी विश्वविद्यालयों में संचालित 4 वर्षीय इंटीग्रेटेड बी.एड कोर्स (B.A+B.Ed और B.Sc+B.Ed) में नामांकन होगा।

यदि आप भी इस परीक्षा देकर बीए और बीएड दोनों कोर्स एक साथ करना चाहते है, तो आप 09 सितंबर से 26 सितंबर 2025 तक ऑफिसियल वेबसाईट पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते है।

आज के इस आर्टिकल में हम आप सभी को Bihar Integrated B.Ed Admission 2025 के बारे में बताने वाले है। यदि आप भी इंटीग्रेटेड बी.एड कोर्स करना चाहते है, और इस प्रवेश परीक्षा में शामिल होना चाहते है, तो आपके लिए आज के यह लेख बहुत ही महत्वपूर्ण है। इसलिए आप इसे पूरे अंत तक पढ़ें।

Bihar Integrated BEd Entrance Exam 2025: Overview

Exam NameBihar Integrated B.Ed Entrance Exam (CET-Int-B.Ed) 2025
Conducting BodyBabasaheb Bhimrao Ambedkar Bihar University (BRABU), Muzaffarpur
Course Offered4-Year Integrated B.A.-B.Ed & B.Sc.-B.Ed
Session2025–2029
Application Start Date09 September 2025
Last Date to Apply26 September 2025
Application FeeGeneral: ₹1000, BC/EBC/EWS/Women/PH: ₹750, SC/ST: ₹500
EligibilityMinimum 50% marks in +2 (45% for reserved categories)
Exam ModeOffline (OMR Based)
Exam Duration2 Hours
Total Questions120 (MCQs)
Maximum Marks120
Official Websitebiharcetintbed-brabu.in

Bihar Integrated B.Ed Admission 2025

सभी आवेदकों और विद्यार्थियों का स्वागत है जो बिहार इंटीग्रेटेड बी.एड 2025 में दाखिले के लिए प्रवेश परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं। आपको सूचित करना चाहेंगे कि शिक्षा विभाग द्वारा आधिकारिक अधिसूचना (Official Notification) जारी कर दिए गये है। जारी किए गये ऑफिसियल अधिसूचना के अनुसार हम आपको इसकी पूरी जानकारी इस लेख में उपलब्ध कराएंगे।

इस आर्टिकल में हम आपको विस्तार से 4-Year Integrated B.Ed Course in Bihar 2025 के बारे में जानकारी देंगे। इसलिए आपसे अनुरोध है कि इस लेख को ध्यानपूर्वक पढ़ें ताकि आपको संपूर्ण जानकारी प्राप्त हो सके।

Read AlsoBihar STET 2025: Online Application Form, Eligibility, Age Limit, Exam Pattern, Admit Card and Result Date

अगर आप Bihar B.A.-B.Ed Integrated या Bihar B.Sc.-B.Ed Integrated करना चाहते हैं तो बता दें कि इसके लिए Bihar Integrated B.Ed Combined Entrance Test का आयोजन किया जाएगा। प्रवेश के लिए उम्मीदवारों को ऑनलाइन प्रक्रिया के माध्यम से अपना पंजीकरण करना होगा।

आपको किसी प्रकार की कठिनाई न हो, इसके लिए हम इस लेख में पूरी पंजीकरण प्रक्रिया के बारे में विस्तार से बताएंगे, जिससे आप आसानी से बिहार बी.एड एंट्रैन्स एग्जाम 2025 के लिए अपना आवेदन कर सकें।

Important Dates of Bihar 4 Year Intergrated B.Ed 2025

EventDate
Online Apply Start Date09 September 2025
Online Apply Last Date26 September 2025
Application with Late Fine & Editing27 – 30 September 2025
Download of Admit Card07 October 2025
Date of Examination (Proposed)12 October 2025
Publication of Result17 October 2025

Bihar Integrated B.Ed 2025 Application Fee

CategoryApplication Fee
General (Unreserved)₹1000/-
BC / EBC / EWS / Women / PH₹750/-
SC / ST₹500/-
Payment ModeDebit Card / Credit Card / Net Banking

Bihar Integrated B.Ed 2025 Eligibility Criteria

बिहार इंटीग्रेटेड बी.एड 2025 में दाखिला लेने के लिए शिक्षा विभाग द्वारा कुछ पात्रता मानदंड तय किए गए हैं। जिन अभ्यर्थियों का सपना शिक्षक बनने का है, वे इस प्रवेश परीक्षा के माध्यम से बी.एड कोर्स में दाखिला ले सकते हैं। नीचे दिए गए अंकों के अनुसार ही अभ्यर्थी आवेदन करने के योग्य होंगे।

  • अभ्यर्थी के पास वरिष्ठ माध्यमिक/+2 या समकक्ष परीक्षा में न्यूनतम 50% अंक होने चाहिए।
  • आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थियों (SC / ST / BC / EBC / EWS / महिला / PH) के लिए न्यूनतम अंक में छूट दी गई है, इनके लिए केवल 45% अंक आवश्यक हैं।

इस प्रकार जो उम्मीदवार उपरोक्त शैक्षणिक अंकों की शर्त पूरी करते हैं, वही Bihar Integrated B.Ed Entrance Exam 2025 में आवेदन कर सकते हैं।

Bihar Integrated BEd Exam Pattern 2025

Bihar Integrated B.Ed 2025 की प्रवेश परीक्षा ऑफलाइन (OMR आधारित) होगी। परीक्षा की अवधि 2 घंटे निर्धारित है। इस परीक्षा में कुल 120 बहुविकल्पीय प्रश्न (MCQs) पूछे जाएंगे और प्रत्येक प्रश्न का सही उत्तर देने पर 1 अंक मिलेगा। गलत उत्तर पर कोई नकारात्मक अंकन नहीं है।

  • परीक्षा की अवधि 2 घंटे (120 मिनट) होगी।
  • प्रश्नों की कुल संख्या 120 होगी।
  • प्रत्येक प्रश्न 1 अंक का होगा (कुल 120 अंक)।
  • प्रश्न MCQ फॉर्मेट में होंगे, जिनमें चार विकल्प दिए जाएंगे।
  • उत्तर केवल OMR शीट पर नीली/काली बॉल पेन से ही भरना होगा।
  • अभ्यर्थी को प्रत्येक प्रश्न का सबसे उपयुक्त उत्तर चुनना होगा।
SubjectNo. of QuestionsMarks
General Hindi1515
General English Comprehension1515
Logical & Analytical Reasoning2525
Teaching-Learning Environment in Schools2525
General Awareness4040
Total120120

Bihar Integrated B.Ed Admission Process 2025

Bihar Integrated BEd 2025 में प्रवेश के लिए उम्मीदवारों को निर्धारित प्रक्रिया का पालन करना होगा। यह पूरी प्रक्रिया ऑनलाइन आवेदन से लेकर प्रवेश तक चरणबद्ध तरीके से संपन्न होगी। आइए इसे विस्तार से समझते हैं –

  • ऑनलाइन आवेदन आधिकारिक वेबसाइट पर (09–26 सितम्बर 2025)
  • एडमिट कार्ड जारी – अक्टूबर 2025 (संभावित)
  • प्रवेश परीक्षा – अक्टूबर 2025 (ऑफलाइन, OMR आधारित)
  • परिणाम घोषित – नवम्बर 2025
  • काउंसलिंग एवं प्रवेश – मेरिट लिस्ट के आधार पर
  • दस्तावेज सत्यापन काउंसलिंग के दौरान अनिवार्य।

Documents Required for Bihar Integrated BEd Application Form 2025

Bihar Integrated B.Ed 2025 के लिए ऑनलाइन आवेदन करते समय अभ्यर्थियों को कुछ आवश्यक दस्तावेज तैयार रखने होंगे। इन दस्तावेजों को स्कैन करके निर्धारित फॉर्मेट में अपलोड करना अनिवार्य है। आवेदन फॉर्म भरने के लिए आवश्यक दस्तावेजों की सूची निम्नलिखित है:

  • हाल ही का पासपोर्ट साइज फोटो
  • अभ्यर्थी का हस्ताक्षर (Signature)
  • 10वीं एवं 12वीं का अंकपत्र और प्रमाण पत्र
  • जाति प्रमाण पत्र (आरक्षित वर्ग के लिए)
  • आय प्रमाण पत्र (यदि लागू हो तो)
  • निवास प्रमाण पत्र
  • आधार कार्ड / पहचान पत्र
  • मोबाईल नंबर और ईमेल आइडी, आदि।

ऊपर दिए गये इन सभी दस्तावेजों को तैयार रखकर आप आसानी से Bihar Integrated B.Ed Application Form 2025 भर सकते हैं।

How to Apply Online for Bihar Integrated BEd Entrance Exam 2025?

यदि आप इस प्रवेश परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन करना चाहते है, तो आप हमारे द्वारा नीचे में बताए गये आसान स्टेप्स को फॉलो करके इस प्रवेश परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते है। आवेदन करना का ऑफिसियल लिंक नीचे के टेबल में उपलब्ध कराएं गये है।

  • Bihar Integrated BEd Admission 2025 Online Apply करने के लिए आपको सबसे पहले इसके आधिकारिक वेबसाईट पर आना है।

How to Apply Online for Bihar Integrated BEd Entrance Exam 2025?

  • ऑफिसियल वेबसाईट के होमपेज पर आने के बाद आप ऊपर के कॉर्नर में दिए गये Apply Online के ऑप्शन पर क्लिक करेंगे।

Bihar Integrated BEd Admission 2025 Online Apply

  • उसके बाद Applicant Login के सेक्शन में New Registration के विकल्प का चयन कर लेंगे।
  • फिर आपके सामने Registration Form आएगा, जिसमें मांगे गये सभी जानकारी को सही-सही दर्ज कर लेंगे।
  • सभी जानकारी दर्ज करने के बाद आप Register के बटन पर क्लिक करके अपना रेजिस्ट्रेशन पूरा कर लेंगे।
  • रेजिस्ट्रेशन करने के बाद आपके दिए गये मोबाईल नंबर और ईमेल आइडी पर लॉगिन आइडी और पासवर्ड प्राप्त होगा, जिसे Save करके रख लेंगे।

Bihar Integrated B.Ed 2025

  • फिर आप Login पेज पर आएंगे, और प्राप्त Registration Number and User Id से लॉगिन कर लेंगे।
  • लॉगिन करने के बाद आपके स्क्रीन पर Application Form प्रदर्शित हो जाएगा। जिसे सही से ध्यान पूर्वक भर लेंगे।
  • सभी जानकारी को भरने के बाद आप मांगे गये सभी आवश्यक दस्तावेजों के स्कैन कॉपी को अपलोड कर लेंगे।
  • फिर अपने श्रेणी अनुसार आवेदन शुल्क का भुगतान ऑनलाइन माध्यम से कर लेंगे।
  • उसे बाद Submit के बटन पर क्लिक करके अपना आवेदन पूरा कर लेंगे।
  • और अंत में प्राप्त आवेदन फॉर्म के पावती के प्रिन्ट आउट लेकर रख लेंगे।

Conclusion

इस आर्टिकल में हमने सभी छात्रों और अभ्यर्थियों को न केवल Bihar Integrated B.Ed Admission 2025 के बारे में विस्तार से जानकारी दी है, बल्कि साथ ही आपको बिहार इंटीग्रेटेड बी.एड प्रवेश परीक्षा 2025 के लिए पंजीकरण की पूरी प्रक्रिया भी समझाई है। ताकि आप बिना किसी कठिनाई के आसानी से आवेदन कर सकें और प्रवेश परीक्षा में सम्मिलित हो सकें। इस कोर्स से जुड़ी अधिक जानकारी के लिए ऑफिसियल नोटिफिकेशन देखें या BRABU के आधिकारिक वेबसाईट विज़िट करें। जिसका लिंक नीचे के टेबल में उपलब्ध है।

अगर आपको आज के यह लेख पसंद आया है, तो आप इसे अपने सभी दोस्तों और उन सभी उम्मीदवारों के साथ में शेयर करें जो 4 वर्षीय B.A+B.Ed और B.Sc+B.Ed कोर्स करना चाहते है। इस लेख से जुड़ी अन्य किसी भी प्रकार के प्रश्न हो तो आप हमसे डायरेक्ट नीचे के कॉमेंट बॉक्स में पूछ सकते है।

Important Links

Apply OnlineClick Here to Apply (Link Active)
Applicant LoginClick Here To Login
Download AdvertisementClick Here For Advertisement
Exam NotesDownload
Download ProspectusDownload Here
Official WebsiteOpen Official Website
Join Telegram ChannelJoin Telegram
HomepageVisit Homepage

FAQs – Bihar Integrated B.Ed 2025

Bihar Integrated BEd Entrance Exam 2025 का आयोजन कौन कर रहा है?

इस परीक्षा का आयोजन बाबासाहेब भीमराव अंबेडकर बिहार विश्वविद्यालय (BRABU), मुजफ्फरपुर द्वारा राज्य स्तरीय परीक्षा के रूप में किया जा रहा है।

Bihar Integrated BEd Entrance Exam 2025 के लिए आवेदन कब से शुरू हुए हैं?

इस परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन 09 सितंबर 2025 से शुरू किए गए हैं।

Bihar Integrated BEd Entrance Exam 2025 का अंतिम आवेदन तिथि क्या है?

इस प्रवेश परीक्षा के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 26 सितंबर 2025 निर्धारित है।

Bihar Integrated BEd Entrance Exam 2025 के लिए लेट फाइन और एडिटिंग की तिथि क्या है?

लेट फाइन के साथ आवेदन और एडिटिंग की सुविधा 27 सितंबर से 30 सितंबर 2025 तक उपलब्ध होगी।

Bihar Integrated BEd Entrance Exam 2025 का एडमिट कार्ड कब जारी होगा?

इस परीक्षा का एडमिट कार्ड 07 अक्टूबर 2025 से डाउनलोड किया जा सकेगा।

Bihar Integrated BEd Entrance Exam 2025 कब आयोजित होगी?

इस परीक्षा का आयोजन 12 अक्टूबर 2025 को प्रस्तावित तिथि पर किया जाएगा।

Bihar Integrated BEd Entrance Exam 2025 का परिणाम कब घोषित होगा?

इस परीक्षा का परिणाम 17 अक्टूबर 2025 को जारी किया जाएगा।

Bihar Integrated BEd Entrance Exam 2025 में कौन-कौन से कोर्स शामिल हैं?

इस परीक्षा के माध्यम से 4 वर्षीय B.A+B.Ed और B.Sc+B.Ed कोर्स में दाखिला मिलेगा।

Bihar Integrated BEd Admission 2025 के लिए न्यूनतम योग्यता क्या है?

उम्मीदवार के पास +2 या समकक्ष परीक्षा में न्यूनतम 50% अंक होने चाहिए। आरक्षित वर्ग को 45% अंकों की छूट दी गई है।

Bihar Integrated BEd Entrance Exam 2025 का आवेदन शुल्क कितना है?

सामान्य वर्ग के लिए ₹1000, BC/EBC/EWS/महिला/PH वर्ग के लिए ₹750 और SC/ST वर्ग के लिए ₹500 आवेदन शुल्क है।

Bihar Integrated BEd Entrance Exam 2025 किस मोड में होगी?

यह परीक्षा ऑफलाइन मोड (OMR आधारित) में आयोजित की जाएगी।

Bihar Integrated BEd Entrance Exam 2025 की अवधि कितनी होगी?

इस परीक्षा की अवधि 2 घंटे यानी 120 मिनट होगी।

Bihar Integrated BEd Entrance Exam 2025 में कुल कितने प्रश्न होंगे?

परीक्षा में कुल 120 बहुविकल्पीय प्रश्न (MCQs) होंगे।

Bihar Integrated BEd Entrance Exam 2025 का अधिकतम अंक कितना होगा?

इस परीक्षा का अधिकतम अंक 120 होगा, क्योंकि प्रत्येक प्रश्न 1 अंक का होगा।

Bihar Integrated BEd Entrance Exam 2025 में निगेटिव मार्किंग है या नहीं?

इस परीक्षा में कोई निगेटिव मार्किंग नहीं होगी।

Bihar Integrated BEd Entrance Exam 2025 के प्रश्न किन विषयों से पूछे जाएंगे?

इस परीक्षा में General Hindi, General English Comprehension, Logical and Analytical Reasoning, Teaching-Learning Environment in Schools और General Awareness से प्रश्न पूछे जाएंगे।

Bihar Integrated BEd Entrance Exam 2025 के लिए विषयवार प्रश्नों का वितरण कैसा होगा?

General Hindi और General English से 15-15 प्रश्न, Logical & Analytical Reasoning से 25 प्रश्न, Teaching-Learning Environment से 25 प्रश्न और General Awareness से 40 प्रश्न होंगे।

Bihar Integrated BEd Admission 2025 के लिए आवश्यक दस्तावेज कौन से हैं?

उम्मीदवारों को पासपोर्ट साइज फोटो, हस्ताक्षर, 10वीं और 12वीं के प्रमाण पत्र, जाति प्रमाण पत्र, आय प्रमाण पत्र, निवास प्रमाण पत्र और पहचान पत्र की आवश्यकता होगी।

Bihar Integrated BEd Entrance Exam 2025 का आवेदन ऑनलाइन कैसे करें?

उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट biharcetintbed-brabu.in पर जाकर New Registration कर सकते हैं, आवेदन फॉर्म भर सकते हैं, दस्तावेज अपलोड कर सकते हैं और ऑनलाइन शुल्क का भुगतान करके आवेदन पूरा कर सकते हैं।

Bihar Integrated BEd Admission 2025 की प्रवेश प्रक्रिया क्या है?

प्रवेश प्रक्रिया में ऑनलाइन आवेदन, एडमिट कार्ड जारी होना, प्रवेश परीक्षा देना, परिणाम जारी होना, काउंसलिंग और दस्तावेज सत्यापन के बाद दाखिला लेना शामिल है।

Ankit Aman

Ankit Aman is a Professional Blogger who does Web Blogging and shares his thoughts, information, and experiences on the Website. He Blogs his writings on various topics to educate and entertain the masses. @iankitaman

Leave a Comment