Bihar Girls Residential School Admission 2026-27: कक्षा 6वीं से 9वीं तक निःशुल्क नामांकन, ऑनलाइन आवेदन 10 जनवरी से शरू – आवेदन कैसे करें? जाने पूरी जानकारी

Bihar Girls Residential School Admission 2026-27:- बिहार सरकार ने राज्य की पिछड़ा वर्ग (BC) और अतिपिछड़ा वर्ग (EBC) वर्ग की मेधावी बालिकाओं को एक बड़ा तोहफा दिया है. राज्य के सभी 38 जिलों में संचालित 39 कन्या आवासीय प्लस-2 उच्च विद्यालयों में शैक्षणिक सत्र 2026-27 के लिए नामांकन की प्रक्रिया आरंभ हो चुकी है. Bihar Girls Residential School Admission 2026-27 के लिए जारी आधिकारिक नोटिफिकेशन के अनुसार पिछड़ा वर्ग एवं अति पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग के तहत संचालित अन्य पिछड़ा वर्ग (BC) और अति पिछड़ा वर्ग (EBC) कन्या आवासीय +2 उच्च विद्यालयों में कक्षा 6 से 9 तक की छात्राओं के लिए प्रवेश प्रक्रिया 10 जनवरी 2026 से शरू हो रहा है, और यह 09 फरवरी 2026 तक चलेगा.

यह योजना विशेष रूप से BC और EBC वर्ग की छात्राओं के लिए है, जहां पढ़ाई के साथ-साथ रहना, खाना और अन्य सभी सुविधाएं पूरी तरह मुफ्त प्रदान की जाती हैं. नोटिफिकेशन के अनुसार Bihar Girls Residential School Admission 2026-27 में नामांकन पूरी तरह वस्तुनिष्ठ प्रवेश परीक्षा के आधार पर होगा. इसके लिए आवेदन ऑनलाइन के माध्यम से स्वीकार किया जायेगा, और परीक्षा पूरी तरह नि:शुल्क है.

Bihar Girls Residential School Admission 2026-27

इस लेख में हम Bihar Girls Residential School Class 6th, 7th, 8th & Class 9th Admission 2026-27 के बारे में विस्तार से चर्चा करेंगे, जिसमें पात्रता मानदंड, आवेदन प्रक्रिया, महत्वपूर्ण तिथियां, प्रवेश परीक्षा पैटर्न, आवश्यक दस्तावेज और अन्य महत्वपूर्ण जानकारियां शामिल हैं.

आर्टिकल के अंतिम चरण में डायरेक्ट लिंक्स भी प्रदान कराया गया है, जिसके माध्यम से Bihar Girls Residential School Admission 2026-27 के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं….

Bihar Girls Residential School Admission 2026-27 – Overviews

Article NameBihar Girls Residential School Admission 2026-27
DepartmentBackward Classes and Most Backward Classes Welfare Department (Government of Bihar)
ClassesClass 6 (वर्ग-VI), Class 7 (वर्ग-VII), Class 8 (वर्ग-VIII), Class 9 (वर्ग-IX)
Total Seats
  • Class 6th: 1,560
  • Class 7th: 336
  • Class 8th: 114
  • Class 9th: 149
Mode of ApplyOnline
Apply Start Date10th January 2026
Last Date to Apply Online09th February 2026
Eligibility CriteriaBC & EBC Girls, Annual Family Income Minimum ₹3 Lakh.
Official NotificationReleased
Application FeesNIL
CategoryAdmission
Apply LinksGiven Below
Official Websitebcebconline.bihar.gov.in

BC EBC Girls Residential School Admission 2026: कक्षा 6वीं से 9वीं तक निःशुल्क नामांकन, ऑनलाइन आवेदन 10 जनवरी से शरू – आवेदन कैसे करें? जाने पूरी जानकारी – Bihar Girls Residential School Admission 2026-27

पिछड़ा वर्ग एवं अति पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग द्वारा राज्य के सभी 38 जिलों में संचालित 39 कन्या आवासीय +2 उच्च विद्यालयों में शैक्षणिक सत्र 2026-27 के लिए नामांकन की प्रक्रिया 10 जनवरी 2026 से शुरू कर दिया गया है. इन आवासीय विद्यालयों की स्थापना का मुख्य उद्देश्य बालिकाओं को एक सुरक्षित, अनुशासित शैक्षणिक वातावरण प्रदान करना है, जहां वे बिना किसी आर्थिक स्थिति के अपनी पढ़ाई पर ध्यान केंद्रित कर सकें. इन स्कूलों में प्लस-2 स्तर तक की शिक्षा दी जाती है, लेकिन वर्तमान में नामांकन कक्षा 6वीं से कक्षा 9वीं तक के लिए उपलब्ध है. राज्य के 39 जिलों में फैले इन स्कूलों में निःशुल्क शिक्षा, आवास, भोजन और अन्य सुविधाएं उपलब्ध हैं.

आकी जानकारी के लिए बता दें ये स्कूल अररिया, पटना, मुजफ्फरपुर, गया, दरभंगा जैसे विभिन्न जिलों में फैला हुआ हैं. Bihar Girls Residential School Admission 2026-27 के माध्यम से शैक्षणिक क्षत्र 2026-27 के लिए सीटों की संख्या कुछ इस प्रकार (Class 6 (वर्ग-VI) – 1,560, Class 7 (वर्ग-VII) – 336, Class 8 (वर्ग-VIII) – 114, Class 9 (वर्ग-IX) – 149 है.

Bihar Girls Residential School Admission 2026-27

पिछड़ा वर्ग (BC) और अतिपिछड़ा वर्ग (EBC) वर्ग से संबंद्ध रखने बाले सभी छात्राएं जो कन्या आवासीय +2 उच्च विद्यालयों में शैक्षणिक सत्र 2026-27 के लिए Class 6 (वर्ग-V), Class 7 (वर्ग-VI), Class 8 (वर्ग-VII), Class 9 (वर्ग-IX) में एडमिशन लेना चाहती हैं, वह 10 जनवरी 2026 से 09 फरवरी 2026 तक bcebconline.bihar.gov.in यांनी बिभाग के ऑफिसियल वेबसाइट पर ऑनलाइन एडमिशन आवेदन फॉर्म भर सकती हैं.

Bihar Girls Residential School Admission 2026-27 Important Date

EventsDates
Publication of official notification08 January 2026
Online application starting date10 January 2026
Last date to apply online09 February 2026
Admit card release date15 February 2026 to 22 February 2026
Exam date01 March 2026
Result date13 March 2026
Admission date16 March 2026 to 23 March 2026
Class started01 April 2026

Bihar BC & EBC +2 Girls Residential School Admission 2026-27 Eligibility Criteria

पिछड़ा वर्ग और अति पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग (बिहार सरकार) द्वारा BC & EBC +2 Girls Residential School Admission 2026-27 के लिए छात्राओं को निम्नलिखित शर्तें पूरी करनी होंगी. –

  • वर्ग: आवेदक पिछड़ा वर्ग (BC) या अति पिछड़ा वर्ग (EBC) की लड़की होनी चाहिए.
  • आय सीमा: परिवार की वार्षिक आय ₹3 लाख से कम होनी चाहिए.
  • शैक्षिक योग्यता: छात्रा को पिछले कक्षा में उत्तीर्ण होना चाहिए.ग्रामीण या शहरी क्षेत्र की कोई भी छात्रा आवेदन कर सकती है, लेकिन स्कूल मुख्य रूप से ग्रामीण क्षेत्रों में स्थित हैं.
  • परीक्षा: और प्रवेश (Admission) के लिए छात्राओं को 100 अंकों की वस्तुनिष्ठ प्रवेश परीक्षा पास करनी होगी. परीक्षा में हिंदी, अंग्रेजी, गणित, विज्ञान और सामाजिक विज्ञान से 20-20 प्रश्न पूछे जाएंगे.
  • आयु सीमा (1 अप्रैल 2026 के अनुसार): – 
Class (कक्षा)Age Limit (आयु सीमा) 
कक्षा 6वीं (VI)10 से 13 वर्ष
कक्षा 7वीं (VII)11 से 14 वर्ष
कक्षा 8वीं (VIII)12 से 15 वर्ष
कक्षा 9वीं (IX)13 से 16 वर्ष

प्रवेश पूरी तरह वस्तुनिष्ठ प्रवेश परीक्षा के आधार पर होगा, और ग्रामीण या शहरी क्षेत्र की कोई विशेष आरक्षण नहीं है, लेकिन योजना मुख्य रूप से BC & EBC वर्गों की लड़कियों के लिए है. छात्रा ने पहले किसी अन्य सरकारी आवासीय स्कूल में लाभ नहीं लिया होना चाहिए.

ये मानदंड सुनिश्चित करते हैं कि योजना का लाभ उन बालिकाओं तक पहुंचे जो वास्तव में इसकी जरूरत रखती हैं. अभिभावकों को सलाह दी जाती है कि वे आवेदन से पहले अपनी बेटी की पात्रता की जांच कर लें.

Bihar Girls Residential School Admission 2026-27 District Wise Seat Details

जिलावार अन्य पिछड़ा वर्ग कन्या आवासीय +2 उच्च विद्यालय में शैक्षीणक वर्ष 2026-27 में नामांकन हेतु कक्षावार रिक्त सीटों की बिवरण निम्न प्रकार है:-

SI. No. जिलासंचालित जिला कक्षा- VIकक्षा- VIIकक्षा- VIIIकक्षा- IX
1.अररियाअररिया40020401
2.अरवलअरवल4028015
3.औरंगाबादऔरंगाबाद40110102
4.भागलपुरभागलपुर400020
5.बक्सर **बक्सर40210104
6.दरभंगादरभंगा40020102
7.गयागया4001020
8.गोपालगंज **गोपालगंज40120505
9.जहानाबादजहानाबाद40080203
10.कैमूरकैमूर40120107
11.खगड़ियाखगड़िया40020102
12.किशनगंजकिशनगंज4000102
13.मधेपुरामधेपुरा4001002
14.मुंगेरमुंगेर400100
15.नालंदानालंदा40040201
16.नवादानवादा40150609
17.पटना (मोकामा)पटना (मोकामा)40030101
18.पूर्णियाँपूर्णियाँ40000
19.रोहतासरोहतास40090205
20.सहरसासहरसा400300
21.समस्तीपुरसमस्तीपुर40010201
22.शेखपुराशेखपुरा4003002
23.सिवानसिवान40141110
24.सुपौलसुपौल40010104
25.भोजपुर *रोहतास में संचालित40240509
26.जमुई **मुंगेर में संचालित4013050
27.कटिहार *पूर्णियाँ में संचालित400002
28.लखीसराय *शेखपुरा में संचालित40160203
29.मधुबनी *दरभंगा में संचालित40110507
30.मुजफ्फरपुर *खगड़िया में संचालित40030403
31.पटना *जहनाबाद में संचालित400800
32.पश्चिमी चम्पारण *प०चम्पारण में संचालित40170502
33.पूर्वी चम्पारण **प०चम्पारण में संचालित40160314
34.छपरा (सारण) *सिवान में संचालित401400
35.शिवहर *मधेपुरा में संचालित40251716
36.सीतामढ़ी *सहरसा में संचालित40090302
37.बाँका **बाँका में संचालित40060404
38.बेगूसराय **समस्तीपुर में संचालित40080702
39.वैशाली *समस्तीपुर में संचालित40130707
Total1,560336114149

Bihar BC EBC Residential School Admission 2026-27 Exam Pattern

Bihar Girls Residential School Admission 2026-27 नामांकन के लिए एक राज्य स्तर की प्रवेश परीक्षा आयोजित की जाएगी, जो 100 अंकों की वस्तुनिष्ठ प्रकार की होगी, परीक्षा का पैटर्न इस प्रकार है. –

  • विषय: हिंदी, अंग्रेजी, गणित, विज्ञान और सामाजिक विज्ञान.
  • प्रश्नों की संख्या: प्रत्येक विषय से 20 प्रश्न, कुल 100 प्रश्न.
  • प्रकार: सभी प्रश्न बहुविकल्पीय (MCQ) होंगे.
  • समय: परीक्षा की अवधि सामान्यतः 2 घंटे की होगी.
  • स्थान: परीक्षा केंद्र राज्य के विभिन्न जिलों में होंगे, जो आवेदन फॉर्म में चुने जा सकते हैं.
Subjects NameTotal QuestionsMarks
Hindi2020
English2020
Mathematics2020
Science2020
Social Science2020
Total100100

Bihar Girls Residential School Admission 2026 Application Fees

योजना के तहत कक्षा 6 से 9 तक की कक्षाओं में प्रवेश दिया जाता है, और पूरी शिक्षा, आवास, भोजन तथा अन्य सुविधाएं पूरी तरह निःशुल्क हैं. इन विद्यालयों में प्रवेश पाने वाली छात्राओं को न केवल उच्च गुणवत्ता वाली शिक्षा प्रदान की जाएगी, बल्कि उनके रहने, भोजन, खेलकूद और अन्य सभी आवश्यक सुविधाएं पूरी तरह से निःशुल्क उपलब्ध कराई जाएंगी

CategoryAdmission Fees
BC/ EBCNIL (कोई शुल्क नहीं)

Bihar Girls Residential School Admission 2026-27 आवेदन हेतु जरुरी डॉक्यूमेंट 

अगर आप Bihar BC EBC Residential School Admission 2026-27 के लिए अप्लाई करना चाहती हैं, तो आवेदन के समय कुछ जरुरी डॉक्यूमेंट अपने साथ रखना होगा जो निम्नलिखित है. –

  • छात्रा का आधार कार्ड
  • जाति प्रमाण पत्र (अंचल अधिकारी द्वारा जारी)
  • आय प्रमाण पत्र (वार्षिक आय ₹3 लाख से कम का प्रमाण, अंचल से)
  • निवास प्रमाण पत्र
  • पासपोर्ट साइज फोटो (स्कैन की गई)
  • हस्ताक्षर की स्कैन कॉपी
  • पिछले कक्षा की मार्कशीट या SLC (जन्म तिथि और योग्यता प्रमाण के लिए)

How to Apply Online for Bihar Girls Residential School Admission 2026-27?

यदि आप योग्य हैं और Bihar Girls Residential School Admission 2026-27 के लिए अप्लाई करना चाहती हैं, तो निम्नलिखित स्टेप्स को फॉलो करके ऑनलाइन आवेदन कर सकती हैं. –

  • Bihar Girls Residential School Admission 2026-27 Online Apply करने के लिए सर्वप्रथम BC & EBC Welfare Department के ऑफिसियल वेबसाइट पर विजिट करना है.
  • वेबसाइट का होम पेज कुछ इस प्रकार से ओपन होगा. –

Bihar Girls Residential School Admission 2026-27

  • यहाँ से आपको Register ऑप्शन पर क्लिक करके अपनी रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया को पूरा करना है.
  • सफलतापूर्वक रजिस्ट्रेशन के बाद Login Details मिल जायेगा, जिसकी सहायता से पोर्टल में लॉगिन करके एडमिशन हेतु आवेदन कर सकते हैं.
  • लॉगिन डिटेल्स की सहायता से पोर्टल में लॉगिन करना है, और अपना Online Admission Application Form को ध्यानपूर्वक भरना है.
  • इसके बाद आवश्यक सभी दस्ताबेजों को स्कैन करके अपलोड कर देना है.
  • लास्ट में फाइनल सबमिट पर क्लिक करके एप्लीकेशन स्लिप का प्रिंटआउट निकाल कर सुरक्षित रख लें.

Important Links

Bihar Girls Residential School Admission 2026-27 Apply Online Apply Now (Link Active on 10 January 2026)
Download Bihar Girls Residential School Admission 2026-27 Official NotificationDownload Pdf
Official WebsiteVisit Now
For More UpdatesClick Here

Conclusion

बिहार गर्ल्स रेजिडेंशियल स्कूल एडमिशन 2026-27 एक सुनहरा अवसर है BC और EBC वर्ग की लड़कियों के लिए, जो उन्हें निःशुल्क आवासीय शिक्षा के माध्यम से आत्मनिर्भर बनने का मौका देता है. यदि आप या आपके परिवार में कोई पात्र लड़की है, तो समय रहते आवेदन करें. विभाग ने सभी मेधावी बेटियों से अपील की है कि इस सुनहरे अवसर का लाभ जरूर उठाएं. और आप सभी से अनुरोध है अगर आपके आसपास कोई योग्य छात्रा है, तो उन्हें इसकी जानकारी दें और आवेदन के लिए प्रोत्साहित करें.

इस आर्टिकल में हमने Bihar Girls Residential School Admission 2026-27 से जुड़ी सभी संपूर्ण जानकारी साझा किया है, ताकि बिहार के अधिक से अधिक संख्या में BC और EBC वर्ग से संबंध रखने बाले छात्रा पिछड़ा वर्ग एवं अति पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग की इस योजना का लाभ उठा सकें.

FAQ’s – Bihar BC EBC Residential +2 School Admission 2026-27

बिहार बालिका आवासीय विद्यालय में प्रवेश किसके लिए है?

यह योजना मुख्य रूप से BC और EBC वर्ग की बिहार की लड़कियों के लिए है, जो कक्षा 6 से 9 तक निःशुल्क आवासीय शिक्षा प्राप्त करना चाहती हैं.

इस योजना में कितनी कक्षाओं में प्रवेश मिलता है?

कक्षा 6वीं से लेकर कक्षा 9वीं तक में प्रवेश मिलता है (कुल 39 कन्या आवासीय विद्यालयों में).

शैक्षणिक क्षत्र 2026-27 के लिए कुल कितनी सीटें उपलब्ध हैं?

लगभग: कक्षा 6 में 1,560, कक्षा 7 में 336, कक्षा 8 में 114 और कक्षा 9 में 149 सीटें (कुल ~2159 रिक्तियां).

Bihar Girls Residential School Admission 2026-27 के लिए आवेदन कब शुरू होगा?

बिभाग द्वारा जारी ऑफिसियल नोटिफिकेशन के अनुसार कक्षा 6वीं से लेकर कक्षा 9वीं तक के एडमिशन के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 10 जनवरी 2026 से शुरू कर दिया जायेगा.

Bihar Girls Residential School Admission 2026-27 Last Date कब है?

योग्य छात्राएं 09 फरवरी 2026 तक बिभाग के ऑफिसियल वेबसाइट https://bcebconline.bihar.gov.in/# पर जाकर ऑनलाइन के माध्यम से रजिस्ट्रेशन/ आवेदन कर सकती हैं.

क्या पहले किसी अन्य आवासीय विद्यालय में पढ़ी हुई लड़की आवेदन कर सकती है?

नहीं, यदि पहले किसी सरकारी आवासीय विद्यालय का लाभ लिया हो तो पात्र नहीं मानी जाएगी.

vikash

Leave a Comment