Bihar Fasal Sahayata Yojana Rabi 2026 (Apply Online शुरू): ₹20,000/- रुपये तक अनुदान पाने के लिए आज हीं आवेदन करें

Bihar Fasal Sahayata Yojana Rabi 2026:- नए साल की शुरुआत के साथ ही बिहार के किसानों के लिए एक सकारात्मक खबर आई है. बिहार सरकार ने रबी मौसम 2025-26 के लिए राज्य फसल सहायता योजना की अधिसूचना जारी कर दी है, साथ हीं ऑनलाइन आवेदन भी शरू कर दिए गए हैं. वर्ष 2025-26 के रबी सीजन के लिए इस योजना के तहत किसानों को प्राकृतिक आपदाओं से होने वाले नुकसान की भरपाई प्रदान की जाती है. यह योजना Bihar Fasal Sahayata Yojana Rabi 2026 राज्य सरकार के सहकारिता विभाग द्वारा संचालित है और राज्य के सभी जिलों में लागू है.

अगर आप बिहार राज्य का एक किसान हैं और Bihar Fasal Sahayata Yojana Rabi 2025-26 के अंतर्गत आवेदन करना चाहते हैं तो इस आर्टिकल को अंत तक जरुर पढ़ें. यहाँ पर Bihar Fasal Sahayata Yojana से जुड़ी सभी संपूर्ण जानकारी साझा किया गया है. साथ हीं आवेदन की पूरी प्रक्रिया स्टेप बाई स्टे एवं बिवरण विस्तार से बताया गया है, ताकि बिहार के किसान बिहार राज्य फसल सहायता योजना हेतु आवेदन (रबी-2025-26) के तहत आवेदन कर सकें और राज्य सरकार की इस योजना का लाभ उठा सकें.

आर्टिकल के अंतिम चरण में डायरेक्ट लिंक्स भी प्रदान कराया गया है, जिसके माध्यम से Bihar Fasal Sahayata Yojana Rabi 2026 में ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं….

Bihar Fasal Sahayata Yojana Rabi 2026 – Overviews

आर्टिकल का नाम Bihar Fasal Sahayata Yojana Rabi 2026
योजना का नाम बिहार राज्य फसल सहायता योजना
बिभाग सहकारिता विभाग, बिहार सरकार 
वर्ष 2025-26
आवेदन प्रक्रिया ऑनलाइन 
आवेदन शुरू होने की तिथि 01 जनवरी 2026 
ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 31 मार्च 2026 
लाभार्थी बिहार राज्य के किसान 
योजना का उद्देश्य इस योजना का प्राथमिक उद्देश्य किसानों को फसल नुकसान से उबरने में मदद करना है. प्राकृतिक आपदाओं के कारण यदि फसल की उपज में कमी आती है, तो सरकार द्वारा निर्धारित दर पर मुआवजा दिया जाता है.
योजना का लाभ यदि वास्तविक उपज दर में 20% तक की कमी पाई जाती है, तो किसानों को ₹7,500/- रुपये प्रति हेक्टेयर की दर से सहायता मिलेगी. वहीं, यदि कमी 20% से अधिक है, तो ₹10,000/- रुपये प्रति हेक्टेयर की दर से मुआवजा प्रदान किया जाएगा.
केटेगरी Sarkari Yojana
ऑफिसियल वेबसाइट esahkari.bihar.gov.in

बिहार फसल सहायता योजना रबी 2026: ₹20,000/- रुपये तक अनुदान पाने के लिए आज हीं आवेदन करें, 31 मार्च 2026 अंतिम तिथि! – Bihar Fasal Sahayata Yojana Rabi 2025-26

बिहार राज्य में कृषि क्षेत्र को मजबूत बनाने और किसानों की आर्थिक सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए सरकार द्वारा कई योजनाएं चलाई जा रही हैं. इनमें से एक प्रमुख योजना है “बिहार राज्य फसल सहायता योजना” (Bihar Fasal Sahayata Yojana), जो विशेष रूप से रबी मौसम की फसलों के लिए डिजाइन की गई है. यह योजना बिहार सरकार के सहकारिता विभाग द्वारा संचालित है और राज्य के सभी जिलों में लागू है. Bihar Fasal Sahayata Yojana Rabi 2026 पूरी तरह से ऑनलाइन है, जिससे किसानों को घर बैठे आवेदन करने की सुविधा मिलती है. योजना की शुरुआत 01 जनवरी 2026 से हो चुकी है, और विभिन्न फसलों के लिए अलग-अलग अंतिम तिथियां निर्धारित हैं.

आपकी जानकारी के लिए बता दें बिहार राज्य फसल सहायता योजना (Bihar Rajya Fasal Sahayata Yojana) प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना (PMFBY) का एक विकल्प है, जिसे राज्य सरकार ने किसानों की बेहतरी के लिए लागू किया है. इस योजना में प्रीमियम का कोई बोझ किसानों पर नहीं पड़ता, और सहायता राशि सीधे उनके बैंक खातों में ट्रांसफर की जाती है.

योजना की शुरुआत 2018 में हुई थी, और अब तक लाखों किसानों को इसका लाभ मिल चुका है. रबी 2025-26 के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है. लाभार्थी किसान esahkari.bihar.gov.in यानि बिभाग के ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.

Bihar Rajya Fasal Sahayata Yojana 2026 का मुख्य उद्देश्य

इस योजना का प्राथमिक उद्देश्य किसानों को फसल नुकसान से उबरने में मदद करना है. प्राकृतिक आपदाओं के कारण यदि फसल की उपज में कमी आती है, तो सरकार द्वारा निर्धारित दर पर मुआवजा दिया जाता है. योजना के तहत फसल कटनी प्रयोग (Crop Cutting Experiment – CCE) के आधार पर नुकसान का आकलन किया जाता है. योजना के तहत रैयत, गैर-रैयत और संयुक्त प्रकार के किसान लाभ उठा सकते हैं.

यदि वास्तविक उपज दर में 20% तक की कमी पाई जाती है, तो किसानों को ₹7,500/- रुपये प्रति हेक्टेयर की दर से सहायता मिलेगी. वहीं, यदि कमी 20% से अधिक है, तो ₹10,000/- रुपये प्रति हेक्टेयर की दर से मुआवजा प्रदान किया जाएगा. एक किसान को अधिकतम 2 हेक्टेयर भूमि तक ही यह लाभ मिल सकता है, जो छोटे किसानों के लिए पर्याप्त राहत है.

यह सहायता राशि डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर (DBT) के माध्यम से सीधे किसान के बैंक खाते में जमा की जाती है. योजना में किसी प्रकार का प्रीमियम नहीं लिया जाता है.

रबी मौसम में मुख्य रूप से गेहूं, चना, मसूर, सरसों, आलू, टमाटर, मक्का, अरहर, मिर्च और गन्ना जैसी फसलें शामिल हैं. योजना का लाभ रैयत (भूमि मालिक) और गैर-रैयत (किराए पर खेती करने वाले) दोनों श्रेणियों के किसानों को मिलता है.

यहाँ भी पढ़े:- 

बिहार राज्य फसल सहायता योजना रबी-2025-26 हेतु पात्रता मानदंड 

सहकारिता विभाग, बिहार सरकार की इस Bihar Rajya Fasal Sahayata Yojana का लाभ उठाने के लिए किसानों को कुछ विशिष्ट शर्तों को पूरा करना आवश्यक है. ये मानदंड निम्नलिखित हैं:-

  • लाभार्थी किसान बिहार राज्य का निवासी होना चाहिए.
  • कृषि विभाग में किसान पंजीकरण (Farmer Registration) अनिवार्य है. यदि पंजीकरण नहीं है, तो पहले DBT पोर्टल पर पंजीकरण कराना होगा.
  • रैयत और गैर-रैयत दोनों किसान आवेदन कर सकते हैं.
  • फसल की बुआई क्षेत्र की जानकारी और स्व-घोषणा पत्र आवश्यक है.
  • बिहार राज्य फसल सहायता योजना में केवल अधिसूचित फसलें ही शामिल हैं, और नुकसान प्राकृतिक आपदाओं से होना चाहिए.
  • योजना राज्य के सभी जिलों में उपलब्ध है, लेकिन आवेदन के समय फसल की बुआई का विवरण सही रूप से प्रदान करना अनिवार्य है.

Bihar Fasal Sahayata Yojana Rabi 2026 का लाभ 

बिहार फसल सहायता योजना किसानों को फसल क्षति के आधार पर आर्थिक अनुदान प्रदान करती है. योजना के अंतर्गत मिलने वाली लाभ की राशि इस प्रकार है. –

  • यदि फसल क्षति 20% तक है, तो प्रति हेक्टेयर ₹7,500/- रुपये का अनुदान.
  • यदि फसल क्षति 20% से अधिक है, तो प्रति हेक्टेयर ₹10,000/ रुपये का अनुदान.
  • अधिकतम अनुदान राशि ₹20,000/- रुपये तक हो सकती है, जो फसल के प्रकार और क्षति की गंभीरता पर निर्भर करती है.

यह अनुदान सीधे किसान के बैंक खाते में ट्रांसफर किया जाता है, जिससे पारदर्शिता बनी रहती है. Bihar Fasal Sahayata Yojana Rabi 2026 से लाखों किसानों को लाभ मिला है, और यह उनकी आर्थिक स्थिति को मजबूत बनाती है. उदाहरण के लिए, यदि किसी किसान की 2 हेक्टेयर भूमि पर गेहूं की फसल में 30% क्षति होती है, तो उन्हें ₹20,000/- रुपये मिल सकते हैं.

Bihar Fasal Sahayata Yojana Rabi 2026 Date

आवेदन पूरी तरह से ऑनलाइन है और 01 जनवरी 2026 से शुरू हो चूका है. बिहार राज्य के लाभार्थी किसान घर बैठे या नजदीकी सहकारिता केंद्र से आवेदन कर सकते हैं. आवेदन के लिए आधिकारिक वेबसाइट का उपयोग किया जा सकता है. यहां Bihar Fasal Sahayata Yojana Rabi 2025-26 के लिए विशेष पेज उपलब्ध है जहां किसान अपना पंजीकरण नंबर डालकर आवेदन कर सकते हैं. विभिन्न फसलों के लिए आवेदन की अंतिम तिथियां निम्नलिखित हैं. –

फसल का नाम ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 
राई-सरसों31 जनवरी 2026
आलू31 जनवरी 2026
गेंहूँ28 फरवरी 2026
रबी मकई28 फरवरी 2026
ईख (गन्ना)28 फरवरी 2026
रबी टमाटर28 फरवरी 2026
रबी बैंगन28 फरवरी 2026
चना15 फरवरी 2026
मसूर15 फरवरी 2026
रबी प्याज15 फरवरी 2026
रबी-अरहर31 मार्च 2026
रबी मिरचाई31 मार्च 2026
रबी गोभी31 मार्च 2026

Bihar Fasal Sahayata Yojana Rabi 2026 भुगतान प्रक्रिया

फसल कटनी प्रयोगों के परिणाम 15 जून 2026 तक पोर्टल पर अपलोड किए जाएंगे, और योग्य किसानों को 31 जुलाई 2026 तक सहायता राशि का भुगतान कर दिया जाएगा. योजना के सफल क्रियान्वयन के लिए जिला स्तर पर समन्वय समिति का गठन किया गया है, जो आवेदनों की जांच और नुकसान आकलन की निगरानी करेगी. यह सुनिश्चित करेगा कि योजना की सहायता सही किसानों तक पहुंचे. किसानों से अपील है कि वे अधिक से अधिक संख्या में आवेदन करें ताकि आपदा की स्थिति में उन्हें सहायता मिल सके.

बिहार राज्य फसल सहायता योजना रबी 2025-26 में आवेदन हेतु आवश्यक दस्ताबेज

अगर आप बिहार का एक किसान हैं और बिहार राज्य फसल सहायता योजना रबी 2025-26 में आवेदन करना चाहते हैं, तो आवेदन के समय कुछ जरुरी दस्ताबेज अपने साथ रखना होगा जो निम्नलिखित है. –

  • आधार कार्ड
  • जमीन स्वामित्व प्रमाण (जैसे जमाबंदी, खसरा-खतियान या किरायानामा)
  • बैंक पासबुक
  • पासपोर्ट साइज फोटो
  • किसान पंजीकरण प्रमाण पत्र (DBT पोर्टल से प्राप्त)
  • फसल नुकसान प्रमाण: ग्राम पंचायत, कृषि सलाहकार या ब्लॉक अधिकारी द्वारा हस्ताक्षरित स्व-घोषणा पत्र.

Bihar Fasal Sahayata Yojana Rabi 2026 Apply Online: Step By Step Process?

यदि आप योग्य हैं और बिहार राज्य फसल सहायता योजना रबी 2025-26 में आवेदन करना चाहते हैं, तो निम्नलिखित स्टेप्स को फॉलो करके आधिकारिक पोर्टल पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. –

  • Bihar Fasal Sahayata Yojana Rabi 2026 Online Apply करने के लिए ई – सहकारी, सहकारिता विभाग, बिहार सरकार के ऑफिसियल वेबसाइट पर सबसे पहले विजिट करना है.

Bihar Fasal Sahayata Yojana Rabi 2026

  • होम पेज से आपको किसान कार्नर (बिहार राज्य फसल सहायता) टैब पर जाना है.
  • इसी में “बिहार राज्य फसल सहायता योजना हेतु आवेदन (रबी-2025-26)” का विकल्प मिलेगा, जिस पर क्लिक करना है.
  • क्लिक करते हीं नेक्स्ट पेज इस तरह से ओपन हो जायेगा. –

Bihar Rajya Fasal Sahayata Yojana 2026

  • यहाँ पर आपको अपना कृषि विभाग के किसान निबंधन संख्या (Farmer Registration Number from the Agriculture Department) दर्ज करना है और Search बटन पर क्लिक कर देना है.
  • अगर पहले से आपके पास किसान पंजीकरण (Farmer Registration) नहीं है, तो सबसे पहले पहले DBT पोर्टल पर पंजीकरण कराना होगा.
  • बिहार राज्य फसल सहायता योजना हेतु आवेदन करने के लिए कृषि विभाग में किसान निबंधन अनिवार्य है. कृषि विभाग में किसान निबंधन के लिए यहाँ क्लिक करें.
  • किसान पंजीकरण के बाद आपको अपना रजिस्ट्रेशन नंबर दर्ज करके Search करना है.
  • इसके बाद आप बिहार राज्य फसल सहायता योजना हेतु आवेदन (रबी-2025-26) के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.
  • ऑनलाइन आवेदन के समय मांगी गई सभी जानकारी को अच्छे से भरना है.
  • इसके बाद सभी आवश्यक दस्ताबेजों को स्कैन करके अपलोड करना है.
  • लास्ट में फाइनल सबमिट पर क्लिक करके स्लिप का प्रिंटआउट निकालकर सुरक्षित रख लें.

Important Links

Bihar Fasal Sahayata Yojana Rabi 2026 Apply Online Apply Now
Bihar Farmer ID Registration Online ApplyApply Now
Official WebsiteVisit Now
More Sarkari YojanaClick Here

Conclusion

योजना में शामिल फसलें मुख्य रूप से रबी मौसम की हैं, जैसे गेहूं, रबी मकई, चना, मसूर, रबी-अरहर, राई-सरसों, ईख, रबी प्याज, आलू, रबी टमाटर, रबी बैंगन, रबी मिरचाई और रबी गोभी आदि के लिए है. मुख्य रूप से बिहार फसल सहायता योजना रबी 2026 किसानों के लिए एक वरदान है, जो प्राकृतिक आपदाओं से होने वाले नुकसान को कम करती है.

यह योजना Bihar Fasal Sahayata Yojana Rabi 2026 न केवल आर्थिक सहायता प्रदान करती है बल्कि किसानों में आत्मविश्वास भी जगाती है. सभी पात्र किसानों को इस योजना का लाभ उठाना चाहिए और समय पर आवेदन करना चाहिए.

FAQ’s – Bihar Rajya Fasal Sahayata Yojana 2025-26

बिहार फसल सहायता योजना रबी 2026 क्या है?

यह बिहार सरकार की योजना है, जिसके तहत प्राकृतिक आपदा (जैसे अधिक वर्षा, खराब मौसम आदि) से रबी फसलों के नुकसान पर किसानों को आर्थिक सहायता (अनुदान) प्रदान की जाती है.

बिहार फसल सहायता योजना का मुख्य उद्देश्य क्या है?

किसानों को फसल क्षति से होने वाले आर्थिक नुकसान से बचाना और उन्हें वित्तीय सहायता देकर खेती जारी रखने में मदद करना

रबी 2026 के लिए योजना कब से लागू है?

रबी मौसम 2025-26 के लिए यह योजना लागू है, और आवेदन 1 जनवरी 2026 से शुरू हो चुके हैं.

इस योजना के तहत कौन-कौन से किसान पात्र हैं?

रैयत किसान, गैर-रैयत किसान तथा दोनों प्रकार के किसान (जो अपनी और दूसरों की भूमि पर खेती करते हैं) पात्र हैं.

फसल सहायता के लिए कितनी राशि मिलती है?

फसल क्षति 20% तक होने पर ₹7,500 प्रति हेक्टेयर, 20% से अधिक क्षति पर ₹10,000 प्रति हेक्टेयर (कुछ मामलों में अधिकतम ₹20,000 तक).

Bihar Fasal Sahayata Yojana Rabi 2026 में आवेदन कहाँ और कैसे करें?

सहकारिता विभाग, बिहार सरकार के आधिकारिक वेबसाइट https://esahkari.bihar.gov.in/ पर जाकर ‘किसान कार्नर (बिहार राज्य फसल सहायता)’ → ‘बिहार राज्य फसल सहायता योजना हेतु आवेदन (रबी-2025-26)’ चुनें और किसान पंजीकरण संख्या डालकर आवेदन कर सकते हैं.

आवेदन के लिए आवश्यक दस्तावेज क्या हैं?

किसान का आधार कार्ड, खाता संख्या, खेसरा संख्या, थाना संख्या, कंप्यूटरीकृत जमाबंदी संख्या, बुआई का कुल रकबा और फसल की जानकारी.

किसान पंजीकरण संख्या नहीं है तो क्या करें?

सबसे पहले https://dbtagriculture.bihar.gov.in/ पर किसान पंजीकरण करें, फिर फसल सहायता योजना में आवेदन कर सकते हैं.

vikash

Leave a Comment