Bihar Diesel Anudan Yojana 2025-26: Online Application, Eligibility, Subsidy Details and Last Date

Bihar Diesel Anudan Yojana 2025-26: जैसे-जैसे डीजल की कीमतों में वृद्धि होती जा रही है, वैसे-वैसे किसानों की खेती लागत भी बढ़ती जा रही है, खासकर उन किसानों के लिए जो सिंचाई के लिए डीजल पंपसेट का उपयोग करते हैं। इसी समस्या को ध्यान में रखते हुए बिहार सरकार ने बिहार डीजल अनुदान योजना 2025-26 की शुरुआत की है, जिसके तहत किसानों को डीजल पर प्रति लीटर ₹75 और प्रति एकड़ प्रति सिंचाई ₹750 तक का अनुदान प्रदान किया जाएगा।

अगर आप भी बिहार के किसान हैं और खरीफ फसलों की सिंचाई के लिए डीजल का इस्तेमाल करते हैं, तो यह लेख आपके लिए बेहद जरूरी है। यहां हम आपको बताएंगे कि इस योजना का लाभ कैसे लें, कौन पात्र है, आवेदन की प्रक्रिया क्या है और किन दस्तावेजों की जरूरत होगी।

 

Bihar Diesel Anudan Yojana 2025-26: Overview

Scheme Name Bihar Diesel Anudan Yojana 2025-26
State Bihar
Department Agriculture Department, Government of Bihar
Objective To provide diesel subsidy for irrigation of Kharif crops
Beneficiaries Registered farmers of Bihar
Subsidy Amount ₹750 per acre per irrigation (Maximum 3 irrigations)
Application Mode Online
Application Start Date 31st July 2025
Application Last Date 30th October 2025
Official Website dbtagriculture.bihar.gov.in
Helpline Number 1800-180-1551

बिहार डीजल अनुदान 2025 के लिए आवेदन हुआ शुरु, जाने कितना मिलेगा अनुदान, और आवेदन की पूरी प्रक्रिया क्या है?

आज के इस आर्टिकल में हम बिहार के सभी किसानों को बहुत-बहुत हार्दिक स्वागत करते है। आज हम आप सभी को इस लेख में बिहार डीजल अनुदान योजना 2025 के बारे में बताने वाले है। जिससे आप सभी अपने घर बैठे इस योजना के लिए आसानी से ऑनलाइन आवेदन करके, इसका लाभ ले पाएंगे।

Read Also…

यदि आप Bihar Diesel Anudan Online Apply करना चाहते है, तो आप इस लेख को पूरे ध्यान पूर्वक और अंत तक अवश्य ही पढ़ें। क्योंकि इस लेख में हम बिहार डीजल अनुदान योजना के बारे में पूरे विस्तृत में बताए हुए है। इसलिए आप इसे अंत तक अवश्य ही पढ़ें।

Important Dates for Bihar Diesel Anudan 2025-26

Event Date
Online Application Start 31st July 2025
Last Date to Apply Online 30th October 2025

बिहार डीजल अनुदान क्या है

बिहार डीजल अनुदान एक सरकारी योजना है जिसे बिहार सरकार द्वारा राज्य के किसानों की मदद के लिए शुरू किया गया है। इस योजना का उद्देश्य किसानों को खरीफ फसलों की सिंचाई के लिए डीजल खरीद पर आर्थिक सहायता (सब्सिडी) प्रदान करना है।

जब बिहार के किसान डीजल पंपसेट के माध्यम से खेतों की सिंचाई करते हैं, तो उन्हें डीजल खरीदना पड़ता है जो काफी महंगा होता है। इस लागत को कम करने के लिए सरकार किसानों को प्रति लीटर ₹75 या प्रति एकड़ ₹750 प्रति सिंचाई तक का अनुदान देती है। अधिकतम 3 सिंचाई के लिए ₹2,250 प्रति एकड़ तक का लाभ दिया जाता है।

बिहार डीजल अनुदान योजना के तहत मिलने वाले लाभ और विशेषताएं

बिहार डीजल अनुदान योजना 2025-26 के तहत मिलने वाले लाभ और प्रमुख विशेषताएं निम्नलिखित हैं:

बिहार डीजल अनुदान योजना के लाभ:

  • किसानों को सिंचाई के लिए डीजल खरीदने पर ₹75 प्रति लीटर की दर से सब्सिडी दी जाती है।
  • हर सिंचाई के लिए प्रति एकड़ ₹750 का अनुदान मिलता है।
  • किसानों को अधिकतम 3 सिंचाई के लिए ₹2,250 प्रति एकड़ तक का लाभ दिया जाता है।
  • धान के बिचड़ा और जूट की खेती करने वाले किसानों को अधिकतम 2 सिंचाई हेतु ₹1,500 प्रति एकड़ तक अनुदान मिलता है।
  • एक किसान को अधिकतम 8 एकड़ भूमि तक के लिए डीजल अनुदान मिल सकता है।
  • रैयत (भूमि मालिक) और गैर रैयत (भूमिहीन किसान) दोनों ही इस योजना का लाभ ले सकते हैं, बशर्ते उनके पास मान्य प्रमाण और जियो टैगिंग फोटो हो।

डीजल अनुदान योजना की विशेषताएं:

  • केवल बिहार के पंजीकृत किसान ही इस योजना के लिए पात्र होंगे।
  • आवेदन की प्रक्रिया पूरी तरह ऑनलाइन है, जिससे किसानों को समय और सुविधा मिलती है।
  • खेत पर किसान की जियो टैग की गई फोटो अपलोड करना अनिवार्य है, जिससे पारदर्शिता बनी रहे।
  • डीजल की रसीद कंप्यूटराइज्ड/डिजिटल होनी चाहिए और उसमें किसान का नाम, पंजीकरण संख्या और हस्ताक्षर/अंगूठा होना जरूरी है।
  • एक ही परिवार से केवल एक सदस्य को इस योजना का लाभ मिलेगा।
  • गैर रैयत किसान को लाभ पाने के लिए स्थानीय जनप्रतिनिधियों और कृषि समन्वयक से प्रमाणित करवाना होगा।

Bihar Diesel Anudan Yojana 2025– Diesel Subsidy Details

अनुदान का प्रकार राशि / विवरण
प्रति लीटर डीजल पर अनुदान ₹75 प्रति लीटर
प्रति एकड़ प्रति सिंचाई अनुदान ₹750 प्रति एकड़
धान व जूट की अधिकतम 2 सिंचाई पर अनुदान ₹1,500 प्रति एकड़
खरीफ फसलों की अधिकतम 3 सिंचाई पर अनुदान ₹2,250 प्रति एकड़
अधिकतम अनुदान योग्य भूमि 8 एकड़ तक
पात्र सिंचाई विधि डीजल पंपसेट से सिंचाई

Eligibility for Bihar Diesel Anudan 2025

बिहार डीजल अनुदान योजना 2025-26 में आवेदन करने के लिए किसानों को निम्नलिखित पात्रताओं को पूरा करना आवश्यक है:

  • आवेदक किसान बिहार राज्य का मूल निवासी होना चाहिए।
  • किसान का नाम बिहार सरकार के किसान पंजीकरण पोर्टल पर पंजीकृत होना चाहिए।
  • आवेदन करने वाले किसान की न्यूनतम आयु 18 वर्ष होनी चाहिए।
  • किसान को खरीफ मौसम में धान, मक्का, दलहन, तेलहन, जूट, सब्जी आदि फसलों की खेती करनी चाहिए।
  • खेत की सिंचाई डीजल पंपसेट के माध्यम से की गई हो।
  • डीजल खरीद की डिजिटल या कंप्यूटराइज्ड रसीद होनी चाहिए, जिस पर किसान का नाम, रजिस्ट्रेशन नंबर और हस्ताक्षर/अंगूठा हो।
  • खेत पर किसान की जियो टैग की गई फोटो सिंचाई के समय ली गई हो और आवेदन में अपलोड की गई हो।
  • जो किसान किराए की जमीन पर खेती करते हैं (गैर रैयत), उन्हें अपनी पहचान और खेत की पुष्टि के लिए स्थानीय वार्ड सदस्य / मुखिया / सरपंच / पंचायत समिति सदस्य या कृषि समन्वयक से प्रमाणित करवाना अनिवार्य है।
  • योजना का लाभ एक परिवार से केवल एक सदस्य को ही मिलेगा।

Documents Required for Diesel Anudan Yojana Online Apply

बिहार डीजल अनुदान योजना 2025-26 के लिए ऑनलाइन आवेदन करते समय किसान भाइयों को नीचे दिए गए दस्तावेजों की आवश्यकता होगी:

  • आधार कार्ड
  • किसान पंजीकरण संख्या
  • किसान का बैंक खाता पासबुक
  • डीजल खरीद की कंप्यूटराइज्ड रसीद (पंजीकरण संख्या, अंगूठा/हस्ताक्षर सहित)
  • पासपोर्ट साइज फोटो
  • सक्रिय मोबाइल नंबर
  • भूमि दस्तावेज या सत्यापन पत्र (गैर-रैयत किसानों के लिए)

How To Apply Online for Bihar Diesel Anudan 2025-26?

अगर आप बिहार के किसान हैं और डीजल अनुदान योजना 2025-26 का लाभ लेना चाहते हैं, तो आपको ऑनलाइन माध्यम से आवेदन करना होगा। नीचे बताए गये Step-by-Step पूरी प्रक्रिया को फॉलो करके आप आसानी से इस योजना के लिए आवेदन कर सकते हैं।

  • सबसे पहले आपको बिहार कृषि विभाग की आधिकारिक वेबसाइट dbtagriculture.bihar.gov.in पर जाना होगा।

Bihar Diesel Anudan Yojana 2025-26

  • ऑफिसियल वेबसाइट के होमपेज पर जाकर “ऑनलाइन सेवाएं” (Online Services) विकल्प पर क्लिक करें।
  • फिर उसके बाद आप ऑनलाइन सेवाओं की सूची में से “डीजल सब्सिडी (खरीफ) – 2025-26” लिंक को चुनें।
  • उसके बाद अब आपको अपनी किसान पंजीकरण संख्या (Registration Number) दर्ज करनी होगी और सर्च (Search) बटन पर क्लिक करना होगा।
  • जब आपकी जानकारी स्क्रीन पर दिखने लगे, तब नीचे स्क्रॉल करें और आवेदन फॉर्म को ध्यानपूर्वक भरें।
  • इसमें आपको फसल का प्रकार, भूमि का विवरण, सिंचाई की जानकारी, डीजल रसीद की जानकारी, आदि जानकारियाँ भरनी होंगी।
  • मांगे गये सभी आवश्यक जानकारी को भरने के बाद आप दस्तावेज़ स्कैन करके पोर्टल पर अपलोड करें।
  • फिर Proceed पर क्लिक करेंगे तो आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एक OTP आएगा। उसे दर्ज करके सत्यापन करें।
  • सभी जानकारी सही भरने और दस्तावेज अपलोड करने के बाद “Submit” बटन पर क्लिक करें।
  • आपका आवेदन सफलतापूर्वक जमा हो जाएगा और एक एप्लीकेशन रसीद जनरेट होगी, जिसे आप प्रिंट या डाउनलोड कर सकते हैं।

Conclusion

आज के इस आर्टिकल में हम सभी किसानों को Bihar Diesel Anudan Yojana 2025-26 से संबधित हर एक जानकारी को पूरे सही-सही और विस्तार में साझा किए है। बिहार डीजल अनुदान योजना बिहार सरकार द्वारा किसानों को सिंचाई लागत में राहत देने के लिए एक सराहनीय पहल है। इससे किसानों को आर्थिक सहयोग मिलेगा और समय पर खेतों की सिंचाई भी हो पाएगी, जिससे फसल उत्पादन में वृद्धि होगी।

राज्य सरकार का उद्देश्य है कि डीजल की महंगाई किसानों की कृषि प्रक्रिया में बाधा न बने। यदि आप एक किसान हैं और इस योजना के लिए पात्र हैं, तो निर्धारित समय के भीतर अवश्य आवेदन करें और इस योजना का लाभ उठाएं।

अगर आपको आज के यह लेख पसंद आया है, तो आप इसे बिहार के सभी किसानों के साथ में शेयर अवश्य ही करें ताकि वह इस योजना में आवेदन करके इसका लाभ प्राप्त कर सके। इस लेख से जुड़ी कोई भी प्रश्न हो तो आप हमसे डायरेक्ट नीचे के कॉमेंट बॉक्स में पूछ सकते है।

Important Links

Apply Online Apply Now
Download Notification Download Notification
Official Website Visit Website
Join Telegram Group Join Now
Homepage Visit Homepage
Ankit Aman

Ankit Aman is a Professional Blogger who does Web Blogging and shares his thoughts, information, and experiences on the Website. He Blogs his writings on various topics to educate and entertain the masses. @iankitaman

Leave a Comment