Bihar Dhan Adhiprapti 2025-26 (Start): खरीफ विपनन सत्र 2025-26 के लिए बिहार धान अधिप्राप्ति ऑनलाइन आवेदन शुरू, जाने क्या है आवेदन प्रक्रिया और लाभ?

Bihar Dhan Adhiprapti 2025-26:- बिहार सरकार द्वारा संचालित खाद्य एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग ने खरीफ विपणन वर्ष 2025-26 के लिए बिहार धान अधिप्राप्ति 2025-26 योजना की शुरुआत की है. यह योजना बिहार के किसानों को उनकी धान की फसल न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) पर बेचने का सुनिश्चित अवसर प्रदान करती है. और खरीफ विपनन सत्र 2025-26 के लिए धान अधिप्राप्ति की प्रक्रिया शुरू हो गयी है. किसान अपनी धान बेचने के लिए Bihar Dhan Adhiprapti 2025-26 सहकारिता विभाग व कृषि विभाग के पोर्टल पर अपना ऑनलाइन निबंधन करा सकते हैं.

सहकारिता विभाग पटना के जारी आदेश के अनुसार धान अधिप्राप्ति 01 नवंबर 2025 से प्रारंभ हो जायेगा, और किसानों का निवंधन 15 नवंबर शुरू हो जायेगी. यदि आप एक किसान हैं और धान की खेती करते हैं, तो यह योजना Bihar Dhan Adhiprapti 2025-26 आपके लिए वरदान साबित हो सकती है. आइए, इस लेख में हम योजना की पूरी जानकारी, पात्रता, आवेदन प्रक्रिया और अन्य महत्वपूर्ण बिंदुओं पर विस्तार से चर्चा करेंगे.

आपकी सुविधा के लिए इस आर्टिकल के अंतिम चरण में हम डायरेक्ट लिंक्स भी प्रदान कराया है, ताकि राज्य के किसान भाई स्वयं Bihar Dhan Adhiprapti 2025-26 Online Registration कर सकें…

Bihar Dhan Adhiprapti 2025-26 – Overviews

आर्टिकल का नामBihar Dhan Adhiprapti 2025-26
योजना का नामबिहार धान अधिप्राप्ति योजना
किसके द्वारा शुरू किया गयाखाद्य एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग, बिहार सरकार
वितीय वर्ष2025-26
आवेदन प्रक्रिया ऑनलाइन 
आवेदन की तिथि 01 नवंबर 2025 से 28 फरवरी 2026 
लाभार्थीबिहार राज्य के किसान भाई
राज्यबिहार
केटेगरीSarkari Yojana 
रजिस्ट्रेशन लिंक इस लेख में निचे दिया गया है.
ऑफिसियल वेबसाइटesahkari.bihar.gov.in

खरीफ विपनन सत्र 2025-26 के लिए बिहार धान अधिप्राप्ति की प्रक्रिया हुआ शुरू, 01 नवंबर से कर सकते हैं रजिस्ट्रेशन – जानें आवेदन प्रक्रिया और लाभ – Bihar Dhan Adhiprapti 2025-26

बिहार सरकार द्वारा किसानों के आर्थिक उत्थान और कृषि क्षेत्र को मजबूत बनाने के उद्देश्य से समय-समय पर विभिन्न योजनाएं संचालित की जाती हैं. इनमें से एक महत्वपूर्ण योजना है बिहार धान अधिप्राप्ति 2025-26. यह योजना खरीफ विपणन मौसम 2025-26 के तहत चलाई जा रही है, जिसमें किसानों से न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) पर धान की खरीदारी की जाएगी. इस योजना Bihar Dhan Adhiprapti 2025-26 के माध्यम से किसानों को उनके उत्पाद का उचित मूल्य सुनिश्चित किया जाएगा, जिससे वे बाजार की अनिश्चितताओं से बच सकेंगे.

आपको बता दें अधिक से अधिक संख्या में किसानों का निबंधन हो, इसके लिए विभाग को व्यापक पैमाने पर प्रचार-प्रसार करने का निर्देश भी दिया गया है. इस बार साधारण धान का न्यूनतम समर्थन मूल्य ₹2369/- रुपये प्रति क्विंटल जबकि ग्रेड-A धान का न्यूनतम समर्थन मूल्य ₹2389/- रुपये प्रति क्विंटल रखा गया है. धान अधिप्राप्ति से पहले सभी समितियों का ऑडिट किया जाना है, इसके लिए जिला अंकेक्षण पदाधिकारी की जिम्मेदारी तय की गयी है.

बिहार राज्य के ऐसे सभी किसान भाई जो अपने धान को उचित मूल्य पर बेचना चाहते हैं, वह Bihar Dhan Adhiprapti 2025-26 Online Registration कर सकते हैं. धान अधिप्रप्ति (2025-26) हेतु आवेदन पत्र भरने की पूरी प्रक्रिया इस लेख में स्टेप बाई स्टेप बताया गया है.

Bihar Dhan Adhiprapti 2025-26: बिहार धान अधिप्राप्ति क्या है?

आपकी जानकारी के लिए बता दें इस योजना का मुख्य उद्देश्य किसानों को उचित मूल्य मिलना सुनिश्चित करना है, ताकि वे अपनी मेहनत का सही फल प्राप्त कर सकें. Bihar Dhan Adhiprapti 2025-26 Last Date ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है, और किसान आसानी से पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं. योजना के अंतर्गत पंचायत स्तर पर PACS और प्रखंड स्तर पर व्यापार मंडल के माध्यम से धान की अधिप्राप्ति (खरीदारी) की जाएगी. इस योजना से किसानों को DBT के माध्यम से 48 घंटों के अंदर भुगतान प्राप्त होगा.

Bihar Dhan Adhiprapti 2025-26

यह कार्यक्रम विशेष रूप से उत्तर और दक्षिण बिहार के किसानों के लिए है. उत्तर बिहार में 01 नवंबर 2025 से शुरू होने वाली खरीदारी दक्षिण बिहार में 15 नवंबर 2025 से आरंभ होगी. योजना के अंतर्गत अधिप्राप्त धान को समतुल्य फोर्टीफाइड चावल (अधिकतम फोर्टीफाइड उसना चावल) में परिवर्तित किया जाएगा, Bihar Dhan Adhiprapti 2025-26 Date जो 01 नवंबर 2025 से 30 जून 2026 तक उपलब्ध होगा. यह न केवल किसानों को आर्थिक लाभ देगी, बल्कि खाद्य सुरक्षा को भी मजबूत करेगी.

Bihar Dhan Adhiprapti 2025-26 हेतु पात्रता मानदंड, कौन आवेदन कर सकता है?

यह योजना सभी पंजीकृत धान उत्पादक किसानों के लिए खुली है. हालांकि, कुछ बुनियादी पात्रता मानदंड निम्नलिखित हैं. –

  • सबसे पहले किसान का बिहार का निवासी होना चाहिए और धान की खेती का प्रमाण उपलब्ध होना चाहिए.
  • रैयती किसान: जो किसान कृषि विभाग के पोर्टल पर अपनी भूमि के विवरण दर्ज करा चुके हैं, वे पात्र हैं. उन्हें केवल पोर्टल पर उपलब्ध भूमि संबंधी विवरण प्रस्तुत करने होंगे.
  • गैर-रैयती किसान: ऐसे किसान जो किराए पर भूमि लेकर धान की खेती करते हैं, वे भी आवेदन कर सकते हैं. इसके लिए कृषि विभाग के पोर्टल से सिस्टम जनरेटेड स्व-घोषणा पत्र (प्रतिहस्ताक्षरित) प्रस्तुत करना अनिवार्य है.

Bihar Dhan Adhiprapti 2025-26 Important Date

क्षेत्र अधिप्राप्ति अवधिफोर्टीफाइड चावल प्राप्ति अवधि
उत्तर बिहार01 नवंबर 2025 से 28 फरवरी 2026 तक01 नवंबर 2025 से 30 जून 2026 तक
दक्षिण बिहार15 नवंबर 2025 से 28 फरवरी 2026 तक01 नवंबर 2025 से 30 जून 2026 तक

Bihar Dhan Adhiprapti 2025-26: योजना के लाभ 

खाद्य एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग, बिहार सरकार के इस योजना के लाभ निम्न प्रकार है. –

  • न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP): साधारण धान के लिए ₹2369/- रुपये प्रति क्विंटल, जबकि ग्रेड-ए धान के लिए ₹2389 रुपये प्रति क्विंटल तय किया गया है.
  • तेज भुगतान: धान जमा करने के 48 घंटे के अंदर डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर (DBT) के माध्यम से किसान के बैंक खाते में राशि हस्तांतरित की जाएगी.
  • किसान सशक्तिकरण: रैयती और गैर-रैयती दोनों प्रकार के किसानों को शामिल किया गया है, जिससे अधिक से अधिक किसान लाभान्वित होंगे.
  • सुविधाजनक खरीद केंद्र: PACS और व्यापार मंडियों के माध्यम से आसान पहुंच.

Bihar Dhan Adhiprapti 2025-26 आवेदन हेतु जरुरी दस्ताबेज 

ई – सहकारी, सहकारिता विभाग, बिहार सरकार के आधिकारिक पोर्टल पर Bihar Dhan Adhiprapti 2025-26 Online Registration/ Application के समय कुछ आवश्यक डॉक्यूमेंट अपने साथ रखना होगा, जो निम्नलिखित है. –

  • आधार कार्ड
  • बैंक खाता पासबुक
  • चालू मोबाइल नंबर
  • खेती संबंधित दस्तावेज (भूमि रिकॉर्ड)
  • आय प्रमाण पत्र
  • जाति प्रमाण पत्र (यदि लागू)
  • निवास प्रमाण पत्र
  • पासपोर्ट साइज फोटो

How to Apply Online in Bihar Dhan Adhiprapti 2025-26?

बिहार धान अधिप्राप्ति 2025-26 के लिए आवेदन पूरी तरह से ऑनलाइन मोड में किया जाएगा. ऑफलाइन आवेदन की सुविधा उपलब्ध नहीं है. यदि आप बिहार के एक किसान हैं और Bihar Dhan Adhiprapti 2025-26 में रजिस्ट्रेशन/ आवेदन करना चाहते हैं तो निम्नलिखित स्टेप्स को फॉलो करें. –

  • Bihar Dhan Adhiprapti 2025-26 Online Registration/ Application हेतु सर्वप्रथम ई – सहकारी, सहकारिता विभाग, बिहार सरकार के ऑफिसियल वेबसाइट पर विजिट करना होगा.
  • वेबसाइट का होम पेज खुल जायेगा, इस प्रकार से. –

Bihar Dhan Adhiprapti 2025-26

  • होम पेज से आपको किसान कार्नर (अधिप्रप्ति / अन्य) ऑप्शन पर जाना है और “खरीफ (धान) अधिप्रप्ति (2025-26) हेतु आवेदन पपत्र” लिंक पर क्लिक करना है.
  • जैसे हीं क्लिक करेंगे तो नेक्स्ट पेज कुछ इस प्रकार से खुल जायेगा. –

Bihar Dhan Adhiprapti 2025

  • अब आपको अपना किसान निबंधन संख्या डालकर Search करना होगा.
  • इसके बाद आपके स्क्रीन पर एप्लीकेशन फॉर्म खुलकर आ जायेगा.
  • एप्लीकेशन फॉर्म को ध्यानपूर्वक भरना है, और मांगी गई सभी आवश्यक दस्ताबेजों को स्कैन करके अपलोड करना होगा.
  • और सारी प्रक्रिया पूर्ण करने के बाद फाइनल सबमिट पर क्लिक कर देना है, आपका आवेदन पूरा हो जायेगा.
  • अंत में रशीद का प्रिंटआउट जरुर निकाल लें.

Important Links

Direct Link to Apply Online Bihar Dhan Adhiprapti 2025-26Apply Now
Official NotificationDownload
Official WebsiteVisit Now
Our Home PageClick Here

Bihar Dhan Adhiprapti 2025-26: धान क्रय केंद्र पर प्रस्तुत करने वाले दस्तावेज

  • रैयती किसान: कृषि विभाग पोर्टल से भूमि विवरण, फोटोयुक्त पहचान पत्र (जैसे वोटर आईडी, पासबुक, ड्राइविंग लाइसेंस या भारत निर्वाचन आयोग द्वारा मान्यता प्राप्त कोई दस्तावेज).
  • गैर-रैयती किसान: सिस्टम जनरेटेड स्व-घोषणा पत्र (भूमि खेती संबंधी), फोटोयुक्त पहचान पत्र.

निष्कर्ष 

बिहार धान अधिप्राप्ति 2025-26 योजना न केवल किसानों को आर्थिक स्थिरता प्रदान करेगी, बल्कि बिहार की कृषि अर्थव्यवस्था को नई ऊंचाइयों पर ले जाएगी. सरकार का यह प्रयास सराहनीय है, लेकिन सफलता के लिए किसानों को सक्रिय भूमिका निभानी होगी. राज्य के किसान भारी Bihar Dhan Adhiprapti 2025-26 में जल्द से जल्द आवेदन करें, आवश्यक दस्तावेज तैयार रखें और योजना का लाभ उठाएं. योजना से जुड़ी सभी नवीनतम अपडेट व आवेदन प्रक्रिया विस्तार से इस लेख में साझा किया गया है, ताकि हमारे किसान भाई इस योजना का लाभ आसानी से प्राप्त कर सकें.

FAQ’s – Bihar Dhan Adhiprapti 2025-26
Q. बिहार धान अधिप्राप्ति 2025-26 क्या है?

उत्तर:- यह खाद्य एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग, बिहार सरकार की योजना है जो किसानों से धान न्यूनतम समर्थन मूल्य पर खरीदती है, ताकि किसानों को उचित मूल्य मिले.

Q. इस योजना के तहत धान का MSP क्या है?

उत्तर:- साधारण धान: ₹2369/- प्रति क्विंटल; ग्रेड ‘A’ धान: ₹2389/- प्रति क्विंटल है.

Q. कौन इस योजना के लिए पात्र हैं?

उत्तर:- रैयती और गैर-रैयती किसान जो खरीफ में धान उगाते हैं और कृषि विभाग में रजिस्टर्ड हैं.

Q. Bihar Dhan Adhiprapti 2025-26 के लिए आवेदन की अंतिम तिथि क्या है?

उत्तर:- राज्य के किसान 28 फरवरी 2026 तक अप्लाई कर सकते हैं.

Q. Bihar Dhan Adhiprapti 2025-26 में आवेदन कैसे करें?

उत्तर:- ई – सहकारी, सहकारिता विभाग, बिहार सरकार के अधिकारिक वेबसाइट https://esahkari.bihar.gov.in/ पर जाकर “किसान कॉर्नर” से “खरीफ धान अधिप्राप्ति” फॉर्म भरें लिंक पर या तो इस पेज पर उपलब्ध सीधे लिंक पर क्लिक करके ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.

Q. Bihar Dhan Adhiprapti 2025-26 में आवेदन के लिए रजिस्ट्रेशन नंबर कैसे प्राप्त करें?

उत्तर:- यदि किसान पंजीकरण संख्या नहीं है तो कृषि विभाग, बिहार सरकार के आधिकारिक पोर्टल पर जाकर पंजीकरण कर सकते हैं.

vikash

Leave a Comment