Bihar DElEd Result 2025 Out Soon – Check D.El.Ed Entrance Exam Cut Off, Scorecard & Direct Link

Bihar DElEd Result 2025: Bihar School Examination Board (BSEB), पटना द्वारा D.El.Ed. Joint Entrance Test 2025 का सफलतापूर्वक आयोजन किया गया था। इस परीक्षा में शामिल सभी अभ्यर्थियों के लिए बड़ी खबर यह है कि BSEB द्वारा Bihar DElEd Result 2025 जल्द ही घोषित किया जाएगा। जो उम्मीदवार इस डीएलएड संयुक्त प्रवेश परीक्षा 2025 में शामिल हुए थे, वे अपना परिणाम ऑनलाइन चेक कर पाएंगे। परिणाम बिहार विद्यालय परीक्षा समिति की आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध होगा।

बिहार विद्यालय परीक्षा समिति (BSEB) ने दो वर्षीय शिक्षक प्रशिक्षण कार्यक्रम (D.El.Ed. 2025-27) के लिए संयुक्त प्रवेश परीक्षा 26 अगस्त 2025 से 27 सितंबर 2025 तक राज्यभर के विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की थी। इस प्रवेश परीक्षा के रिजल्ट उम्मीदवार अपने Application Number और Date of Birth की मदद से लॉगिन करके अपना परिणाम देख सकते हैं। इसके अलावा परिणाम जारी होने के बाद उम्मीदवारों को प्रवेश प्रक्रिया के अगले चरण यानि Counselling में भाग लेना होगा।

आज के इस आर्टिकल में हम Bihar D.El.Ed Entrance Exam Result 2025 के बारे में बताने वाले है। यदि आप भी इस बिहार डीएलएड प्रवेश परीक्षा में उपस्थित हुए थे, तो आपके लिए आज के यह लेख बहुत ही महत्वपूर्ण है। इसलिए आप इसे पूरे ध्यान से अंत तक जरूर ही पढ़ें।

Bihar DElEd Result 2025: Overview

Exam AuthorityBihar School Examination Board (BSEB), Patna
Exam NameD.El.Ed. Joint Entrance Test 2025
Course Duration2 Years (Session 2025–27)
Exam TypeComputer Based Test (CBT)
Exam Dates26 August 2025 – 27 September 2025
Answer Key Release Date11 October 2025
Result Date (Expected)Last week of October 2025
Mode of Checking ResultOnline via Applicant Login
Required CredentialsApplication Number & Date of Birth
Official Websitesecondary.biharboardonline.com
Helpline7353009094
Helpline Emaildeledentrance2025_helpdesk@yahoo.com

Bihar D.El.Ed Entrance Exam Result 2025

आज के इस लेख में हम उन सभी अभ्यर्थियों का हार्दिक स्वागत करते हैं जिन्होंने Bihar DElEd Entrance Exam 2025 में भाग लिया था। इस आर्टिकल के माध्यम से हम आपको D.El.Ed Entrance Exam Result 2025 से जुड़ी सभी महत्वपूर्ण जानकारियाँ विस्तारपूर्वक और सही तरीके से बताएंगे। सभी उम्मीदवारों को यह जानकारी दे दी जाए कि अब वे ऑनलाइन माध्यम से अपना परिणाम घर बैठे ही चेक कर सकते हैं। BSEB इसे अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर जारी करेगा।

Read Also…

यदि आप भी इस वर्ष के Bihar D.El.Ed Entrance Exam 2025 में शामिल हुए थे, तो यह लेख आपके लिए बेहद उपयोगी है। इसलिए इसे अंत तक ध्यानपूर्वक पढ़ें, क्योंकि आगे हम आपको रिजल्ट चेक करने की पूरी प्रक्रिया स्टेप बाय स्टेप बताएंगे।

Important Dates of Bihar D.El.Ed Entrance Exam 2025

EventDate
Online Application Start Date11 January 2025
Last Date to Apply Online05 February 2025
Last Date for Fee Payment06 February 2025
Dummy Admit Card Release Date13 May 2025
Dummy Admit Card Correction Window13 – 17 May 2025
Admit Card Release Date21 August 2025
Exam Date26 August – 27 September 2025
Answer Key Release Date11 – 13 October 2025
Objection Window for Answer Key11 – 13 October 2025
Bihar D.El.Ed Result 2025 (Expected)Last week of October 2025

Bihar DElEd Entrance Exam Result Date 2025

बिहार विद्यालय परीक्षा समिति (BSEB), पटना द्वारा आयोजित D.El.Ed. संयुक्त प्रवेश परीक्षा 2025 का परिणाम बहुत जल्द जारी किया जाएगा। प्राप्त जानकारी के अनुसार, Bihar DElEd Result 2025 अक्टूबर 2025 के अंतिम सप्ताह में घोषित किए जाने की संभावना है। इस परीक्षा का आयोजन 26 अगस्त 2025 से 27 सितंबर 2025 तक राज्यभर के विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर कंप्यूटर आधारित (CBT) मोड में किया गया था।

बिहार डीएलएड प्रवेश परीक्षा के परिणाम जारी होने के बाद सभी अभ्यर्थी अपने Application Number और Date of Birth की मदद से ऑनलाइन माध्यम से लॉगिन कर अपना रिजल्ट देख सकेंगे। परिणाम बिहार विद्यालय परीक्षा समिति की आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध कराया जाएगा। रिजल्ट के लिए सभी उम्मीदवार नियमित रूप से आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करते रहें ताकि परिणाम जारी होते ही वे तुरंत इसे डाउनलोड कर सकें।

Bihar DElEd Passing Marks 2025 (Category Wise Qualifying Marks)

बिहार बोर्ड द्वारा आयोजित Bihar DElEd Entrance Exam 2025 के लिए पासिंग मार्क्स की जानकारी सभी अभ्यर्थियों के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण है। डीएलएड परीक्षा के परिणाम जारी होने से पहले उम्मीदवारों को यह जानना आवश्यक है कि न्यूनतम योग्यता अंक क्या हैं। नीचे दी गई टेबल में सभी श्रेणियों के अनुसार Minimum Qualifying Marks को बताए गये है:

Bihar DElEd 2025 Passing Marks

CategoryPassing Marks (Out of 120)
GEN / BC / EBC / EWS42 Marks
SC / ST / PH / FF36 Marks

Minimum Qualifying Percentage for Bihar DElEd 2025

CategoryMinimum Qualifying Percentage
General35%
SC / ST / OBC / PWD30%

Bihar DElEd Expected Cut Off 2025 (Category Wise Cut Off)

BSEB द्वारा आयोजित Bihar D.El.Ed Entrance Exam 2025 के लिए कट ऑफ की जानकारी सभी अभ्यर्थियों के लिए बेहद महत्वपूर्ण है। परीक्षा के परिणाम जारी होने से पहले उम्मीदवारों को यह जानना आवश्यक है कि सरकारी व निजी कॉलेजों के लिए अनुमानित कट ऑफ (Expected Cut Off) कितनी रह सकती है। नीचे दी गई जानकारी में सभी श्रेणियों के अनुसार सटीक और अपडेटेड कट-ऑफ के विवरण दिया गया है।

Bihar DElEd Expected Government College Cut Off 2025

CategoryExpected Cut Off (Govt. College)
General88 – 90
EWS80 – 85
EBC78 – 82
BC80 – 85
ST75 – 80
SC75 – 80
PH70+

Bihar DElEd Expected Private College Cut Off 2025

CategoryExpected Cut Off (Private College)
General75+
EWS72+
EBC70+
BC71+
ST65+
SC65+
PH50+

How To Check and Download Bihar DElEd Result 2025?

अगर आप भी Bihar D.El.Ed Result 2025 को ऑनलाइन देखना या डाउनलोड करना चाहते हैं, तो नीचे बताए गए आसान चरणों का पालन करें। BSEB द्वारा परिणाम को अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर जारी किया जाएगा, जहाँ से उम्मीदवार अपने लॉगिन डिटेल्स की मदद से रिजल्ट देख सकते हैं।

  • Bihar DElEd Result 2025 Download करने के लिए सबसे पहले आपको बिहार डीएलएड की आधिकारिक वेबसाइट secondary.biharboardonline.com पर जाना होगा।

How To Check and Download Bihar DElEd Result 2025?

  • ऑफिसियल वेबसाइट के होमपेज पर आने के बाद “D.El.Ed Joint Entrance Test 2025 Result” के लिंक पर क्लिक करें।
  • अब आपके सामने एक नया पेज खुलेगा, जिसमें आपसे Application Number और Date of Birth (DOB) मांगा जाएगा।

Bihar D.El.Ed Result 2025 Download

  • अब इसमें मांगे गये सभी जानकारी सही-सही भरने के बाद “Login” बटन पर क्लिक करें।
  • आपके द्वारा सफलता पूर्वक लॉगिन करने के बाद डैश्बोर्ड में आपके सामने आपका Bihar DElEd Result 2025 का ऑप्शन दिखाई देगा।
  • अब आप डैश्बोर्ड में दिए गये इस Result के ऑप्शन पर क्लिक करेंगे, जिसके बाद आपके स्क्रीन पर इस प्रवेश परीक्षा के रिजल्ट प्रदर्शित हो जाएगा।
  • अब आप अपना रिजल्ट ध्यानपूर्वक देखें और चाहें तो Download या Print बटन पर क्लिक करके इसे अपने डिवाइस में सेव कर लें।

उपरोक्त सभी स्टेप्स के जरिए अभ्यर्थी अपना रिजल्ट आसानी से देख और डाउनलोड कर सकते है। रिजल्ट डाउनलोड करने के बाद उम्मीदवार अपने प्राप्त अंकों की जांच कर सकते हैं और Counselling के लिए नोटिस जारी होने पर अगले चरण की काउंसलिंग प्रक्रिया के लिए तैयार रहें।

Conclusion

आज के इस लेख में हमने आप सभी अभ्यर्थियों को Bihar D.El.Ed Result 2025 से जुड़ी सभी महत्वपूर्ण जानकारियाँ सरल और विस्तारपूर्वक बताई हैं। सभी उम्मीदवार अपने Application Number और Date of Birth की मदद से घर बैठे ही ऑनलाइन माध्यम से अपना परिणाम देख सकते हैं। परिणाम जारी होने के बाद उम्मीदवार अपने अंकों की जांच कर सकते हैं और इस प्रवेश परीक्षा में चयनित उम्मीदवार आगे की काउंसलिंग प्रक्रिया में भाग ले सकेंगे।

यदि आपको यह लेख उपयोगी लगा हो, तो कृपया इसे अपने दोस्तों और सहपाठियों के साथ शेयर करें ताकि वे भी Bihar D.El.Ed Entrance Exam Result 2025 की जानकारी प्राप्त कर सकें। इस लेख से संबंधित किसी भी प्रश्न या सुझाव के लिए आप नीचे दिए गए कमेंट सेक्शन में अपने सवाल पूछ सकते हैं, आपकी सहायता अवश्य की जाएगी।

Important Links

Download ResultClick Here for Result (Result Release Soon)
DElEd Answer KeyDownload Answer Key
Raise Objection on Answer KeyRaise Objection
Official WebsiteVisit Official Website
Telegram ChannelFollow on Telegram
HomepageOur Homepage

FAQs’ – Bihar DElEd 2025

Bihar DElEd Result 2025 कब जारी किया जाएगा?

बिहार विद्यालय परीक्षा समिति (BSEB), पटना द्वारा Bihar DElEd Result 2025 को अक्टूबर 2025 के अंतिम सप्ताह में जारी किए जाने की संभावना है। उम्मीदवार इसे BSEB की आधिकारिक वेबसाइट पर ऑनलाइन देख सकेंगे।

Bihar DElEd Result 2025 कैसे चेक किया जा सकता है?

उम्मीदवार अपना परिणाम देखने के लिए BSEB की आधिकारिक वेबसाइट secondary.biharboardonline.com पर जाएँ। वहाँ “D.El.Ed Joint Entrance Test 2025 Result” लिंक पर क्लिक करके Application Number और Date of Birth दर्ज करें।

Bihar D.El.Ed Entrance Exam 2025 का आयोजन कब हुआ था?

Bihar D.El.Ed Entrance Exam 2025 का आयोजन 26 अगस्त 2025 से 27 सितंबर 2025 तक पूरे राज्य में कंप्यूटर आधारित (CBT) मोड में किया गया था।

Bihar DElEd Result 2025 देखने के लिए किन दस्तावेजों की आवश्यकता होगी?

परिणाम देखने के लिए उम्मीदवार को केवल Application Number और Date of Birth (DOB) की आवश्यकता होगी। इन दोनों विवरणों से लॉगिन करके रिजल्ट देखा जा सकता है।

BSEB द्वारा DElEd Entrance Exam का Result कहाँ जारी किया जाएगा?

यह परिणाम केवल ऑनलाइन माध्यम से जारी किया जाएगा और BSEB की आधिकारिक वेबसाइट secondary.biharboardonline.com पर उपलब्ध होगा।

Bihar DElEd Entrance Exam Result 2025 का मोड क्या रहेगा?

Bihar DElEd Result 2025 ऑनलाइन मोड में जारी किया जाएगा। उम्मीदवारों को अपने लॉगिन क्रेडेंशियल्स की मदद से इसे डाउनलोड करना होगा।

Bihar DElEd Result 2025 में कौन-कौन सी जानकारियाँ होंगी?

परिणाम में उम्मीदवार का नाम, रोल नंबर, आवेदन संख्या, श्रेणी, प्राप्त अंक, प्रतिशत और योग्यता की स्थिति (Qualified/Not Qualified) की जानकारी शामिल होगी।

Bihar DElEd 2025 में न्यूनतम पासिंग मार्क्स कितने हैं?

सामान्य, BC, EBC और EWS वर्ग के लिए न्यूनतम 42 अंक आवश्यक हैं जबकि SC, ST, PH और FF श्रेणी के लिए 36 अंक पासिंग मार्क्स निर्धारित हैं।

बिहार डीएलएड रिजल्ट 2025 के बाद आगे क्या प्रक्रिया होगी?

रिजल्ट जारी होने के बाद योग्य उम्मीदवारों को काउंसलिंग प्रक्रिया (Counselling) में भाग लेना होगा, जिसके माध्यम से कॉलेज आवंटन किया जाएगा।

Bihar DElEd 2025 Result देखने के लिए क्या लॉगिन करना जरूरी है?

हाँ, परिणाम देखने के लिए उम्मीदवार को BSEB पोर्टल पर Application Number और Date of Birth के माध्यम से लॉगिन करना अनिवार्य है।

बिहार डीएलएड प्रवेश परीक्षा 2025 में कितने अंकों की परीक्षा हुई थी?

BSEB D.El.Ed Joint Entrance Exam कुल 120 अंकों की हुई थी, जिसमें वस्तुनिष्ठ (Objective Type) प्रश्न पूछे गए थे।

Bihar DElEd Result 2025 डाउनलोड करने के बाद क्या करना चाहिए?

रिजल्ट डाउनलोड करने के बाद उम्मीदवार को उसे सुरक्षित रखना चाहिए और Counselling प्रक्रिया शुरू होने पर उसे प्रस्तुत करना आवश्यक होगा।

Bihar DElEd Admission 2025 के चयन प्रक्रिया क्या है?

चयन प्रक्रिया में तीन चरण होते हैं — Entrance Exam, Merit List Preparation, और Counselling/Seat Allotment। अंतिम चयन मेरिट के आधार पर किया जाता है।

Bihar DElEd 2025 का रिजल्ट कब तक वैध रहेगा?

यह परिणाम शैक्षणिक सत्र 2025–27 के लिए मान्य रहेगा। इस सत्र के लिए प्रवेश प्रक्रिया पूरी होने के बाद रिजल्ट की वैधता समाप्त हो जाएगी।

Bihar DElEd Result 2025 के बाद Merit List कब जारी होगी?

Merit List रिजल्ट जारी होने के 2 से 3 दिन बाद BSEB की वेबसाइट पर जारी की जाएगी, जिसमें उम्मीदवारों के अंकों के आधार पर रैंक दी जाएगी।

Bihar DElEd 2025 में अपेक्षित कट ऑफ क्या हो सकती है?

सामान्य वर्ग के लिए सरकारी कॉलेजों की कट ऑफ लगभग 88–90 अंक, EWS के लिए 80–85, और SC/ST वर्ग के लिए 75–80 अंक तक रहने की संभावना है।

Bihar DElEd Entrance Exam 2025 Result में त्रुटि होने पर क्या करें?

यदि परिणाम में किसी भी प्रकार की त्रुटि दिखाई देती है, तो उम्मीदवार तुरंत BSEB हेल्पलाइन नंबर 7353009094 या ईमेल deledentrance2025_helpdesk @yahoo.com पर संपर्क करें।

Bihar DElEd Result 2025 को मोबाइल से कैसे देखें?

उम्मीदवार अपने मोबाइल के ब्राउज़र से secondary.biharboardonline.com वेबसाइट खोलें और लॉगिन करके परिणाम डाउनलोड कर सकते हैं। रिजल्ट मोबाइल स्क्रीन पर PDF में उपलब्ध होगा।

क्या BSEB DElEd Result 2025 ऑफलाइन माध्यम से देखा जा सकता है?

नहीं, Bihar DElEd Result 2025 केवल ऑनलाइन माध्यम से ही जारी किया जाएगा। ऑफलाइन या SMS के माध्यम से कोई परिणाम उपलब्ध नहीं होगा।

Bihar DElEd Result 2025 से संबंधित नवीनतम अपडेट कहाँ मिलेंगे?

नवीनतम अपडेट और नोटिफिकेशन के लिए उम्मीदवारों को नियमित रूप से BSEB की आधिकारिक वेबसाइट और उसके Telegram Channel को फॉलो करना चाहिए।

Bihar DElEd Result 2025 Kab Aayega

BSEB द्वारा DElEd Entrance Exam 2025 का रिजल्ट अक्टूबर 2025 के अंतिम सप्ताह तक जारी किए जा सकते है।

 

 
Ankit Aman

Ankit Aman is a Professional Blogger who does Web Blogging and shares his thoughts, information, and experiences on the Website. He Blogs his writings on various topics to educate and entertain the masses. @iankitaman

Leave a Comment