Bihar DELED Counselling 2025 (Start): Apply Online for Bihar Deled Counselling, Check Last Date, Fees, Document and Application Details?

Bihar DELED Counselling 2025:- बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड (BSEB) द्वारा संचालित डिप्लोमा इन एलीमेंट्री एजुकेशन (D.El.Ed) कोर्स के लिए काउंसलिंग रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया 29 नवंबर 2025 से शुरू हो चूका है. यह काउंसलिंग 2025-27 सत्र के एडमिशन के लिए अंतिम चरण है, जिसमें लगभग 30,800 सीटें विभिन्न सरकारी और निजी संस्थानों में उपलब्ध हैं. यदि आप बिहार डी.एल.एड जॉइंट एंट्रेंस टेस्ट में सफल हुए हैं, तो अपनी Bihar DELED Counselling 2025 प्रक्रिया को अंतिम तिथि से पहले पूरा करना होगा. काउंसलिंग के लिए रजिस्ट्रेशन की अंतिम तिथि 05 दिसंबर 2025 है.

आपकी जानकारी के लिए बता दे Bihar DELED Counselling 2025 जो पूरी तरह ऑनलाइन मोड में आयोजित की जाएगी. यदि आप डी.एल.एड. कोर्स में प्रवेश लेना चाहते हैं, तो यह लेख आपके लिए उपयोगी साबित होगा. हम यहां काउंसलिंग की पूरी प्रक्रिया, महत्वपूर्ण तिथियों, पात्रता, दस्तावेजों और अन्य जरूरी जानकारियों को विस्तार से प्रदान करेंगे.

इसके आलावा, आर्टिकल के अंतिम चरण में डायरेक्ट लिंक्स भी शेयर किया गया है, जहाँ से आप डायरेक्टली Bihar DELED Counselling 2025 Online Apply कर सकते हैं…

Bihar DELED Counselling 2025 – Overviews

Name of the ArticleBihar DELED Counselling 2025
Board NameBihar School Examination Board, Patna
Examination NameBihar D.El.Ed Joint Entrance Test 2025
Session2025-27
CourseDiploma in Elementary Education (D.El.Ed)
Bihar DELED Counselling Registration Date (Start)29th November 2025
Bihar DELED Counselling Registration Last Date 05th December 2025
Mode of RegistrationOnline
Bihar DELED Total Seat 202530,800
Counselling ModeOnline (Choice Filling & Merit-Based Allotment)
CategoryAdmission
Official Websitebsebdeled.com

Bihar DELED Counselling 2025 Online Apply

बिहार डी.एल.एड काउंसलिंग 2025 बिहार सरकार के शिक्षा विभाग के तहत आयोजित की जा रही है. इस वर्ष कुल 30,800 सीटें उपलब्ध हैं, जिनमें 9,100 सरकारी संस्थानों और 21,700 निजी संस्थानों की हैं. काउंसलिंग 306 संस्थानों (60 सरकारी और 246 निजी) में होगी. सीट आवंटन मेरिट लिस्ट, उम्मीदवारों की पसंद (चॉइस), आरक्षण नीति और उपलब्ध सीटों के आधार पर किया जाएगा. सरकारी कॉलेजों को प्राथमिकता दी जाएगी, उसके बाद निजी कॉलेजों का नंबर आएगा. Bihar DELED Counselling 2025 रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया आधिकारिक पोर्टल पर शुरू कर दिया गया है. सभी कैंडिडेट्स Common Application Form (CAF) के माध्यम से आवेदन कर सकेंगे.

आको बता दें Bihar DELED Counselling 2025 के लिए रजिस्ट्रेशन की शुरुआत 29 नवंबर 2025 से आधिकारिक वेबसाइट bsebdeled.com पर कर दिया गया है. उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे जल्द से जल्द रजिस्टर करें, क्योंकि सीटें सीमित हैं. Bihar DELED Counselling 2025 Registration की अंतिम तिथि 5 दिसंबर 2025 है. आवेदन शुल्क सामान्य श्रेणी (EWS/BC/EBC) के लिए ₹500/- रुपये और एससी/एसटी के लिए ₹350/- रुपये है.

Bihar Deled Counselling 2025

बिहार D.El.Ed जॉइंट एंट्रेंस टेस्ट 2025 उत्तीर्ण करने बाले सभी अभ्यर्थियों को Bihar DELED Counselling 2025 के लिए 29 नवंबर 2025 से 05 दिसंबर 2025 तक Common Application Form (CAF) के माध्यम से आवेदन करना होगा. सीधा लिंक इस आर्टिकल में निचे उपलब्ध है, जहाँ से Bihar Deled Counselling 2025 Online Apply कर सकते हैं…

Bihar DELED Counselling 2025 Important Date

EventsDates
काउंसलिंग हेतु नोटिफिकेशन जारी28.11.2025
आवेदन शुरू होने की तिथि29.11.2025
आवेदन की अंतिम तिथि05.12.2025
प्रथम चयन सूची जारी होने की तिथि11.12.2025
नामांकन की अवधि11.12.2025 to 16.12.2025
विद्यार्थियों द्वारा नामांकन के पश्चात् स्लाइड अप की प्रक्रिया के लिए ऑनलाईन आवेदन की अवधि16.12.2025
प्रशिक्षण संस्थान द्वारा पोर्टल पर स्वहपद कर अंतिम रूप से सीट Updation किया जाना17.12.2025
जिस विद्यार्थी का चयन प्रथम चयन सूची में कहीं भी नहीं होता है, उसके लिए नया विकल्प भरने अथवा पूर्व के विकल्प में परिवर्तन करने की अवधि17.12.2025 to 18.12.2025
द्वितीय सूची जारी करने की तिथि21.12.2025
द्वितीय सूची के आधार पर नामांकन अवधि21.12.2025 to 26.12.2025
प्रशिक्षण संस्थान द्वारा पोर्टल पर लॉगिन कर अंतिम रूप से सीट Updation किया जाना27.12.2025
तृतीय सूची जारी करने की तिथि03.01.2026
तृतीय सूची के आधार पर नामांकन अवधि03.01.2026 to 08.01.2026
प्रशिक्षण संस्थान द्वारा पोर्टल पर Loginकर अंतिम रूप से सीट Updation किया जाना09.01.2026

BSEB Bihar DElEd Counselling 2025 Eligibility Criteria

प्रशिक्षण संस्थानों में नामांकन हेतु शैक्षणिक योग्यता – 

  • उच्च माध्यमिक (2) अथवा उसके समकक्ष परीक्षा में कम से कम 50% अंकों वाले उम्मीदवार डी.एल.एड पाठ्यक्रम में प्रवेश के लिए पात्र हैं.
  • नामांकन हेतु सभी आरक्षित कोटि / निःशक्त उम्मीदवारों के लिए अर्हता अंकों में 5% की छूट होगी.
  • 50% प्रतिशत अंकों के साथ मौलवी की परीक्षा पास करने वाले उर्दू अभ्यर्थी डी.एल.एड पाठ्यक्रम में नामांकन के पात्र होंगे.
  • वैसे अभ्यर्थी जिन्होंने 10+2 में वोकेशनल कोर्स के अन्तर्गत योग्यता हासिल की है अथवा जिन्होंने मध्यमा के बाद इंटर, 10+2 अथवा फौकानियां के बाद इंटरमीडिएट, 10+2 की योग्यता हासिल की है, वे D.El.Ed कोर्स में नामांकन के पात्र होंगे.
  • वैसे अभ्यर्थी जो शास्त्री, पॉलिटेक्निक, ITI या अन्य प्रकार की योग्यता रखते हैं, वे D.El.Ed कोर्स में नामांकन के पात्र नहीं होंगे.
  • बिहार डी.एल.एड संयुक्त प्रवेश परीक्षा, 2025 में अनुत्तीर्ण किसी भी आवेदक का किसी भी संस्थान में नामांकन हेतु चयन नहीं किया जाएगा.

प्रशिक्षण संस्थानों में नामांकन हेतु आयु सीमा – 

  • उम्र सीमा (Age Limit):- अभ्यर्थी की न्यूनतम उम्र सीमा 17 वर्ष (नामांकन वर्ष के प्रथम माह की प्रथम तिथि को) सभी कोटि के लिए.

Reservation (आरक्षण) – 

  • उर्ध्वाधर (Vertical) आरक्षण: SC16%, ST 1%, BC 12%, EBC 18%, WBC 3%, EWS 10%.
  • क्षैतिज (Horizontal) आरक्षण: दिव्यांग 5%, एक्स-सर्विसमैन आश्रित 5%, उर्दू अभ्यर्थी 10%.

सभी संस्थानों में 50% सीटें विज्ञान और 50% कला/वाणिज्य के लिए आरक्षित हैं. एवं अन्य राज्यों के उम्मीदवार भी अप्लाई कर सकते हैं, लेकिन बिहार निवासियों को प्राथमिकता मिलेगी.

Bihar Deled 2025 Passing Marks

CategoryPassing Marks (Out of 120)
General/ BC/ EBC/ EWS42 Marks
SC/ ST/ PH/ FF36 Marks

Bihar Deled Counselling 2025 Minimum Qualifying Marks

CategoryMinimum Qualifying Percentage
General35%
SC/ ST/ OBC/ PWD30%

Bihar DElEd Counselling 2025 Application Fees

CategoryApplication Fees
General/ EWS/ BC/ EBCRs. 500/-
SC/ ST & दिव्यांगRs. 350/-

Bihar Deled Government College Cut Off 2025 (Expected)

Category
Cut Off Marks (Expected)
UR
88 – 94 Marks
EWS
86 – 92 Marks
OBC
84 – 90 Marks
BC Female
80 – 86 Marks
SC
72 – 82 Marks
ST
65 – 75 Marks

Bihar Deled Private College Cut Off 2025 (Expected)

Category
Cut Off Marks (Expected)
UR
65 – 75 Marks
EWS
62 – 72 Marks
OBC
60 – 70 Marks
BC Female
58 – 68 Marks
SC
50 – 60 Marks
ST
45 – 55 Marks

Required Document for Bihar Deled Counselling 2025

आप सभी अभ्यर्थियों को Bihar DELED Counselling 2025 के समय कुछ महत्वपूर्ण डॉक्यूमेंट अपने साथ रखना होगा, जो निम्नलिखित है. –

Educational Documents – 

  • कक्षा 10वीं की मार्कशीट
  • ट्रांसफर सर्टिफिकेट
  • कक्षा 12वीं की मार्कशीट
  • प्रवजन प्रमाण पत्र
  • आचरण प्रमाण पत्र आदि.

मुख्य डॉक्यूमेंट – 

  • Print Out of Common Application Form (CAF)
  • Downloaded & Printed Intimation Letter
  • Entrance Exam Admit Card 2025
  • Entrance Result/ Score Card 2025
  • Allotment Letter (जारी होने पर)

आरक्षण से संबंधित दस्तावेज – 

  • जाति प्रमाण पत्र
  • EWS प्रमाण पत्र
  • Residential/ Domicile Certificate
  • दिव्यांग प्रमाण पत्र (यदि लागू हो तो)

अन्य आवश्यक दस्तावेज – 

  • Aadhaar Card/ Photo ID Proof
  • स्व-अभिप्रमाणित सभी दस्तावेजों की
  • Passport Size Photograph 5 (Color)

How to Apply Online for Bihar DELED Counselling 2025?

यदि आप Bihar Deled Counselling 2025 के लिए अप्लाई करना चाहते हैं, तो निम्नलिखित स्टेप्स को फॉलो करके आवेदन कर सकते हैं. –

  • Bihar Deled Counselling 2025 Online Apply करने के लिए समिति के ऑफिसियल वेबसाइट पर सबसे पहले विजिट करना होगा.
  • वेबसाइट का होम पेज खुलकर आ जायेगा, इस प्रकार से. –

Bihar Deled Counselling 2025

  • आपको Login सेक्शन में जाकर अपना Roll No. & Date of Birth डालकर पोर्टल में लॉगिन कर लेना है.
  • लॉगिन के बाद डैशबोर्ड खुलकर आ जायेगा.
  • यहाँ पर आपको अपनी पर्सनल डिटेल्स के साथ Counselling विकल्प दिखाई देगा, जिस पर क्लिक करना है.
  • क्लिक करने के न्यू विंडो ओपन होगा, जहाँ पर पूछी गई सभी जानकारी को अच्छे से भरना है.
  • यहाँ पर आपको कॉलेज चॉइस फिल, प्रेफरेंस में सरकारी या प्राइवेट कॉलेज का चयन करना है.
  • और शुल्क का ऑनलाइन भुगतान करके Submit कर देना है.
  • अंत में, एप्लीकेशन स्लिप का प्रिंटआउट निकालकर सुरक्षित रख लेना है.

Important Links

Direct Link to Apply Online Bihar Deled Counselling 2025Apply Now
Bihar Deled Counselling 2025 Official NotificationDownload PDF
Download Bihar DELED College List 2025Download
Official WebsiteVisit Now
For More UpdatesClick Here

Conclusion

बिहार विद्यालय परीक्षा समिति, पटना द्वारा Bihar DELED Counselling 2025 के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू कर दी गई है. काउंसलिंग कई चरणों में आयोजित होगी, जिसमें पहला चक्र मध्य दिसंबर 2025 में अपेक्षित है. सीट आवंटन मेरिट रैंक, प्राथमिकताओं और उपलब्धता के आधार पर किया जाएगा. सरकारी और निजी दोनों प्रकार के संस्थानों के लिए विकल्प भरे जा सकेंगे. आप सभी अभ्यर्थियों से अनुरोध है, जल्द से जल्द रजिस्टर करें, क्योंकि सीटें सीमित हैं.

FAQ’s – Bihar DELED Counselling 2025

क्या Bihar Deled Counselling 2025 के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू कर दिया गया है?

हाँ, समिति द्वारा 29 नवंबर 2025 से बिहार डी.एल.एड काउंसलिंग के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन/ आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दिया गया है.

Bihar Deled Counselling 2025 Online Apply Last Date कब है?

आप सभी अभ्यर्थी 05 दिसंबर 2025 तक बिहार डी.एल.एड काउंसलिंग के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन/ आवेदन कर सकते हैं.

Bihar DELED Counselling 2025 में आरक्षण नीति क्या है?

ऊर्ध्वाधर: SC 16%, ST 1%, BC 12%, EBC 18%, WBC 3%, EWS 10%; क्षैतिज: दिव्यांग 5%, एक्स-सर्विसमैन 5%, उर्दू 10%। 50% सीटें विज्ञान, 50% कला/वाणिज्य के लिए.

Bihar DELED Counselling 2025 आवेदन शुल्क कितना है?

EWS/BC/EBC/सामान्य: ₹500/- SC/ST/दिव्यांग: ₹350/- है.

Bihar DELED Counselling 2025 के लिए आवेदन कैसे करें?

आप सभी अभ्यर्थी समिति के ऑफिसियल वेबसाइट https://www.bsebdeled.com/login पर जाकर अपने रोल नंबर और डेट ऑफ बर्थ के जरिये पोर्टल में लॉगिन करके बिहार डी.एल.एड काउंसलिंग के लिए आवेदन कर सकते हैं.

vikash

1 thought on “Bihar DELED Counselling 2025 (Start): Apply Online for Bihar Deled Counselling, Check Last Date, Fees, Document and Application Details?”

Leave a Comment