Bihar DElEd Admission 2026:- बिहार में प्राइमरी शिक्षक बनने का सपना देख रहे युवाओं के लिए अच्छी खबर है। बिहार विद्यालय परीक्षा समिति (BSEB) ने Diploma in Elementary Education (D.El.Ed) Session 2026-28 के लिए प्रवेश परीक्षा के आवेदन की अंतिम तिथि बढ़ा दी है. पहले यह प्रक्रिया सीमित समय के लिए चल रही थी, लेकिन अभ्यर्थियों के हित में अब Bihar DElEd Admission 2026 के लिए आवेदन और शुल्क जमा करने की नई अंतिम तिथि 24 जनवरी 2026 तक बढ़ा दी गई है. यदि आपने अभी तक Bihar DElEd Entrance Exam 2026 Online Application Form सबमिट नहीं किया है, तो अंतिम तिथि से पहले तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.
वैसे सभी उम्मीदवार जिन्होंने अभी तक Bihar DElEd Admission 2026 के अप्लाई नहीं किया है, वह 09 जनवरी 2026 तक बिहार विद्यालय परीक्षा समिति, पटना के ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर Bihar DElEd Admission 2026 Online Form भर सकते हैं. संबंधित नवीनतम जानकारी इस आर्टिकल में निचे साझा किया गया है.
Latest News:- बिहार विद्यालय परीक्षा समिति, पटना द्वारा अभ्यर्थियों के हित में Diploma in Elementary Education (D.El.Ed) सत्र 2026-28 के लिए ऑनलाइन परीक्षा आवेदन एवं शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि 09 जनवरी 2026 से बढ़ाकर 24 जनवरी 2026 तक विस्तारित कर दिया गया है. जिन्होंने भी अभी तक Bihar DElEd Admission 2026 के लिए अप्लाई नहीं किया था, वह 10 जनवरी 2026 से 24 जनवरी 2026 तक ऑनलाइन आवेदन एवं शुल्क जमा कर सकते हैं.
इसके आलावा, आर्टिकल के अंतिम चरण में क्विक लिंक्स भी प्रदान कराया गया है, ताकि इच्छुक सभी अभ्यर्थी बोर्ड द्वारा निर्धारित तिथि के भीतर Bihar DElEd Admission 2026 Online Apply कर सकें…
Bihar DElEd Admission 2026 – Highlights
| Name of the Article | Bihar DElEd Admission 2026 |
| Board Name | Bihar School Examination Board (BSEB) |
| Name of the Courses | Diploma in Elementary Education (D.El.Ed) |
| Academic Session | 2 Years (2026-28 Session) |
| Mode of Examination | (Computer Based Test – CBT) Online |
| Total Seats | Around 30,000+ |
| Mode of Application | Online |
| Application Start Date | 26th December 2025 |
| Last Date to Apply Online | |
| Date of Exam | Announced Soon |
| Official Notification | Released |
| Category | Admission |
| Apply Link | Given Below |
| Official Website | www.bsebdeled.com |
BSEB Bihar DElEd 2026-28 Online Form
बिहार विद्यालय परीक्षा समिति (BSEB), पटना द्वारा Diploma in Elementary Education (D.El.Ed) Session 2026-28 हेतु पहले जारी ऑफिसियल नोटिफिकेशन के अनुसार ऑनलाइन आवेदन की तिथि 11 दिसंबर 2025 से 24 दिसंबर 2025 तक निर्धारित थी. हालाँकि, बोर्ड की ओर से दोबारा 25 दिसंबर को विज्ञापन जारी किया है, जिसके अनुसार वैसे कैंडिडेट्स जिन्होंने अभी तक Bihar DElEd Admission 2026 के लिए अप्लाई नहीं किया था, वह 10 जनवरी 2026 से 24 जनवरी 2026 तक Bihar DElEd Admission 2026 Apply Online कर सकते हैं.
यह प्रवेश परीक्षा राज्य के विभिन्न मान्यता प्राप्त शिक्षक शिक्षा संस्थानों में दो वर्षीय D.El.Ed कोर्स में दाखिले के लिए आयोजित की जा रही है. इस कोर्स के माध्यम से 30 हजार से अधिक सीटों पर प्रवेश मिलेगा. योग्य अभ्यर्थी इस कोर्स को पूरा करने के बाद प्राइमरी स्तर (कक्षा 1 से 5 तक) के शिक्षक पदों के लिए आवेदन कर सकेंगे. हालांकि, शिक्षक बनने के लिए TET (शिक्षक पात्रता परीक्षा) पास करना अनिवार्य होगा.

यदि आपने भी अभी तक Bihar DElEd Admission 2026 के लिए अप्लाई नहीं किया है, तो 09 जनवरी 2026 तक आधिकारिक पोर्टल पर जाकर Bihar DElEd Entrance Exam 2026 Online Application Form सबमिट कर सकते हैं. आवेदन की पूरी प्रक्रिया इस लेख में स्टेप बाई स्टेप बताया गया है.
BSEB DElEd Admission 2026 Important Date
| Events | Dates |
| Official Notification Release Date | 11th December 2025 |
| Online Application Date | |
| Online Application Re-Open | 26th December 2025 |
| Last Date to Apply Online | |
| Application Fee Submission Last Date | 24th January 2026 |
| Bihar DElEd Entrance Exam Date | 19th January 2026 to 18th February 2026 |
| Admit Card Release Date | It will be released 4-5 days before the exam. |
| Result Date | Notify Soon |
Bihar DElEd Admission 2026 Eligibility Criteria
बिहार D.El.Ed Admission 2026 में आवेदन करने के लिए उम्मीदवार को निम्नलिखित पात्रता मानदंड को पूरी करनी होगी. –
Required Educational Qualification for Bihar DElEd Admission 2026 –
- उच्च माध्यमिक (+2) अथवा उसके समकक्ष परीक्षा में कम से कम 50% अंकों वाले उम्मीदवार डी०एल०एड० पाठ्यक्रम में प्रवेश के लिए पात्र है.
- नामांकन हेतु सभी आरक्षित कोटि / निःशक्त उम्मीदवारों के लिए अर्हता अंकों में 5% की छूट होगी.
- 50% प्रतिशत अंकों के साथ मौलवी की परीक्षा पास करने वाले उर्दू अभ्यर्थी डी०एल०एड० पाठ्यक्रम में नामांकन के पात्र होंगे.
- D.El.Ed पाठ्यक्रम में नामांकन लेने हेतु आयोजित होने वाली परीक्षा में सम्मिलित होने के लिए वैसे अभ्यर्थी भी आवेदन जमा कर सकेंगे जो वर्ष 2026 की उच्च माध्यमिक (+2) अथवा उसके समकक्ष की वार्षिक परीक्षा, 2026 में सम्मिलित होंगे, लेकिन डी०एल०एड० पाठ्यक्रम में नामांकन उच्च माध्यमिक (+2) अथवा उसके समकक्ष की परीक्षा में 50% (आरक्षित श्रेणी के उम्मीदवारों को 05% की छूट) अंक पाकर उत्तीर्ण होने वाले अभ्यर्थी का होगा.
- और वैसे अभ्यर्थी जो शास्त्री, पॉलिटेक्निक, ITI या अन्य प्रकार की योग्यता रखते है, वे DElEd कोर्स में नामांकन के पात्र नहीं होंगे. लेकिन किसी अभ्यर्थी ने 10+2 में वोकेशनल कोर्स के अन्तर्गत योग्यता हासिल की है अथवा जिन्होंने मध्यमा के बाद इण्टर 10+2 अथवा फौकानिया के बाद इण्टर, 10+2 की योग्यता हासिल की है, वे DElEd कोर्स में नामांकन के पात्र होंगे.
Required Age Limit for Bihar DElEd Admission 2026 –
- Age Limit (As on 01 January 2026)
- अभ्यर्थी की न्यूनतम आयु 17 वर्ष होनी चाहिए.
Bihar DElEd Entrance Exam 2026 Application Fees
| Category | Application Fees |
| UR/ EWS/ BC/ EBC | Rs.960/- |
| SC/ ST/ PWD | Rs.760/- |
| Mode of Payment | Online |
Bihar DElEd Admission 2026 Selection Process
Bihar DElEd Entrance Exam 2026 के लिए अप्लाई करने बाले अभ्यर्थियों का चयन निम्न प्रकार होगा. –
- Joint Entrance Examination (JEE)
- Counseling and Seat Allocation
- Document Verification
Bihar DElEd Entrance Exam Pattern 2026
प्रवेश परीक्षा ऑनलाइन माध्यम (कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट) से आयोजित होगी. इस परीक्षा में 120 प्रश्न होंगे जो वस्तुनिष्ट एवं बहुवैकल्पिक होंगे, और पर्त्येक सही उत्तर के लिए 1 अंक दिए जायेंगे. डी.एल.एड प्रवेश परीक्षा की अवधि 150 मिनट (2:30 घंटा) की होगी.
| Subjects | Total Questions | Marks |
| सामान्य हिंदी / उर्दू (Urdu) | 25 | 25 |
| गणित (Mathematics) | 25 | 25 |
| विज्ञान (Science) | 20 | 20 |
| सामाजिक अध्ययन (Social Studies) | 20 | 20 |
| सामान्य अंग्रेजी (General English) | 20 | 20 |
| तार्किक एवं विश्लेषणात्मक क्षमता (Logical & Analytical Reasoning) | 10 | 10 |
| Total | 120 | 120 |
न्यूनतम अर्हक अंक (Minimum Qualifying Marks):- D.El.Ed. Joint Entrance Examination हेतु न्यूनतम अर्हक अंक अनारक्षित श्रेणी के उम्मीदवार के लिए 35% प्रतिशत तथा आरक्षित श्रेणी के उम्मीदवार के लिए 30% होंगे.
Required Document for Bihar DElEd Admission 2026
अगर आप Bihar DElEd Admission 2026 के लिए अप्लाई करना चाहते हैं, तो आवेदन के समय कुछ जरुरी डॉक्यूमेंट अपने साथ रखना होगा. जो निम्नलिखित है. –
- मैट्रिक (10th) का प्रमाण पत्र एवं अंक पत्र (जन्म तिथि के लिए)
- इंटर (12th) का प्रमाण पत्र एवं अंक पत्र
- अनुसूचित जाति/अनुसूचित जन जाति के उम्मीदवारों के लिए सक्षम प्राधिकार द्वारा निर्गत जाति प्रमाण पत्र.
- अत्यंत पिछड़ा वर्ग/ पिछड़ा वर्ग के उम्मीदवारों के लिए सक्षम प्राधिकार द्वारा निर्गत क्रीमिलेयर रहित अद्यतन प्रमाण पत्र.
- (आरक्षण का दावा करने वाली विवाहित महिलाओं के जाति/अद्यतन क्रीमिलेयर रहित प्रमाण पत्र उनके पिता के नाम एवं पता से निर्गत होना चाहिए, न कि उनके पति के नाम से).
- आर्थिक रूप से पिछडा सामान्य कोटि के अभ्यर्थी (EWS) का दावा करने वाले अभ्यर्थियों के लिए सक्षम प्राधिकार द्वारा निर्गत प्रमाण पत्र.
- दिव्यांगता का दावा करने की स्थिति में सक्षम प्राधिकार द्वारा निर्गत प्रमाण पत्र.
- बिहार राज्य के अभ्यर्थियों के लिए निवास प्रमाण पत्र (रेजिडेंशियल सर्टिफिकेट).
- बिहार राज्य निवासी सेवारत / सेवानिवृत/दिवंगत/भूतपूर्व सैनिक कर्मचारी के आश्रित पुत्र/आश्रित अविवाहित पुत्री का दावा करने वाले अभ्यर्थी के लिए सक्षम प्राधिकार द्वारा निर्गत प्रमाण पत्र.
How to Apply Online for Bihar DElEd Admission 2026?
बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के ऑफिसियल वेबसाइट पर Bihar DElEd Admission 2026 ऑनलाइन आवेदन के लिए निम्नलिखित स्टेप्स को फॉलो करें. –
- Bihar DElEd Admission 2026 Online Apply करने के लिए सर्वप्रथम समिति के ऑफिसियल वेबसाइट पर विजिट करना है.

- होम पेज से Apply for D.El.Ed Entrance Exam 2026 लिंक पर क्लिक करना है.
- नेक्स्ट विंडो इस तरह से ओपन हो जायेगा. –

- यहाँ से आपको New Candidate ? Register New Candidate ऑप्शन पर क्लिक करना है.
- क्लिक करते हीं Sign Up पेज ओपन हो जायेगा, इस तरह से. –

- यहाँ पर मांगी गई डिटेल्स दर्ज करके आपको Register बाले ऑप्शन पर क्लिक करना है.
- इसके बाद आपका Login Details & Password क्रिएट हो जायेगा, जिसे सेव करके रख लेना है.
- रजिस्टर होने के बाद लॉगिन पेज ओपन हो जायेगा, इस तरह से. –

- अब आपको अपना रजिस्टर मोबाइल नंबर और पासवर्ड डालकर पोर्टल में लॉगिन कर लेना है.
- क्लिक करते हीं Bihar DELED Joint Entrance Test 2026 Online Application Form खुल जायेगा आपके स्क्रीन पर. –

- इस एप्लीकेशन फॉर्म को ध्यानपूर्वक भरना है, और मांगी गई आवश्यक दस्ताबेजों को स्कैन करके अपलोड करना होगा.
- इतना करने के बाद निर्धारित आवेदन शुल्क का भुगतान सभी कैंडिडेट्स को ऑनलाइन के माध्यम से करना होगा.
- लास्ट में एप्लीकेशन फॉर्म सबमिट कर देना है.
- और अंत में, एप्लीकेशन स्लिप का एक प्रिंटआउट निकालकर सुरक्षित रख लें.
Important Links
| Direct Link to Apply Online Bihar DElEd Admission 2026 | Apply Now (Link Active Now) |
| Download Bihar DElEd Admission 2026 Latest Notice | Download Pdf |
| Bihar DElEd Admission 2026 Last Date Extended Notice | Download PDF |
| Download Bihar DElEd Admission 2026 Official Notification | Download Pdf |
| Official Website | Visit Now |
| For More Updates | Click Here |
Conclusion
बिहार D.El.Ed 2026 एक सुनहरा मौका है उन सभी युवाओं के लिए जो प्राथमिक शिक्षा के क्षेत्र में अपना करियर बनाना चाहते हैं. जिन्होंने भी अभी तक Bihar Deled Admission 2026 के लिए अप्लाई नहीं किया था, वह 24 जनवरी 2026 यानि अंतिम तिथि से पहले तक इस पेज पर उपलब्ध सीधे लिंक पर क्लिक करके Bihar D.El.Ed Entarnce Exam 2026 के लिए अप्लाई कर सकते हैं. सभी से अनुरोध है समय रहते आवेदन करें और तैयारी शुरू कर दें. शुभकामनाएं!
FAQ’s Bihar DELED 2026
बिहार D.El.Ed 2026 प्रवेश के लिए आवेदन की अंतिम तिथि क्या है?
आवेदन की अंतिम तिथि 24 जनवरी 2026 तक बढ़ा दी गई है. (मूल तिथि 09 जनवरी 2026 थी.) जिन्होंने भी अभी तक Bihar DElEd Admission 2026 के लिए अप्लाई नहीं किया था, वह 10 जनवरी 2026 से 24 जनवरी 2026 तक ऑनलाइन आवेदन एवं शुल्क जमा कर सकते हैं.
बिहार D.El.Ed प्रवेश परीक्षा 2026 के लिए आवेदन कहाँ से करें?
आप सभी उम्मीदवार बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के ऑफिसियल वेबसाइट https://www.bsebdeled.com/login पर जाकर Apply for D.El.Ed Entrance Exam 2026 लिंक पर क्लिक करके ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.
D.El.Ed 2026-28 सत्र में कितनी सीटें उपलब्ध हैं?
राज्य में 30 हजार से अधिक सीटें उपलब्ध हैं, जिसमें 306 डीएलएड कॉलेज शामिल हैं.
बिहार D.El.Ed में प्रवेश के लिए न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता क्या है?
उम्मीदवार को 10+2 (इंटरमीडिएट) न्यूनतम 50% अंकों के साथ उत्तीर्ण होना चाहिए.
बिहार D.El.Ed 2026 आवेदन शुल्क कितना है?
जनरल/ओबीसी/बीसी के लिए 960 रुपये, जबकि SC/ST/दिव्यांग के लिए 760 रुपये है.

