Bihar Board Matric Inter Scholarship Payment List 2025 (हुआ जारी): यहाँ देखें बिहार बोर्ड 10वीं 12वीं स्कॉलरशिप पेमेंट लिस्ट में आपका नाम है या नहीं

Bihar Board Matric Inter Scholarship Payment List 2025:- बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा संचालित मैट्रिक (10वीं) और इंटरमीडिएट (12वीं) परीक्षा 2025 के सफल छात्र-छात्राओं के लिए एक बड़ी खुशखबरी है. क्यूंकि राज्य सरकार द्वारा Class 10th & 12th Exam 2025 में पास होने वाले छात्र-छात्राओं के लिए स्कॉलरशिप राशी वितरण की प्रक्रिया तेज कर दी गई है. मुख्यमंत्री बालक-बालिका प्रोत्साहन योजना और मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना के तहत छात्रवृति के लिए आवेदन करने बाले सभी विद्यार्थियों का Bihar Board Matric Inter Scholarship Payment List 2025 जारी कर दी गई है. आप ऑनलाइन के माध्यम से बिहार बोर्ड 10th & 12th छात्रवृत्ति 2025 भुगतान सूची देख सकते हैं.

यदि आप इस वर्ष BSEB से कक्षा 10वीं और 12वीं की वार्षिक परीक्षा पास करके मुख्यमंत्री बालक/बालिका (माध्यमिक) प्रोत्साहन योजना एवं मुख्यमंत्री बालिका (माध्यमिक+2) प्रोत्साहन योजना में आवेदन कर चुके हैं, तो इस लेख की मदद से Bihar Board matric inter Scholarship 2025 Payment List ऑनलाइन चेक कर सकते हैं.

 

हम यहाँ पर 10th 12th Scholarship 2025 Payment List चेक करने की पूरी प्रक्रिया स्टेप बाई स्टेप साझा करेंगे, ताकि इस छात्रवृति योजना के लिए आवेदन कर चुके सभी छात्र-छात्रा आसानी से BSEB matric inter Scholarship 2025 Payment List की जाँच कर सकें.

इसके आलावा, आर्टिकल के अंत में डायरेक्ट लिंक्स भी प्रदान कराया गया है, जिस पर क्लिक करके आप जिले और कॉलेज के अनुसार matric inter Scholarship 2025 payment list देख सकेंगे…

Bihar Board Matric Inter Scholarship Payment List 2025 – Overviews

Article Name Bihar Board Matric Inter Scholarship Payment List 2025
Name of the Scheme मुख्यमंत्री बालक/बालिका (माध्यमिक) प्रोत्साहन योजना एवं मुख्यमंत्री बालिका (माध्यमिक+2) प्रोत्साहन योजना
Class Class 10th & Class 12th
Session 2025
Bihar Board Matric Inter Scholarship 2025 Payment List Date September 2025
Beneficiary
  • Class 10th Pass Students (First & Second Division)
  • Class 12th Pass Students (First Division)
Scholarship Amount
  • Class 10th – Rs. – 10,000/-
  • Class 12th – Rs. – 25,000/-
Payment List Released
Category Scholarship
Name of the State Bihar
Official Website medhasoft.bihar.gov.in

बिहार बोर्ड मैट्रिक और इंटर स्कॉलरशिप 2025 पेमेंट लिस्ट अभी-अभी हुआ जारी, लाखों छात्रों के खाते में आएंगे ₹10,000 से ₹25,000 तक छात्रवृति – देखें यहाँ लिस्ट में आपका नाम है या नहीं – Bihar Board 10th 12th Scholarship 2025 Payment List

मुख्यमंत्री बालक-बालिका प्रोत्साहन (माध्यमिक) योजना और मुख्यमंत्री कन्या उत्थान (माध्यमिक+2) योजना 2025 में आवेदन करने बाले सभी छात्र-छात्राओं का भुगतान सूची (Payment List) जारी हो चुकी है. medhasoft.bihar.gov.in पर जिले और कॉलेज वाइज Bihar Board Matric Inter Scholarship Payment List 2025 जारी किया जा चूका है. जो भी छात्र-छात्रा इस वर्ष इस योजना के अंतर्गत स्कॉलरशिप का लाभ उठाने के लिए आवेदन जमा कर चुके हैं, वे अब Bihar Board matric Scholarship 2025 Payment List, Bihar Board inter Scholarship 2025 Payment List ऑनलाइन चेक कर सकते हैं.

आपकी जानकारी के लियेबता दें मुख्यमंत्री बालक/बालिका प्रोत्साहन योजना सामान्य और पिछड़े वर्ग (BC-2) के छात्रों को लक्षित करती है, जबकि मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना बालिकाओं को सशक्त बनती है. इसी प्रकार, मुख्यमंत्री अनुसूचित जाति/जनजाति मेधावृत्ति योजना SC/ST वर्ग के छात्रों के लिए विशेष लाभ प्रदान करती है. इन योजनाओं के तहत कुल राशि ₹10,000/- से लेकर ₹25,000/- तक दी जाती है, जो सीधे छात्रों के बैंक खाते में DBT के माध्यम से हस्तांतरित की जाती है.

Bihar Board Matric Inter Scholarship Payment List 2025 Brief

योजना का नाम  पात्र वर्ग न्यूनतम अंक/श्रेणी स्कॉलरशिप राशी 
मुख्यमंत्री बालक/बालिका प्रोत्साहन योजना सामान्य एवं BC-2 प्रथम श्रेणी Rs. 10,000/-
मुख्यमंत्री विद्यार्थी प्रोत्साहन योजना सामान्य एवं अल्पसंख्यक प्रथम श्रेणी, पारिवारिक आय < ₹1.5 लाख Rs. 10,000/-
मुख्यमंत्री पिछड़ा वर्ग मेधावृत्ति योजना पिछड़ा वर्ग प्रथम श्रेणी, पारिवारिक आय < ₹1.5 लाख Rs. 10,000/-
मुख्यमंत्री अत्यंत पिछड़ा वर्ग मेधावृत्ति योजना अत्यंत पिछड़ा वर्ग प्रथम श्रेणी Rs. 10,000/-
मुख्यमंत्री SC/ST मेधावृत्ति योजना SC/ST (लड़के) प्रथम श्रेणी: 10,000; द्वितीय: 8,000
  • प्रथम श्रेणी: Rs.10,000/-
  • द्वितीय श्रेणी: Rs. 8,000/-
मुख्यमंत्री SC/ST मेधावृत्ति योजना SC/ST (लड़कियां) प्रथम श्रेणी: 15,000; द्वितीय: 10,000
  • प्रथम श्रेणी: Rs. 15,000/-
  • द्वितीय श्रेणी: Rs. 10,000/-
मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना इंटर पास बालिकाएं इंटर प्रथम/द्वितीय श्रेणी Rs. 25,000/- (इंटर के लिए)

Bihar Board Matric (10th) Scholarship 2025 Payment List

बिहार बोर्ड 10वीं पास स्कॉलरशिप 2025 के लिए आवेदन प्रक्रिया 15 अगस्त 2025 से शुरू हो चूका है, तो प्रथम और द्वितीय श्रेणी से पास होने बाले सभी छात्र-छात्रा जो मुख्यमंत्री बालक/बालिका प्रोत्साहन योजना के अंतर्गत अभी तक ऑनलाइन आवेदन कर चुके हैं उन सभी का Bihar Board Matric Scholarship 2025 Payment List जारी कर दिया गया है.

सभी अब योजना के ऑफिसियल वेबसाइट medhasoft.bihar.gov.in पर जाकर BSEB Class 10th Scholarship Payment List 2025 देख सकते हैं. ऑनलाइन के माध्यम से बिहार बोर्ड मैट्रिक छात्रवृत्ति 2025 भुगतान सूची कैसे चेक करना है, तो पूरी प्रक्रिया स्टेप बाई स्टेप इस लेख में निचे बताया गया है.

Bihar Board Inter (12th) Scholarship 2025 Payment List

यदि आपने इस वर्ष इंटरमीडिएट (12वीं) कक्षा वार्षिक परीक्षा उत्तीर्ण किया है और आपने मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना के अंतर्गत बिहार सरकार द्वारा दी जाने वाली ₹25,000/- तक छात्रवृति का लाभ उठाने के लिए आवेदन किया है तो अब आप Bihar Board Inter Scholarship 2025 Payment List देख सकते हैं.

MedhaSoft के ऑफिसियल वेबसाइट पर जिले और कॉलेज के अनुसार बिहार बोर्ड इंटर छात्रवृत्ति 2025 भुगतान सूची जारी किया गया है. कॉलेज के अनुसार या तो डायरेक्ट रजिस्ट्रेशन संख्या दर्ज करके पेमेंट लिस्ट में अपना नाम देख सकते हैं.

How to Check Bihar Board Matric Scholarship Payment List 2025?

यदि आप बिहार बोर्ड से कक्षा 10वीं (मैट्रिक) वार्षिक परीक्षा उत्तीर्ण करके मुख्यमंत्री बालक/बालिका प्रोत्साहन योजना के लिए अप्लाई किया है और Bihar Board Matric Scholarship Payment List 2025 चेक करना चाहते हैं की आपका नाम है या नहीं तो यहाँ पर बताए गए स्टेप्स को फॉलो करके स्कॉलरशिप पेमेंट लिस्ट देख सकते हैं. –

  • Bihar Board 10th Matric Scholarship 2025 Payment List चेक करने के लिए सर्वप्रथम इसके ऑफिसियल वेबसाइट पर जाएँ.
  • होम पेज से Student List For Payment के ऑप्शन पर क्लिक करना है.
  • जैसे हीं आप क्लिक करेंगे तो इस तरह का पेज खुल जायेगा. –

Bihar Board Matric Scholarship Payment List 2025

  • अब आपको अपना District, College, Gender & List No. का चयन करना है और Search बटन पर क्लिक कर देना है.
  • इसके बाद पूरी लिस्ट आपके स्क्रीन पर शो हो जायेगा.
  • आप चाहे तो डायरेक्ट अपना Registration No. दर्ज करके भी पेमेंट लिस्ट में नाम देख सकते हैं.
  • पेमेंट लिस्ट में नाम, रजिस्ट्रेशन नंबर के जरिये अपना नाम देख सकते हैं.

How to Check Bihar Board Inter Scholarship Payment List 2025?

यदि आप बिहार बोर्ड से कक्षा 12वीं (इंटरमीडिएट) वार्षिक परीक्षा उत्तीर्ण करके मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना के लिए आवेदन किया है और पेमेंट लिस्ट में अपना नाम चेक करना चाहते हैं तो निम्नलिखित स्टेप्स को फॉलो करके देख सकते हैं. –

  • Bihar Board 10th Matric Scholarship 2025 Payment List चेक करने के लिए सर्वप्रथम इसके ऑफिसियल वेबसाइट पर जाएँ.
  • होम पेज से Student List For Payment के ऑप्शन पर क्लिक करना है.
  • जैसे हीं आप क्लिक करेंगे तो इस तरह का पेज खुल जायेगा. –

Bihar Board Inter Scholarship Payment List 2025

  • अब आपको अपना District, College, Gender & List No. का चयन करना है और Search बटन पर क्लिक कर देना है.
  • इसके बाद पूरी लिस्ट आपके स्क्रीन पर शो हो जायेगा, इस तरह से. –

Bihar Board Inter Scholarship 2025 Payment List

  • आप चाहे तो डायरेक्ट अपना Registration No. दर्ज करके भी पेमेंट लिस्ट में नाम देख सकते हैं.
  • अब आप पेमेंट लिस्ट में नाम, रजिस्ट्रेशन नंबर के जरिये अपना नाम देख सकते हैं की है या नहीं.

Important Links

BSEB Matric Scholarship Payment List 2025 Click Here
BSEB Inter Scholarship Payment List 2025 Click Here
BSEB Inter Scholarship Application Status  Click Here
BSEB Matric Scholarship Application Status  Click Here
Intermediate Student Login Click Here
Matric Student Login Click Here
Official Website Visit Now
Our Home Page Go

Conclusion

शिक्षा बिभाग, बिहार सरकार द्वारा मुख्यमंत्री बालक/बालिका प्रोत्साहन योजना और मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना के तहत ऑनलाइन आवेदन करने बाले सभी छात्र-छात्राओं का पेमेंट लिस्ट Bihar Board Matric Inter Scholarship Payment List 2025 जारी कर दिया गया है. और जिन छात्र-छात्राओं का नाम अभी तक नहीं आया है उन सभी का नाम अलगे एक महीने के भीतर बिभाग द्वारा जारी किया जायेगा.

जिन भी छात्र-छात्राओं का नाम पेमेंट लिस्ट में अभी शामिल नहीं हैं, उन्हें घबराना नहीं है बिभाग सारी प्रक्रिया पूर्ण करके अगले कुछ दिनों में बिहार बोर्ड मैट्रिक-इंटर स्कॉलरशिप 2025 पेमेंट लिस्ट जारी करेगा, और आप यहाँ पर दिए गए डायरेक्ट लिंक से चेक कर पाएंगे.

FAQ’s Bihar Board Matric Inter Scholarship Payment List 2025
Q. क्या बिहार बोर्ड मैट्रिक और इंटर स्कॉलरशिप 2025 का पेमेंट लिस्ट जारी कर दिया गया है?

उत्तर:- हाँ, शिक्षा बिभाग धीरे-धीरे (List 1, 2, 3) करके ऑफिसियल वेबसाइट पर बिहार बोर्ड मैट्रिक और इंटर पास स्कॉलरशिप 2025 का पेमेंट लिस्ट जारी कर रहा है.

Q. Bihar Board Scholarship Payment List 2025 कैसे चेक करें?

उत्तर:- मुख्यमंत्री बालक/बालिका प्रोत्साहन योजना और मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना में आवेदन करने बाले विद्यार्थी MedhaSoft के ऑफिसियल वेबसाइट से स्कॉलरशिप पेमेंट लिस्ट देख सकते हैं, जिसका डायरेक्ट लिंक्स इस पेज पर उपलब्ध है.

vikash

Leave a Comment