Bihar Board 12th Exam Form 2026 (Started): Fill Your BSEB Inter Arts Commerce Science Exam Form 2026, Last Date (Extended)

Bihar Board 12th Exam Form 2026:- Hello Students, बिहार विद्यालय परीक्षा समिति, पटना द्वारा इंटरमीडिएट (Class 12th) वार्षिक परीक्षा 2026 के लिए परीक्षा फॉर्म भरने की तिथि जारी कर दी गई है. जी हाँ, आर्ट्स, साइंस & कॉमर्स संकायों के छात्र-छात्राओं के लिए यह एक महत्वपूर्ण खबर है. BSEB की ओर से इंटरमीडिएट (कक्षा 12वीं) परीक्षाओं के लिए ऑनलाइन Bihar Board 12th Exam Form 2026 भरने की तारीखों का ऐलान कर दिया है. यदि आप इंटरमीडिएट वार्षिक परीक्षा 2026 में बैठने बाले हैं, तो अब अपना BSEB Class 12th Arts, Science & Commerce Exam Form 2026 भर सकते हैं.

BSEB बोर्ड द्वारा जारी ऑफिसियल नोटिफिकेशन के अनुसार 19 सितंबर 2025 से Bihar Board Inter Exam Form 2026 भरने की प्रक्रिया शुरू कर दिया गया है. आप 05 अक्टूबर 2025 यानि अंतिम तिथि से पहले तक अपना एग्जाम फॉर्म भर सकते हैं. इस लेख में हम BSEB 12th Exam Form 2026 से जुड़ी सभी नवीनतम जानकारी प्रदान करेंगे, ताकि आप सभी विद्यार्थी आसानी पूर्वक अपना परीक्षा फॉर्म भर सकें.

Bihar Board 12th Exam Form 2026

इसके आलावा, आर्टिकल के अंतिम चरण में हम क्विक लिंक्स भी प्रदान करेंगे जिस पर क्लिक करके आप अपना BSEB Intermediate Annual Examination Form 2025 अंतिम तिथि से पहले तक भर सकते हैं…

Bihar Board 12th Exam Form 2026 – Overviews

Post NameBihar Board 12th Exam Form 2026
Name of the BoardBihar School Examination Board (BSEB), Patna
Examination NameIntermediate Annual Examination 2025
Class12th Class
StreamArts, Science & Commerce
Bihar Board 12th Exam Form Start Date19th September 2025
Bihar Board 12th Exam Form Last Date12th October 2025 (Date Extended)
Form Fill Up ModeOnline & Offline
Type of ArticleLatest Update
CategoryExam Form
Official Websiteseniorsecondary.biharboardonline.com

इंटरमीडिएट वार्षिक परीक्षा 2026 हेतु परीक्षा फॉर्म भरने की प्रक्रिया हुआ शुरू, 05 अक्टूबर 2025 तक भर सकते हैं Arts, Commerce & Science परीक्षा फॉर्म – Bihar Board Inter Exam Form 2026

बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड (BSEB) ने इंटरमीडिएट (12वीं कक्षा) वार्षिक परीक्षा 2026 के लिए एग्जाम फॉर्म भरने के लिए आधिकारिक तौर पर डेट अनाउंस कर दिया है. हमारे सभी छात्र-छात्रा आगामी Inter (Arts/ Commerce/ Science) Examination 2026 में बैठने बाले हैं, वे 19 सितंबर 2025 से 05 अक्टूबर 2025 तक Bihar Board 12th Exam Form 2026 भर सकते हैं. ऐसे सभी विद्यार्थी को अपना परीक्षा फॉर्म अंतिम तिथि से पहले तक भरना होगा, जो इंटरमीडिएट वार्षिक परीक्षा में शामिल होंगे.

आप सभी Bihar Board Inter Exam Form 2026 कैसे भर सकेंगे, तो इसकी पूरी प्रक्रिया इस लेख में स्टेप बाई स्टेप शेयर किया गया है. वैसे छात्र-छात्रा अपने संबंधित स्कूल/ कॉलेज में जाकर Bihar Board 12th Arts, Commerc & Science Exam Form 2026 भर सकते हैं.

Bihar Board 12th Exam Form 2026

क्यूंकि स्कूल/ कॉलेज के प्रधान समिति के वेबसाइट से मूल पंजीयन कार्ड एवं परीक्षा आवेदन पत्र का प्रपत्र डाउनलोड कर अपने विद्यालय के छात्र-छात्राओं को उपलब्ध कराएंगे. सभी छात्र-छात्राएं रजिस्ट्रेशन कार्ड के अनुसार 12th Exam Form 2026 भरेंगे.

एग्जाम फॉर्म दो प्रति में भरा जाएगा, इसमें एक प्रति पर विद्यालय प्रधान अपना हस्ताक्षर, मुहर व तिथि अंकित करते हुए छात्र-छात्राओं को वापस करेंगे, दूसरी प्रति विद्यालय प्रधान के पास रहेगी.

Bihar Board 12th Exam Form Date 2026

EventsDates
12th Exam Form Start Date19.09.2025
12th Exam Form Fill Up Last Date12.10.2025 (Date Extended)
Exam Form Fee Payment Last Date05.10.2025

Bihar Board 12th Exam Form 2026 Date Extended Notice

इन्टरमीडिएट वार्षिक परीक्षा, 2026 में सम्मिलित होने वाले विद्यार्थियों का ऑनलाईन परीक्षा आवेदन भरने हेतु अंतिम तिथि 05 अक्टूबर 2025 से बढ़ाकर 12 अक्टूबर 2025 कर दिया गया है. जिन भी विद्यार्थियों ने अभी तक अपना परीक्षा फॉर्म नहीं भरा है, वह 12 अक्टूबर 2025 तक इंटरमीडिएट वार्षिक परीक्षा फॉर्म भर सकते हैं.

Bihar Board 12th Exam Form 2026

BSEB 12th Exam Form 2025 Update

इन्टरमीडिएट वार्षिक परीक्षा, 2026 एवं वार्षिक माध्यमिक परीक्षा, 2026 के लिए सूचीकृत/ पंजीकृत वैसे विद्यार्थी जिनका अपना, माता/ पिता/ अभिभावक एवं शिक्षण संस्थान के प्रधान के हस्ताक्षरित घोषणायुक्त डमी सूचीकरण/पंजीकरण कार्ड समिति के पोर्टल पर अपलोड नहीं किया जाएगा, उन्हें इन्टमीडिएट वार्षिक परीक्षा, 2026 एवं माध्यमिक वार्षिक परीक्षा, 2026 के लिए परीक्षा आवेदन भरने की अनुमति नहीं दी जाएगी एवं तद्नुसार उनका प्रवेश पत्र भी निर्गत नहीं किया जाएगा.

Bihar Board 12th Exam Form Fee 2026

बिहार विद्यालय परीक्षा समिति, द्वारा सभी श्रेणी के छात्र-छात्राओं के लिए Bihar Board 12th Exam Form Fee कुछ इस प्रकार निर्धारित किया गया है. –

Nameप्रति परीक्षार्थी निर्धारित शुल्क 
परीक्षा आवेदन-पत्र का शुल्कRs. 150/-
परीक्षा शुल्कRs. 260/-
लोकल लेवीRs. 480/-
अंक-पत्र शुल्कRs. 170/-
औपबंधिक प्रमाण-पत्र शुल्कRs. 170/-
प्रव्रजन (माइग्रेशन) प्रमाण-पत्र शुल्कRs. 170/-
ऑनलाइन शुल्क (रू० 30/-) शिक्षण संस्थान द्वारा रखा जाएगा, जिसका उपयोग शिक्षण संस्थान के प्रधान द्वारा विद्यार्थी के ऑनलाइन आवेदन भरने तथा उन्हें डमी / मूल प्रवेश पत्र डाउनलोड कर प्राप्त कराने के मद में किया जाएगा.Rs. 30/-
ऑनलाइन शुल्क सहित कुल परीक्षा एवं अन्य शुल्कRs. 1430/-
कला, विज्ञान एवं वाणिज्य संकाय के समुन्नत एवं क्वालिफाईंग परीक्षार्थी के लिए अनुमति शुल्कRs. 340/-
व्यावसायिक पाठ्यक्रम के समुन्नत परीक्षार्थी के लिए अनुमति शुल्कRs. 340/-
सिर्फ व्यावसायिक पाठ्यक्रम के परीक्षार्थी के लिए व्यावहारिक परीक्षा शुल्कRs. 400/-

बिभिन्न कोटि के परीक्षार्थी के लिए कुल निर्धारित शुल्क बिवरण 

Student’s CategoryNameसमिति के खाते में जमा करने हेतु प्रति विद्यार्थी निर्धारित शुल्क प्रति विद्यार्थी द्वारा लिया जाने वाला ऑनलाइन शुल्क (जो शिक्षण संस्थान द्वारा रखा जायेगा)प्रति विद्यार्थी द्वारा लिया जाने वाला कुल शुल्क 
नियमित / स्वतंत्र, पूर्ववर्ती परीक्षार्थी (जो प्रथम बार आवेदन भरेंगे) के लिएपरीक्षा एवं अन्य शुल्कRs. 1400/-Rs. 30/-Rs. 1430/-
समुन्नत एवं क्वालिफाईंग परीक्षार्थी के लिएपरीक्षा एवं अन्य शुल्क (अनुमति शुल्क सहित)Rs. 1740/-Rs. 30/-Rs. 1770/-
व्यावसायिक पाठ्यक्रम के नियमित कोटि के परीक्षार्थी के लिएपरीक्षा एवं अन्य शुल्क (व्यावहारिक परीक्षा शुल्क सहित)Rs. 1800/-Rs. 30/-Rs. 1830/-
व्यावसायिक पाठ्यक्रम के समुन्नत कोटि के परीक्षार्थी के लिएपरीक्षा एवं अन्य शुल्क (अनुमति शुल्क एवं व्यावहारिक परीक्षा शुल्क सहित)Rs. 2140/-Rs. 30/-Rs. 2170/-
व्यावसायिक पाठ्यक्रम के पूर्ववर्ती अनुत्तीर्ण परीक्षार्थी के लिएपरीक्षा एवं अन्य शुल्क (व्यावहारिक परीक्षा शुल्क सहित)Rs. 1460/- मात्र (चूँकि औपबंधिक प्रमाण पत्र एवं प्रव्रजन प्रमाण पत्र शुल्क देय नहीं है)Rs. 30/-Rs. 1490/-
पूर्ववर्ती अनुत्तीर्ण परीक्षार्थी (कला, विज्ञान एवं वाणिज्य संकाय) के लिएपरीक्षा एवं अन्य शुल्कRs. 1060/- मात्र (चूँकि औपबंधिक प्रमाण पत्र एवं प्रव्रजन प्रमाण पत्र शुल्क देय नहीं है)Rs. 30/-Rs. 1090/-
इन्टरमीडिएट वार्षिक परीक्षा, 2026 में (कम्पार्टमेन्टल परीक्षार्थी के रूप में) सम्मिलित होने के लिएपरीक्षा एवं अन्य शुल्कRs. 930/- मात्र 1. चूँकि औपबंधिक प्रमाण पत्र एवं प्रव्रजन प्रमाण पत्र शुल्क देय नहीं है. 2. परीक्षा शुल्क का मात्र 50% हीं देय है.Rs. 30/-Rs. 960/-

Bihar Board 12th Exam Form Fee 2026

How to Fill Bihar Board 12th Exam Form 2026?

यदि आप साल 2026 में आयोजित बिहार बोर्ड इंटरमीडिएट वार्षिक परीक्षा में उपस्थित होने बाले हैं और अपना परीक्षा फॉर्म भरना चाहते ह, तो इन स्टेप्स को फॉलो करके एग्जाम फॉर्म भर सकते हैं.

  • Bihar Board 12th (Arts/ Commerce/ Science) Exam Form 2026 भरने के लिए सर्वप्रथम आपको अपने संबंधित स्कूल/ कॉलेज में जाना है.
  • स्कूल में जाकर प्रधानाचार्य से 12th Exam Form 2026 प्राप्त करना है.
  • अब एग्जाम फॉर्म को ध्यानपूर्वक रजिस्ट्रेशन कार्ड के अनुसार भरना होगा.
  • परीक्षा फॉर्म भरकर मांगी गई आवश्यक डॉक्यूमेंट की कॉपी उसमे अटैच करना है.
  • इसके बाद अपने स्कूल/ कॉलेज में जमा कर देना है.

बिहार बोर्ड इंटरमीडिएट वार्षिक परीक्षा 2026 में सम्मलित होने बाले सभी छात्र-छात्रा अपना एग्जाम फॉर्म अपने संबंधित स्कूल/ कॉलेज में जाकर ऑफलाइन के माध्यम से भर सकेंगे.

स्कूल/ कॉलेज के विद्यार्थी द्वारा Inter Exam Form 2026 भरे जाने के बाद वहां के प्रिंसिपल हीं एग्जाम फॉर्म को ऑनलाइन करेंगे.

Important Links

Bihar Board 12th Exam Form 2026 Online (Only For Collage)Click Here
Date Extended NoticeDownload 
Official NotificationDownload PDF
Official AdvertisementDownload PDF
Official WebsiteVisit Now
Our Home PageVisit Here

निष्कर्ष 

इस आर्टिकल में Bihar Board 12th Exam Form 2026 से संबंधित सभी नवीनतम जानकारी विस्तार पूर्वक साझा किया गया है. साथ हीं परीक्षा फॉर्म कैसे भरना है, शुल्क आदि बिवरण भी दिया गया है, ताकि सभी छात्र-छात्रा जो बिहार बोर्ड इंटरमीडिएट वार्षिक परीक्षा 2026 में बैठने बाले हैं वह अपना एग्जाम फॉर्म अंतिम तिथि से पहले तक भर सकें और परीक्षा में शामिल हो सकें. क्यूंकि परीक्षा फॉर्म विद्यार्थियों द्वारा भरे जाने के बाद हीं उनका एडमिट कार्ड जारी होगा और परीक्षा दे सकेंगे.

FAQ’s Bihar Board Inter Exam Form 2026
Q. क्या Bihar Board 12th Exam Form 2026 भरने की प्रक्रिया शुरू हो गई है?

उत्तर:- हाँ, बिहार विद्यालय परीक्षा समिति, पटना द्वारा 19 सितंबर 2025 से इंटर (12वीं कक्षा) परीक्षा फॉर्म 2026 भरना शुरू कर दिया गया है.

Q. Bihar Board Inter Exam Form 2026 कैसे भरें?

उत्तर:- सभी छात्र-छात्रा अपने संबंधित स्कूल/ कॉलेज में जाकर इंटरमीडिएट एग्जाम फॉर्म प्राप्त करके भर सकते हैं.

Q. Bihar Board 12th Exam Form 2026 भरने का लास्ट डेट क्या है?

उत्तर:- बोर्ड द्वारा जारी ऑफिसियल नोटिफिकेशन के अनुसार इंटरमीडिएट (आर्ट्स/ कॉमर्स/ साइंस) एग्जाम फॉर्म भरने की अंतिम तिथि 05 अक्टूबर 2025 तय किया गया है.

vikash

Leave a Comment