Bihar Board 10th Dummy Admit Card 2026 (Out): Download Now BSEB Matric Dummy Admit Card @exam.biharboardonline.org

Bihar Board 10th Dummy Admit Card 2026:- बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड (BSEB) ने मैट्रिक/10वीं कक्षा की वार्षिक परीक्षा 2026 के लिए डमी एडमिट कार्ड जारी कर दिया है. यह डमी एडमिट कार्ड छात्रों के लिए एक महत्वपूर्ण दस्तावेज है, जो परीक्षा से पहले उनकी जानकारी को सत्यापित करने और सुधारने का अवसर प्रदान करता है. यदि आपके एडमिट कार्ड में कोई त्रुटि है, जैसे नाम, जन्म तिथि या फोटो, तो इसे तुरंत सुधार करवा सकते हैं. बोर्ड ने Bihar Board 10th Dummy Admit Card 2026 को ऑफिसियल वेबसाइट 21 नवंबर 2025 को इसे जारी किया है, और अंतिम तिथि 27 नवंबर 2025 तक है.

इस लेख में हम विस्तार से जानेंगे कि डमी एडमिट कार्ड क्या है, इसे कैसे डाउनलोड करें, महत्वपूर्ण तिथियां और अन्य आवश्यक जानकारी प्रदान करने बाले हैं. यदि आप बिहार बोर्ड 10वीं की परीक्षा में शामिल हो रहे हैं, तो आज ही अपना डमी एडमिट कार्ड BSEB Class 10th Dummy Admit Card 2026 डाउनलोड करें और इसमें किसी भी प्रकार की त्रुटि की जांच करें. डाउनलोड की अंतिम तिथि 27 नवंबर 2025 है, इसलिए देर न करें. ऑफिसियल वेबसाइट से Bihar Board Matric Dummy Admit Card 2026 डाउनलोड कैसे करना है? इसकी पूरी प्रक्रिया स्टेप बाई स्टेप इस लेख में साझा किया गया है.

साथ हीं, आर्टिकल के अंतिम चरण में क्विक लिंक्स भी प्रदान कराया गया है ताकि आप सभी विद्यार्थी अपना-अपना Bihar Board 10th Dummy Admit Card आसानी से डाउनलोड कर सकें, और डमी एडमिट कार्ड त्रुटी रहने पर अंतिम तिथि से पहले तक उसमे सुधार करवा सकें….

Bihar Board 10th Dummy Admit Card 2026 – Overviews

Article NameBihar Board 10th Dummy Admit Card 2026
Name of the BoardBihar School Examination Board (BSEB), Patna
Examination NameAnnual Secondary Examination 2025
ClassClass 10th (Matric)
Bihar Board 10th Dummy Admit Card 2026 Release Date21st November 2025
BSEB Dummy Admit Card Correction Last Date27th November 2025
Download ModeOnline/ Offline
CategoryAdmit Card
Admit Card LinkGiven Below
Official Websiteexam.biharboardonline.org

बिहार बोर्ड मैट्रिक/ 10वीं परीक्षा 2026 का डमी एडमिट कार्ड अभी-अभी हुआ जारी, यहाँ से कर पाएंगे डाउनलोड – Bihar Board 10th Dummy Admit Card 2026

बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड (BSEB) द्वारा 10वीं कक्षा की वार्षिक माध्यमिक परीक्षा 2026 के लिए डमी एडमिट कार्ड जारी कर दिया गया है. यह डमी एडमिट कार्ड छात्रों के लिए एक प्रारंभिक दस्तावेज है, जो परीक्षा से पहले उनकी व्यक्तिगत जानकारी को सत्यापित करने का अवसर प्रदान करता है. यदि Bihar Board 10th Dummy Admit Card 2026 में कोई त्रुटि है, तो छात्रों को 27 नवंबर 2025 तक सुधार कराना अनिवार्य है.

हम इस लेख में Bihar Board Class 10th Dummy Admit Card Card 2026 से संबंधित सभी महत्वपूर्ण जानकारी को कवर करने बाले हैं. अगर आप बिहार बोर्ड के छात्र-छात्रा हैं और वार्षिक माध्यमिक परीक्षा 2026 में सम्मलित होने बाले हैं, तो आपका Bihar Board 10th Dummy Admit Card 2026 बोर्ड ने 21 नवंबर 2025 को उपलब्ध करा दिया है.

Bihar Board 10th Dummy Admit Card 2026

आप अपना मैट्रिक डमी एडमिट कार्ड को डाउनलोड करके उसमे व्यक्तिगत बिवरण की जाँच कर सकते हैं और यदि आपके Bihar Board Class 10 Dummy Admit Card में कोई त्रुटी पाया जाता है, तो 27 नवंबर 2025 तक एडमिट कार्ड में सुधार करवा सकते हैं.

आप सभी विद्यार्थी किस प्रकार से Bihar Board 10th Dummy Admit Card 2026 download कर सकेंगे, इसकी पूरी प्रक्रिया स्टेप बाई स्टेप निचे बताया गया है.

BSEB Class 10th Dummy Admit Card 2026 Important Date

EventsDates
Bihar Board 10th Dummy Admit Card 2026 Date21st November 2025
Last Date to Download Bihar Board 10th Dummy Admit Card 202627th November 2025
BSEB Dummy Admit Card Correction Last Date27th November 2025

Bihar Board 10th Dummy Admit Card 2026 Important Instructions

बिहार बोर्ड वार्षिक माध्यमिक परीक्षा, 2026 में सम्मिलित होने वाले सभी छात्र/छात्रा को सूचित किया जाता है कि अपने विद्यालय प्रधान से अविलम्ब सम्पर्क कर अपना डमी एडमिट कार्ड प्राप्त कर अथवा स्वयं डाउनलोड कर उसमें अंकित सभी विवरण का भली-भाँति मिलान करेंगे.

Class 10th (Matric) Dummy Admit Card में यदि किसी छात्र-छात्रा एवं उनके माता पिता के नाम के स्पेलिंग में त्रुटि हो, कोटि, लिंग, विषय, जन्म तिथि, फोटो या हस्ताक्षर आदि में कोई त्रुटि हो, तो वैसे छात्र / छात्रा अपने डमी एडमिट कार्ड में त्रुटि का सुधार कर अपने हस्ताक्षर के साथ उसकी एक प्रति अपने विद्यालय प्रधान को ऑनलाईन त्रुटि सुधार करने हेतु उपलब्ध करा देंगे और उसकी दूसरी प्रति विद्यालय प्रधान का हस्ताक्षर एवं मुहर प्राप्त कर अपने पास सुरक्षित रख लेंगे.

परीक्षार्थी द्वारा जमा किये गये संशोधित एवं हस्ताक्षरित डमी एडमिट कार्ड के आधार पर संबंधित विद्यालय के प्रधान ऐसे छात्र/छात्राओं की विवरणी में ऑनलाईन त्रुटि सुधार दिनांक 27.11.2025 तक की निर्धारित अवधि में अनिवार्य रूप से करना सुनिश्चित करेंगे, ताकि संबंधित छात्र/छात्रा के निर्गत होने वाले मूल प्रवेश पत्र में किसी प्रकार की त्रुटि न रह जाय.

How to Get Offline Bihar Board 10th Dummy Admit Card 2026?

यदि आप बिहार बोर्ड के छात्र-छात्रा हैं और अपना Bihar Board 10th Dummy Admit Card 2026 ऑफलाइन प्राप्त करना चाहते हैं तो निम्नलिखित स्टेप्स को फॉलो करें. –

  • ऑफलाइन के माध्यम से अपना Bihar Board 10th Dummy Admit Card प्राप्त करने के लिए सर्वप्रथम आपको अपने विद्यालय में जाकर प्रधानाचार्य से संपर्क करना है.
  • और उनसे अपना बिहार बोर्ड मैट्रिक डमी एडमिट कार्ड 2026 प्राप्त करना है.
  • अपना एडमिट कार्ड प्राप्त करने के बाद उसमे अपनी व्यक्ति बिवरण जैसे माता पिता के नाम के स्पेलिंग में त्रुटि हो, कोटि, लिंग, विषय, जन्म तिथि, फोटो या हस्ताक्षर आदि की जाँच करनी है.
  • और यदि आपके 10th Dummy Admit Card में कोई त्रुटी है, तो अपने डमी एडमिट कार्ड में त्रुटि का सुधार कर अपने हस्ताक्षर के साथ उसकी एक प्रति अपने विद्यालय प्रधान को ऑनलाईन त्रुटि सुधार करने हेतु उपलब्ध करा देंगे और उसकी दूसरी प्रति विद्यालय प्रधान का हस्ताक्षर एवं मुहर प्राप्त कर अपने पास सुरक्षित रख लेना है.

How to Download Bihar Board 10th Dummy Admit Card 2026? (For Principle)

बिहार बोर्ड द्वारा संचालित विद्यालय के प्रधानाचार्य जो अपने स्कूल के मैट्रिक वार्षिक परीक्षा 2026 में सम्मलित होने बाले विद्यार्थियों को Class 10th Dummy Admit Card उपलब्ध करना चाहते हैं, वह निम्नलिखित स्टेप्स को फॉलो करके ऑनलाइन मैट्रिक डमी एडमिट कार्ड को डाउनलोड कर सकते हैं. –

  • संबंधित विद्यालय के प्रधानाचार्य को Bihar Board 10th Dummy Admit Card 2026 डाउनलोड करने के लिए सर्वप्रथम ऑफिसियल वेबसाइट पर विजिट करना होगा.
  • वेबसाइट का होम पेज खुलकर आ जायेगा.
  • अब आपको बोर्ड द्वारा उपलब्ध कराये गए User ID & Password का उपयोग करके Login करना होगा.
  • लॉगिन करने के बाद डैशबोर्ड खुलेगा, जहाँ Menu में Dummy Admit Card पर क्लिक करना है.
  • क्लिक करते हीं विद्यार्थियों की सूची पर्दर्शित होगा.
  • इसके बाद View बटन पर क्लिक करके Bihar Board 10th Dummy Admit Card को डाउनलोड कर सकते हैं, और प्रिंटआउट निकाल सकते हैं.
  • और Edit बटन पर क्लिक करके Dummy Admit Card में सुधार किया जा सकता है.

How to Download Bihar Board 10th Dummy Admit Card 2026? (For Student)

अगर आप बिहार बोर्ड मैट्रिक वार्षिक परीक्षा 2026 में बैठने बाले हैं, और अपना 10th Dummy Admit Card 2026 स्वयं डाउनलोड करना चाहते हैं, तो निम्नलिखित स्टेप्स को फॉलो करें. –

  • BSEB Class 10th Dummy Admit Card 2026 डाउनलोड करने के लिए आपको समिति के ऑफिसियल वेबसाइट पर विजिट करना है.
  • होम पेज पर उपलब्ध “CLICK HERE TO DOWNLOAD DUMMY ADMIT CARD (STUDENT LOGIN)” पर क्लिक करना है.
  • इसके बाद अपना Registration No. & Date of Birth के जरिये लॉगिन कर लेना है.
  • लॉगिन के बाद आप अपना 10th Dummy Admit Card 2026 को डाउनलोड कर सकते हैं, और अपनी व्यक्तिगत बिवरण जैसे माता पिता के नाम के स्पेलिंग में त्रुटि हो, कोटि, लिंग, विषय, जन्म तिथि, फोटो या हस्ताक्षर आदि की जाँच कर सकते हैं.

Important Links

Direct Link to Download BSEB Class 10th Dummy Admit Card 2026 (Principal Login)Download Now
Direct Link to Download BSEB Class 10th Dummy Admit Card 2026 (Student Login)Download Now
Direct Link to Download BSEB Class 10th Dummy Admit Card 2026 Official NoticeDownload PDF
Official WebsiteVisit Now
For More UpdateClick Here

निष्कर्ष 

दोस्तों, बिहार विद्यालय परीक्षा समिति, पटना द्वारा आधिकारिक तौर पर बिहार बोर्ड कक्षा 10वीं डमी एडमिट कार्ड 2026 जारी किया जा चूका है. इसलिए सभी छात्र-छात्रा जिन्होंने मैट्रिक वार्षिक माध्यमिक परीक्षा 2026 में सम्मलित होने के लिए एग्जाम फॉर्म भर चुके हैं, वह Bihar Board 10th Dummy Admit Card 2026 ऑनलाइन/ ऑफलाइन डाउनलोड करके उसमे अपनी व्यक्तिगत बिवरण की जाँच कर सकते हैं. और यदि एडमिट कार्ड में किसी प्रकार का कोई त्रुटी पाया जाता है, तो अंतिम तिथि से पहले तक ऑनलाइन सुधार करवा सकते हैं.

FAQ’s Bihar Board 10th Dummy Admit Card 2026

बिहार बोर्ड 10वीं डमी एडमिट कार्ड 2026 क्या है?

यह BSEB द्वारा जारी प्रारंभिक एडमिट कार्ड है, जिसमें छात्र की जानकारी सत्यापित करने के लिए विवरण होते हैं. यदि किसी छात्र-छात्रा एवं उनके माता पिता के नाम के स्पेलिंग में त्रुटि हो, कोटि, लिंग, विषय, जन्म तिथि, फोटो या हस्ताक्षर आदि में कोई त्रुटि हो, तो वैसे छात्र / छात्रा अपने डमी एडमिट कार्ड में त्रुटि का सुधार कर अपने हस्ताक्षर के साथ उसकी एक प्रति अपने विद्यालय प्रधान को ऑनलाईन त्रुटि सुधार करने हेतु उपलब्ध करा सकते हैं.

Bihar Board 10th Dummy Admit Card 2026 कब जारी हुआ?

समिति द्वारा 21 नवंबर 2025 को बिहार बोर्ड कक्षा 10वीं डमी एडमिट कार्ड 2026 ऑनलाइन जारी कर दिया गया है.

Bihar Board 10th Dummy Admit Card 2026 Last Date डमी एडमिट कार्ड डाउनलोड करने की अंतिम तिथि क्या है?

आप सभी विद्यार्थी 27 नवंबर 2025 तक अपना-अपना डमी एडमिट कार्ड डाउनलोड करके ऑनलाइन सुधार करवा सकते हैं, यदि आपके एडमिट कार्ड में कोई त्रुटी है तो.

BSEB Class 10th Dummy Admit Card 2026 डाउनलोड कैसे करें?

आप सभी प्रधानाचार्य या विद्यार्थी समिति के वेबसाइट https://exam.biharboardonline.org/ पर जाकर बिहार बोर्ड 10वीं डमी एडमिट कार्ड को डाउनलोड कर सकते हैं.

हेल्पलाइन नंबर क्या है?

डमी एडमिट कार्ड ऑनलाईन डाउनलोड करने एवं उसमें त्रुटि संशोधन करने के क्रम में किसी प्रकार की असुविधा होने पर समिति के हेल्पलाईन नंबर-9430429722, 0612-2232239 अथवा Email ID: bseb@antiersolutions.com पर सूचित कर परीक्षा आवेदन भरने से संबंधित समस्या का निराकरण किया जा सकता है.

vikash

Leave a Comment