Bihar Board 10th 12th Date Sheet 2026 (Out): Download Now BSEB Matric & Inter Exam 2026 Time Table PDF and Check Exam Date

Bihar Board 10th 12th Date Sheet 2026:- बिहार विद्यालय परीक्षा समिति (BSEB) ने कक्षा 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षा 2026 के लिए आधिकारिक डेटशीट ‘BSEB 10th/12th Date Sheet 2026’ जारी कर दी है. यह घोषणा आज ही की गई है, जो छात्रों के लिए एक महत्वपूर्ण अपडेट है. परीक्षाएं फरवरी 2026 में आयोजित की जाएंगी, जिसमें 12वीं की परीक्षाएं 02 फरवरी से शुरू होंगी, जबकि 10वीं की परीक्षाएं 17 फरवरी से प्रारंभ होंगी. छात्र आधिकारिक वेबसाइट biharboardonline.bihar.gov.in पर जाकर डेटशीट डाउनलोड कर सकते हैं.

अगर आप बिहार बोर्ड कक्षा 10वी या कक्षा 12वीं (आर्ट्स/ कॉमर्स/ साइंस) स्ट्रीम वार्षिक परीक्षा 2026 में सम्मलित होने बाले हैं तो अब आधिकारिक तौर पर जारी फाइनल Bihar Board 10th 12th Date Sheet 2026 डाउनलोड कर सकते हैं, और परीक्षा रूटीन की जाँच कर सकते हैं.

हमारे सभी विद्यार्थी जो बिहार बोर्ड के छात्र-छात्रा हैं, और बेसब्री से Bihar Board Class 10th Date Sheet 2026, Bihar Board Class 12th Date Sheet 2026 जारी होने का इन्तेजार कर रहे थे, वह अब ऑफिसियल Bihar Board Date Sheet 2026 डाउनलोड कर सकते है.

इस आर्टिकल में BSEB 10th (Matric) Exam Date 2026, BSEB 12th (Inter) Exam Date 2026 से जुड़ी सभी नवीनतम जानकारी विस्तार से शेयर किया गया है.

साथ हीं आर्टिकल के अंतिम चरण में क्विक लिंक्स भी प्रदान कराया गया है, जहा से डायरेक्टली आप सभी छात्र-छात्रा Bihar Board Inter (12th) Exam Date Sheet 2026, Bihar Board Matric (10th) Exam Date Sheet 2026 Pdf डाउनलोड कर सकते हैं….

Bihar Board 10th 12th Date Sheet 2026 – Overviews

Name of the ArticleBihar Board 10th 12th Date Sheet 2026
Board NameBihar School Examination Board (BSEB), Patna
Examination NameAnnual Secondary (Class 10th) Examination 2026 & Annual Senior Secondary (Class 12th) Examination 2026
ClassesClass 10th & 12th
12th Class StreamArts/ Commerce/ Science
Bihar Board 10th Exam Date 202617th February 2026 to 25th February 2026
Bihar Board 12th Exam Date 202602nd February 2026 to 13th February 2026
Bihar Board Date Sheet 2026 Release Date29th November 2025
Exam Date Sheet Download ModeOnline
CategoryExam Time Table
Bihar Board Date Sheet Download LinkGiven Below
Official Websitebiharboardonline.bihar.gov.in

Bihar Board Date Sheet 2026: बिहार बोर्ड कक्षा 10वीं और 12वीं 2026 परीक्षा डेटशीट अभी-अभी हुआ जारी, यहाँ से डाउनलोड करें परीक्षा टाइम टेबल पीडीएफ – Bihar Board Class 10th 12th Date Sheet 2026

बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड (BSEB) ने 2026 के लिए कक्षा 10वीं (मैट्रिक) और 12वीं (इंटरमीडिएट) की परीक्षाओं का डेटशीट जारी कर दिया है. यह घोषणा छात्रों के लिए एक महत्वपूर्ण कदम है, जो अपनी तैयारी को और मजबूत बनाने के लिए उत्सुक हैं. इस वर्ष 10वीं की परीक्षा में 15 लाख से अधिक छात्र और 12वीं में 13 लाख से ज्यादा छात्रों ने फॉर्म भरा है, जो Bihar Board 10th 12th Date Sheet 2026 जारी होने का बेसब्री से इन्तेजार कर रहे थे. 29 नवंबर को Bihar Board Inter Time Table 2026 (Arts/ Commerce/ Science) के लिए जारी कर दिया है, साथ हीं Bihar Board Matric Time Table 2026 भी जारी किया गया है.

आपकी जानकारी के लिए बता दें इस वर्ष डेटशीट Bihar Board 10th 12th Date Sheet 2026 को पहले ही जारी कर दिया गया है, जो छात्रों को बेहतर तैयारी का अवसर प्रदान करेगा. पिछले वर्ष 12वीं की परीक्षाएं 01 फरवरी से शुरू हुई थीं, लेकिन इस बार शेड्यूल में थोड़ा बदलाव देखने को मिला है. परीक्षाएं विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर निर्धारित तिथियों के अनुसार आयोजित की जाएंगी.

Bihar Board Class 10th 12th Date Sheet 2026

आप सभी विद्यार्थी अब Bihar Board Class 10th 12th Date Sheet 2026 Pdf Download कर सकते हैं और मैट्रिक & इंटरमीडिएट वार्षिक परीक्षा 2026 का समय सारणी देख सकते हैं.

Bihar Board Class 10th Exam Date Sheet 2026

बिहार विद्यालय परीक्षा समिति, पटना द्वारा Bihar Board Class 10th Exam Date 2026 (फाइनल) घोषित कर दिया है. बोर्ड प्राधिकरण ने 29 नवंबर 2025 को आधिकारिक तौर पर BSEB Matric (10th) Exam Date Sheet 2026 को जारी कर दिया है. जारी एक्साम शेड्यूल के अनुसार कक्षा 10वीं की बोर्ड परीक्षा 17 फरवरी 2025 से लेकर 25 फरवरी 2025 तक दो पालियों में आयोजित किया जायेगा.

अगर आप बिहार बोर्ड के कक्षा 10वीं के छात्र-छात्रा हैं, और Bihar Board Class 10th Exam Date Sheet 2026 को चेक व डाउनलोड करना चाहते हैं, तो इस लेख में निचे उपलब्ध सीधे लिंक पर क्लिक करके पीडीएफ डाउनलोड कर सकते हैं.

Bihar Board Class 10th Exam Date 2026

बिहार बोर्ड 10वीं की परीक्षा 17 फरवरी से शुरू होकर 25 फरवरी 2025 को समाप्त होगी, विषयवार शेड्यूल निम्नलिखित है. –

BSEB Class 10th Exam DateExam Dayप्रथम पाली (09:30 AM – 12:45 PM)
द्वितीय पाली (02:00 PM – 05:15 PM)
17 फरवरी 2026मंगलवारमातृभाषामातृभाषा
18 फरवरी 2026बुधवारगणितगणित
19 फरवरी 2026गुरुवारद्वितीय भारतीय भाषाद्वितीय भारतीय भाषा
20 फरवरी 2026शुक्रवारसामाजिक विज्ञानसामाजिक विज्ञान
21 फरवरी 2026शनिवारविज्ञानविज्ञान
23 फरवरी 2026सोमवारअंग्रेजीअंग्रेजी
24 फरवरी 2026मंगलवारवैकल्पिक विषय (अरबी, फारसी, संस्कृत, मैथिली आदि)वैकल्पिक विषय
25 फरवरी 2026बुधवारव्यावसायिक विषय

आप सभी विद्यार्थी Bihar Board 10th Exam Date 2026 (Subject & Code Wise) बोर्ड द्वारा जारी ऑफिसियल शेड्यूल डाउनलोड करके देख सकते हैं.

Bihar Board Class 12th Exam Date Sheet 2026

बिहार विद्यालय परीक्षा समिति, पटना द्वारा आधिकारिक तौर पर Bihar Board 12th Exam Date Sheet 2026 जारी किया जा चूका है. बोर्ड प्राधिकरण द्वारा 29 नवंबर 2025 को जारी Bihar Board 12th Date Sheet 2026 के अनुसार इंटरमीडिएट (Arts/ Commerce/ Science) स्ट्रीम के लिए बोर्ड परीक्षा 02 फरवरी 2025 से 13 फरवरी 2025 तक दो पालियों में राज्य भर में आयोजित किया जायेगा.

यदि आप BSEB के 12वीं कक्षा (आर्ट्स/ कॉमर्स/ साइंस) स्ट्रीम के छात्र-छात्रा हैं और वर्ष 2026 में आयोजित इंटरमीडिएट वार्षिक परीक्षा में सम्मलित होने बाले हैं तो बोर्ड द्वारा जारी Bihar Board Inter (12th) Exam Time Table 2026 को डाउनलोड करके अपने स्ट्रीम के अनुसार Bihar Board 12th Exam Date 2026 की जाँच कर सकते हैं.

Bihar Board Class 12th Exam Date 2026

बिहार बोर्ड इंटरमीडिएट 12वीं की परीक्षा 02 फरवरी से शुरू होकर 13 फरवरी 2025 को समाप्त होगी, विषयवार शेड्यूल निम्नलिखित है. –

BSEB Class 12th Exam Dateपहली पाली (09:30 AM – 12:45 PM)
दूसरी पाली (02:00 PM – 05:15 PM)
02 फरवरी 2025बायोलॉजी, एंटरप्रेन्योरशिप, इकोनॉमिक्स, म्यूजिकफिजिक्स, फिलॉसफी, बिजनेस स्टडीज, फाउंडेशन कोर्स
05 फरवरी 2025फिजिक्सज्योग्राफी, बिजनेस स्टडीज, म्यूजिक
06 फरवरी 2025अंग्रेजीआई.ए हिंदी, वोकेशनल अरबी
07 फरवरी 2025केमिस्ट्रीइंग्लिश, एग्रीकल्चर
09 फरवरी 2025हिंदीवोकेशनल इलेक्टिव पेपर-1
10 फरवरी 2025भाषाएं: उर्दू, मैथिली, संस्कृत, प्राकृत, मगही, भोजपुरी, अरबी, फारसी, पाली, बांग्लासाइकोलॉजी, एंटरप्रेन्योरशिप
11 फरवरी 2025म्यूजिक, वोकेशनल इलेक्टिव पेपर-2सुरक्षा शिक्षा, पर्यटन, रिटेल, होम साइंस (ISC), तथा IA के गणित, इतिहास, राजनीतिक विज्ञान, अर्थशास्त्र, समाजशास्त्र
12 फरवरी 2025समाजशास्त्रअकाउंटेंसी, रिटेल मैनेजमेंट, ऑटोमोबाइल, इलेक्ट्रॉनिक्स, IT
13 फरवरी 2025तीनों संकायों की भाषाएंकंप्यूटर साइंस, मल्टीमीडिया & वेब टेक, योगा, वोकेशनल ट्रेड्स

आप सभी विद्यार्थी Bihar Board 12th Exam Date 2026 (Stream & Subject Wise) बोर्ड द्वारा जारी ऑफिसियल शेड्यूल डाउनलोड करके देख सकते हैं.

How to Check & Download Bihar Board 10th 12th Date Sheet 2026?

यदि आप Bihar Board Inter & Matric Exam Date Sheet 2025 पीडीएफ डाउनलोड करना चाहते हैं, तो निम्नलिखित स्टेप्स को फॉलो करें. –

  • Bihar Board Class 10th & 12th Exam Date Sheet 2026 Pdf Download करने के लिए इस लेख में निचे उपलब्ध डायरेक्ट लिंक पर क्लिक करें?
  • क्लिक करते हीं BSEB Inter & Matric Exam Time Table 2026 Pdf ओपन हो जायेगा, इस प्रकार से. –

Bihar Board Date Sheet 2026

  • आप सभी विद्यार्थी इस पीडीएफ को स्क्रॉल करके BSEB Matric (10th) & Intermediate (12th) Exam Date Sheet/ Routine 2026 की जाँच करके पीडीएफ को डाउनलोड भी कर सकते हैं अपने डिवाइस में.

Important Links

Direct Link to Download Bihar Board 10th Date Sheet 2026?Download PDF
Direct Link to Download Bihar Board 12th Date Sheet 2026?Download PDF
Official WebsiteVisit Now
For More UpdatesClick Here

Conclusion

दोस्तों, इस आर्टिकल में Bihar Board 10th 12th Date Sheet 2026 से जुड़ी सभी नवीनतम जानकारी प्रदान कराया गया है, साथ हीं बिहार बोर्ड मैट्रिक और इंटर एग्जाम डेट 2026 के बारे में भी बताया गया है. आप सभी छात्र-छात्रा जो बिहार बोर्ड मैट्रिक और इंटरमीडिएट वार्षिक परीक्षा 2026 में सम्मलित होने बाले हैं, वह इस पेज पर उपलब्ध सीधे लिंक पर क्लिक करके Class 10th & 12th Exam Date Sheet PDF डाउनलोड कर सकते हैं, और अपने कक्षा के अनुसार एग्जाम डेट की जाँच कर सकते हिं.

FAQ’s – Bihar Board Date Sheet 2026

बिहार बोर्ड कक्षा 10वीं और 12वीं की परीक्षाओं की डेट शीट कब जारी की गई है?

बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड (BSEB) ने कक्षा 12वीं (इंटरमीडिएट) की डेट शीट 29 नवंबर 2025 को जारी की है. यह पिछले वर्ष की तुलना में पहले जारी की गई है.

बिहार बोर्ड 10वीं और 12वीं 2026 की परीक्षाएं कब शुरू होंगी?

इंटरमीडिएट परीक्षाएं 02 फरवरी 2026 से शुरू होंगी, जबकि मैट्रिक परीक्षाएं 17 फरवरी 2026 से.

कक्षा 12वीं की परीक्षाएं कब और किस समय आयोजित होंगी?

कक्षा 12वीं की वार्षिक परीक्षाएं 02 फरवरी 2026 से 13 फरवरी 2026 तक विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर होंगी, समय: प्रथम पाली सुबह 09:30 बजे से दोपहर 12:45 बजे तक, द्वितीय पाली दोपहर 02:00 बजे से शाम 05:15 बजे तक.

कक्षा 10वीं (मैट्रिक) की परीक्षाएं कब होंगी?

कक्षा 10वीं की परीक्षाएं 17 फरवरी 2026 से 25 फरवरी 2026 तक आयोजित होंगी, विस्तृत विषयवार शेड्यूल आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध है.

Bihar Board Date Sheet 2026 डाउनलोड कैसे करें?

आप सभी परीक्षार्थी Bihar Board 10th 12th Date Sheet 2026 समिति के ऑफिसियल वेबसाइट http://biharboardonline.bihar.gov.in/ या इस पेज पर उलब्ध सीधे लिंक पर क्लिक करके मैट्रिक और इंटर एग्जाम डेट शीट पीडीएफ को डाउनलोड कर सकते हैं.

vikash

Leave a Comment