BEL Probationary Engineer Recruitment 2025: Apply Now for 340 Posts, Check Vacancy Notification, Qualification, Age, Last Date and All Details Here

BEL Probationary Engineer Recruitment 2025:- भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड (BEL), जो एक नवरत्न सार्वजनिक क्षेत्र का उपक्रम (PSU) और भारत की प्रमुख प्रोफेशनल इलेक्ट्रॉनिक्स कंपनी है, ने Probationary Engineer पदों पर 340 रिक्तियों के लिए भर्ती नोटिफिकेशन जारी किया है. यह भर्ती E-II Grade में Electronics, Computer Science, Electrical & Mechanical के लिए है. BEL Probationary Engineer Recruitment 2025 के लिए ऑनलाइन आवेदन 24 अक्टूबर 2025 (11:00 AM) से शुरू हो चूका है. योग्य उम्मीदवार 14 नवंबर 2025 (11:59 PM) तक BEL Probationary Engineer Recruitment 2025 Apply Online कर सकते हैं.

यह भर्ती उन इंजीनियरिंग स्नातकों के लिए एक सुनहरा अवसर है जो सार्वजनिक क्षेत्र में कैरियर बनाना चाहते हैं. अभ्यर्थी BEL Probationary Engineer Vacancy Notification 2025 पढ़ सकते हैं. इस लेख में BEL Probationary Engineer Recruitment 2025 से संबंधित संपूर्ण जानकारी जैसे आवेदन प्रक्रिया, पात्रता मानदंड, वेतनमान, आवेदन शुल्क और चयन प्रक्रिया आदि साझा किया गया है.

इसके आलावा, आर्टिकल के अंतिम चरण में डायरेक्ट लिंक्स भी प्रदान कराया गया है ताकि योग्य उम्मीदवार BEL Probationary Engineer Recruitment 2025 Last Date से पहले अप्लाई कर सकते हैं…

BEL Probationary Engineer Recruitment 2025 – Overviews

Name of the ArticleBEL Probationary Engineer Recruitment 2025
OrganizationBharat Electronics Limited (BEL)
Post NameProbationary Engineer (Electronics, Computer Science, Electrical & Mechanical in E-II Grade)
Total Vacancies340 Post
Advertisement No.17556/HR/All-India/2025/2
Mode of ApplicationOnline
Apply Start Date24th October 2025
Last Date to Apply Online14th November 2025
BEL Probationary Engineer Vacancy NotificationReleased
Job LocationAll India
CategoryLatest Jobs
Apply LinkGiven Below
Official Websitebel-india.in

भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड (BEL) में प्रोबेशनरी इंजीनियर के 340 पदों पर भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन शुरू, 14 नवंबर तक कर सकते हैं अप्लाई – BEL Probationary Engineer Recruitment 2025

भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड (BEL) द्वारा प्रोबेशनरी इंजीनियर के 340 पदों पर भर्ती हेतु आधिकारिक विज्ञापन जारी करके 24 अक्टूबर 2025 से ऑनलाइन आवेदन शुरू कर दिया गया है. योग्य सभी उम्मीदवार BEL Probationary Engineer Recruitment 2025 के लिए इसके आधिकारिक पोर्टल bel-india.in पर जाकर अंतिम तिथि यानि 14 नवंबर 2025 से पहले तक एप्लीकेशन फॉर्म सबमिट कर सकते हैं.

आमतौर, पर यह अवसर इलेक्ट्रॉनिक्स, मैकेनिकल, कंप्यूटर साइंस और इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग के क्षेत्रों में स्नातकों के लिए एक सुनहरा मौका है. योग्यता को पूरा करने बाले सभी उम्मीदवार BEL Probationary Engineer Recruitment 2025 में ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. भर्ती से जुड़ी सभी महत्वपूर्ण जानकारी इस लेख में निचे बताया गया है.

BEL Probationary Engineer Recruitment 2025 Eligibility Criteria

भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड (BEL) के इस भर्ती के लिए उम्मीदवारों को निम्नलिखित योग्यताओं को पूरा करना होगा. –

Required Qualification for BEL Probationary Engineer Recruitment – 

Name of Post / GradeEssential Qualification
Probationary Engineer (Electronics) in EII GradeB.E / B.Tech / B.Sc Engineering Graduate in Electronics / Electronics and Communication / Electronics & Telecommunication / Communication / Telecommunication.
Probationary Engineer (Mechanical) in EII GradeB.E / B.Tech / B.Sc Engineering Graduate in Mechanical
Probationary Engineer (Computer Science) in EII GradeB.E / B.Tech / B.Sc Engineering Graduate in Computer Science, Computer Science & Engg & Computer Science Engineering.
Probationary Engineer (Electrical) in EII GradeB.E / B.Tech / B.Sc Engineering Graduate in Electrical, Electrical & Electronics Engineering.

BEL Probationary Engineer Recruitment Age Limit – 

  • Age Limit (as on 01.10.2025)
  • प्रोबेशनरी इंजीनियर के पद के लिए UR/ EWS उम्मीदवारों के लिए निर्णायक तिथि 01.10.2025 को अधिकतम आयु सीमा 25 वर्ष होगी. SC/ ST के उम्मीदवारों के लिए ऊपरी आयु सीमा में 5 वर्ष और OBC (NCL) के उम्मीदवारों के लिए 3 वर्ष की छूट दी जाएगी.
  • दिव्यांगजनों के लिए ऊपरी आयु सीमा में 10 वर्ष की छूट दी जाएगी. SC/ ST/ OBC (NCL) श्रेणी के दिव्यांगजनों के लिए, स्वीकार्य आयु सीमा में छूट, SC/ ST/ OBC (NCL) श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए स्वीकार्य छूट के अतिरिक्त होगी.
  • मैट्रिकुलेशन/हायर सेकेंडरी उत्तीर्ण करने के लिए माध्यमिक शिक्षा बोर्ड द्वारा जारी प्रमाण पत्र, जिसमें जन्म तिथि का उल्लेख हो, आयु के प्रमाण के समर्थन में एकमात्र स्वीकार्य दस्तावेज होगा.
  • मैट्रिकुलेशन/हायर सेकेंडरी स्कूल प्रमाण पत्र में जन्म तिथि उपलब्ध न होने की स्थिति में सक्षम प्राधिकारी द्वारा जारी जन्म प्रमाण पत्र पर विचार किया जाएगा.

BEL Probationary Engineer Vacancy 2025

भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड (BEL) द्वारा प्रोबेशनरी इंजीनियर के कुल 340 रिक्त पदों पर भर्ती निकाली गई है, जो निम्न प्रकार है. –

Name of Post / GradeNo. of Posts
Probationary Engineer (Electronics) in EII Grade175
Probationary Engineer (Mechanical) in EII Grade109
Probationary Engineer (Computer Science) in EII Grade42
Probationary Engineer (Electrical) in EII Grade14
Total340 Post
UREWSOBC (NCL)SCSTTotal
13934915125340

BEL Probationary Engineer Recruitment 2025 Important Date

EventsDates
Official notification released date24.10.2025
Online application starting date24.10.2025
Last date to apply online14.11.2025

BEL Probationary Engineer Recruitment 2025 Application Fees

CategoryApplication Fees
General/ EWS/ OBC (NCL)Rs. 1000/- + GST, i.e Rs. 1180/-.
SC / ST / PwBD / Ex-ServicemenNIL
Mode of PaymentOnline (SBI e-Pay Lite Gateway)

BEL Probationary Engineer Recruitment 2025 Pay Scale & Salary

चयनित उम्मीदवारों को ई-द्वितीय ग्रेड में वेतनमान रु. 40,000/- से 1,40,000/-प्रतिमाह मिलेगा. इसके अलावा, सरकारी नौकरी के मानक लाभ जैसे महंगाई भत्ता, आवास भत्ता, चिकित्सा सुविधाएं और पेंशन आदि उपलब्ध होंगे. यह पैकेज युवा इंजीनियरों के लिए आकर्षक है.

Post NamePay Scale (E-II Grade)CTC (Approx.)
Probationary EngineerRs. 40,000/- – 3% – Rs. 1,40,000/-Rs. 13 Lakhs Per Annum.

BEL Probationary Engineer Recruitment 2025 Selection Process

BEL Probationary Engineer Recruitment 2025 में चयन प्रक्रिया कुछ इस प्रकार है. –

  • Computer Based Written Exam
  • Interview
  • Medical Examination.

How to Apply Online for BEL Probationary Engineer Recruitment 2025?

आवेदन केवल ऑनलाइन मोड में स्वीकार किए जाएंगे. उम्मीदवार 14 नवंबर 2025 तक अप्लाई कर सकते हैं. यदि आप BEL Probationary Engineer Recruitment 2025 के लिए अप्लाई करना चाहते हैं, तो निम्नलिखित स्टेप्स को फॉलो करें. –

  • BEL Probationary Engineer Recruitment 2025 Online Apply करने के लिए सर्वप्रथम इसके ऑफिसियल वेबसाइट पर जाएँ.
  • होम पेज कुछ इस प्रकार से खुल जायेगा. –

BEL Probationary Engineer Recruitment 2025

  • होम पेज से Careers सेक्शन में जाकर Job Notifications के ऑप्शन पर क्लिक करना है.
  • नेक्स्ट पेज आपके कंप्यूटर/ लैपटॉप स्क्रीन पर ओपन हो जायेगा.
  • आपको निचे स्क्रॉल करके “Recruitment for Probationary Engineer (Electronics, Mechanical, Computer Science, Electrical) in E-II Grade” सेक्शन में जाना है.
  • यहाँ से Click here for Application Form लिंक पर क्लिक करना है.
  • अब आपको To Register के सामने Click Here लिंक पर क्लिक करना है.
  • इसके बाद आपके स्क्रीन पर BEL Registration Form खुल जायेगा, इस प्रकार से. –

BEL Probationary Engineer Recruitment

  • अब आपको अपनी रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया पूर्ण करना होगा.
  • सफलतापूर्वक रजिस्ट्रेशन के बाद आपको User ID & Password मिल जायेगा, जिसे सुरक्षित रख लेना है.

Candidate’s Login

  • अब आपको BEL Application Form बाले पेज पर आना है.
  • इस पेज पर आपको Already Registered? To Login के सामने Click Here लिंक पर क्लिक करना है.
  • क्लिक करने के बाद लॉगिन पेज कुछ इस प्रकार से खुल जायेगा.

BEL Probationary Engineer Vacancy 2025

  • अब रजिस्ट्रेशन के समय प्राप्त यूजर आईडी & पासवर्ड दर्ज करके लॉगिन कर लेना है.
  • लॉगिन के बाद डैशबोर्ड खुल जायेगा, जहाँ से एप्लीकेशन फॉर्म लिंक पर क्लिक करके अपना एप्लीकेशन फॉर्म भरना है.
  • एप्लीकेशन फॉर्म ध्यानपूर्वक भरकर आवश्यक सभी डॉक्यूमेंट को स्कैन करके अपलोड करना होगा.
  • आवेदन शुल्क का भुगतान कैंडिडेट्स को ऑनलाइन (SBI e-Pay Lite Gateway) के माध्यम से करना होगा.
  • और अंत में, फाइनल सबमिट पर क्लिक करके एप्लीकेशन स्लिप का प्रिंटआउट निकाल लेना है.

Important Links

Direct Link to Apply Online BEL Probationary Engineer Recruitment 2025Apply Now
Vacancy NotificationDownload PDF
Official WebsiteVisit Now
Our Home PageClick Here

Conclusion

बीईएल प्रोबेशनरी इंजीनियर भर्ती 2025 युवा इंजीनियरों के लिए एक उत्कृष्ट अवसर है. BEL Probationary Engineer Recruitment 2025 से संबंधित सभी नवीनतम जानकारी के साथ इस लेख में सीधा लिंक्स भी प्रदान कराया गया है, ताकि योग्य उम्मीदवार निर्धारित तिथि के भीतर बीईएल प्रोबेशनरी इंजीनियर भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकें, और इस भर्ती का लाभ प्राप्त कर सकें.

FAQ’s – BEL Probationary Engineer Recruitment 2025
Q. BEL प्रोबेशनरी इंजीनियर भर्ती 2025 में कुल कितनी रिक्तियां हैं?

उत्तर:- कुल 340 रिक्तियां विभिन्न अनुशासनों में घोषित की गई हैं.

Q. BEL प्रोबेशनरी इंजीनियर भर्ती 2025 के लिए शैक्षिक योग्यता क्या है?

उत्तर:- उम्मीदवारों को एआईसीटीई-अनुमोदित कॉलेजों से संबंधित अनुशासन में B.E./B.Tech./B.Sc इंजीनियरिंग स्नातक होना चाहिए, अधिक जानकारी हेतु वैकेंसी नोटिफिकेशन जरुर देखें.

Q. BEL प्रोबेशनरी इंजीनियर भर्ती 2025 के लिए आवेदन की अंतिम तिथि कब है?

उत्तर:- BEL Probationary Engineer Recruitment के लिए ऑनलाइन आवेदन 24 अक्टूबर 2025 से शुरू हो गया है, उम्मीदवार 14 नवंबर 2025 तक अप्लाई कर सकते हैं.

Q. BEL प्रोबेशनरी इंजीनियर भर्ती 2025 के लिए आवेदन कैसे करें?

उत्तर:- योग्य उम्मीदवार इसके आधिकारिक वेबसाइट https://bel-india.in/job-notifications/ पर जाकर या इस पेज पर उपलब्ध सीधे लिंक पर क्लिक करके ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.

Q. आवेदन शुल्क कितना है?

उत्तर:- जनरल/EWS/OBC के लिए ₹1180; SC/ST/PwBD/ESM के लिए निःशुल्क.

vikash

Leave a Comment