Barauni Refinery Scholarship 2025:- इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन लिमिटेड (IOCL) ने बरौनी रिफाइनरी के तहत दो महत्वपूर्ण छात्रवृत्ति योजनाओं की शुरुआत की है. इनमें बरौनी रिफाइनरी श्री कृष्ण सिंह छात्रवृति योजना (कक्षा 10 पास छात्रों के लिए) और बरौनी रिफाइनरी दीनाकर उच्च शिक्षा सहायता योजना (कक्षा 12 पास छात्रों के लिए) शामिल हैं. यह छात्रवृत्ति Barauni Refinery Scholarship 2025 बिहार के बेगूसराय जिले के निवासियों के लिए विशेष रूप से तैयार की गई है, जो आर्थिक रूप से कमजोर लेकिन मेधावी छात्रों को उच्च शिक्षा की राह में वित्तीय सहायता प्रदान करेगी. यदि आप जानना चाहते हैं की बरौनी रिफाइनरी छात्रवृत्ति योजना 2025 क्या है, और इसका लाभ कैसे मिलेगा तो इस आर्टिकल को अंत तक जरुर पढ़ें.
यदि आपने 2025 में 10वीं या 12वीं की परीक्षा उत्तीर्ण की है, तो यह आपके लिए सुनहरा अवसर हो सकता है. Barauni Refinery Scholarship Scheme 2025 के अंतर्गत ₹2 लाख रुपये तक की छात्रवृत्ति मिल सकती है. आइए, इस योजना की पूरी जानकारी विस्तार से जानते हैं.
हमारे सभी विद्यार्थी जो बिहार के बेगूसराय जिले से संबंद्ध रखते हैं, और Barauni Refinery Scholarship 2025 के लिए अप्लाई करना चाहते हैं, तो इस बरौनी रिफाइनरी छात्रवृत्ति योजना में 16 दिसंबर 2025 तक आवेदन कर पाएंगे. आवेदन की पूरी प्रक्रिया इस लेख में स्टेप बाई स्टेप बताया गया है….
Barauni Refinery Scholarship 2025 – Highlights
| आर्टिकल का नाम | Barauni Refinery Scholarship 2025 |
| योजना का नाम | बरौनी रिफाइनरी छात्रवृत्ति योजना |
| आयोजक संस्था | बरौनी रिफाइनरी, इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन लिमिटेड |
| कौन अप्लाई कर सकता है? | बिहार के बेगूसराय जिले के कक्षा 10वीं और 12वीं पास मेधावी विद्यार्थी |
| आवेदन का तरीका | ऑफलाइन |
| 10वीं विद्यार्थियों के लिए स्कॉलरशिप | ₹25,000/- प्रतिवर्ष (कक्षा11वीं और 12वीं) |
| 12वीं विद्यार्थियों के लिए स्कॉलरशिप | ₹1 लाख से ₹2 लाख (एकमुश्त) |
| आवेदन की अंतिम तिथि | 16 दिसंबर 2025 शाम 5 बजे तक |
| टोटल सिट | 15 (कक्षा 12वीं के लिए) + 85 (कक्षा 10वीं के लिए) |
| ऑफिसियल वेबसाइट | iocl.com |
बरौनी रिफाइनरी छात्रवृत्ति योजना 2025: 10वीं-12वीं पास छात्रों के लिए ₹2 लाख तक की स्कॉलरशिप, जल्द करें आवेदन – Barauni Refinery Scholarship 2025
शिक्षा के क्षेत्र में आर्थिक बाधाओं को दूर करने के उद्देश्य से इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन लिमिटेड (IOCL) ने हाल हीं में एक नई स्कॉलरशिप योजना की शुरुआत की है जिसका नाम “बरौनी रिफाइनरी छात्रवृत्ति योजना 2025” है, जिसमे दो महत्वपूर्ण छात्रवृति योजना शामिल है. Barauni Refinery Scholarship 2025 में बरौनी रिफाइनरी श्री कृष्ण सिंह छात्रवृति योजना (कक्षा 10 पास छात्रों के लिए) और बरौनी रिफाइनरी दीनाकर उच्च शिक्षा सहायता योजना (कक्षा 12 पास छात्रों के लिए) शामिल हैं.

बरौनी रिफाइनरी श्री कृष्ण सिंह योजना’ के तहत यह स्कॉलरशिप 2025 विशेष रूप से उन छात्रों के लिए है जो 10वीं कक्षा उत्तीर्ण कर चुके हैं और 11वीं-12वीं कक्षा में आगे की पढ़ाई करना चाहते हैं. यह योजना बिहार के बेगूसराय जिले के मेधावी छात्रों को उच्च शिक्षा के द्वार खोलने का माध्यम बनेगी. 10वीं और 12वीं कक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों के लिए डिजाइन की गई यह योजना न केवल वित्तीय सहायता प्रदान करेगी, बल्कि उच्च शिक्षा प्राप्त करने हेतु प्रोत्साहित भी करेगी.
Eligibility for Barauni Refinery Scholarship Scheme 2025
बिहार के वैसे सभी विद्यार्थी जो बरौनी रिफाइनरी छात्रवृत्ति योजना 2025 में अप्लाई करके इस स्कॉलरशिप का लाभ उठाना चाहते हैं, उन्हें निम्नलिखित पात्रता मानदंड को पूरा करना अनिवार्य है. –
- सबसे पहले तो आवेदक बिहार के बेगूसराय जिला का मूल निवासी होना चाहिए.
- आवेदक किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड/ संस्थान से 10वीं कक्षा पास हो.
- और आवेदक के परिवार का वार्षिक आयु ₹1,00,000/- लाख से कम होनी चाहिए.
बरौनी रिफाइनरी श्री कृष्ण सिंह छात्रवृत्ति योजना
चयनित क्षेत्र : बेगूसराय जिला
बरौनी रिफाइनरी श्री कृष्ण सिंह छात्रवृत्ति योजना में लक्षित वर्ग:
- मान्यता प्राप्त बोर्ड (जैसे- बिहार राज्य शिक्षा बोर्ड/ CBSE/ ICSE/ ISC आदि) से वर्ष 2025 में बेगूसराय जिले से 10वीं पास आर्थिक रूप से कमजोर परिवार के विद्यार्थी जिनके माता-पिता/विधिक अभिभावक की वार्षिक आय एक लाख रूपये से कम हो.
बरौनी रिफाइनरी श्री कृष्ण सिंह छात्रवृत्ति योजना छात्रवृत्ति की संख्या:
- वर्ष 2025 की 10वीं कक्षा के परिणामों के अनुसार आवेदकों में क्रमशः शीर्ष रैंकधारक 40 (चालीस) छात्रा और 40 (चालीस) छात्र एवं 05 (पाँच) दिव्यांग छात्र/छात्रा.
बरौनी रिफाइनरी श्री कृष्ण सिंह छात्रवृत्ति योजना छात्रवृत्ति की राशि:
- छात्रवृत्ति के लिए चयनित प्रत्येक छात्र/छात्रा को 11वीं और 12वीं में प्रति वर्ष रु. ₹25,000/- (रूपये पच्चीस हजार) की सहायता राशी प्रदान की जाएगी.
बरौनी रिफाइनरी श्री कृष्ण सिंह छात्रवृत्ति योजना में चयन प्रक्रिया:
- वर्ष 2025 में उत्तीर्ण 10वीं की परीक्षा में प्राप्त कुल अंकों के प्रतिशत के आधार पर (पाँच उत्कृष्ट विषय में) विद्यार्थियों का चयन किया जायेगा.
बरौनी रिफाइनरी दिनकर उच्च शिक्षा सहायता योजना
चयनित क्षेत्र : बेगूसराय जिला
बरौनी रिफाइनरी दिनकर उच्च शिक्षा सहायता योजना लक्षित वर्ग:
- मान्यता प्राप्त बोर्ड (जैसे- बिहार राज्य शिक्षा बोर्ड / CBSE/ ICSE/ ISC आदि) से वर्ष 2025 में बेगूसराय जिले से 12वीं पास आर्थिक रूप से कमजोर परिवार के विद्यार्थी जिनके माता-पिता/विधिक अभिभावक की वार्षिक आय एक लाख रुपये से कम हो.
बरौनी रिफाइनरी दिनकर उच्च शिक्षा सहायता योजना छात्रवृत्ति की संख्या:
- 2025 की 12वीं कक्षा के परिणामों के अनुसार आवेदकों में क्रमशः शीर्ष रैंकधारक विज्ञान वर्ग के लिए 05 (पाँच), वाणिज्य वर्ग के लिए 05 (पाँच) और कला वर्ग के लिए 05 (कुल : 15) है.
बरौनी रिफाइनरी दिनकर उच्च शिक्षा सहायता योजना छात्रवृत्ति की राशि:
- प्रोफेशनल पाठ्यक्रम (अवधि 03 वर्ष से कम नहीं)- रू. ₹2,00,000/- (एक मुश्त)। गैर-प्रोफेशनल बैचलर पाठ्यक्रम (BA/ B.Sc/ B.Com आदि)-रू. ₹1,00,000/- (एक मुश्त) प्रदान किया जायेगा.
बरौनी रिफाइनरी दिनकर उच्च शिक्षा सहायता योजना चयन प्रक्रिया:
- 2025 में उत्तीर्ण 12वीं की परीक्षा में प्राप्त कुल अंकों के प्रतिशत के आधार पर (पाँच उत्कृष्ट विषय में) आवेदन करने बाले विद्यार्थियों को चयन किया जायेगा.
इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन लिमिटेड (IOCL) द्वारा लागु इन योजनाओं का मुख्य उद्देश्य आर्थिक रूप से कमजोर परिवारों के छात्रों को बिना किसी वित्तीय बाधा के आगे की पढ़ाई जारी रखने में मदद करना है. बरौनी रिफाइनरी छात्रवृत्ति योजना 2025 के अंतर्गत आवेदन शुरू हो चूका है, इच्छुक विद्यार्थी 16 दिसंबर 2025 तक फॉर्म अप्लाई कर सकते हैं.
Barauni Refinery Scholarship 2025 Important Date
| Events | Dates |
| Application Start Date | 20.11.2025 |
| Application Last Date | 16.12.2026 |
Barauni Refinery Scholarship 2025: आवेदन हेतु जरुरी डॉक्यूमेंट
यदि आप Barauni Refinery Scholarship 2025 के लिए योग्य हैं, और बरौनी रिफाइनरी छात्रवृत्ति योजना के तहत आवेदन करना चाहते हैं तो आवेदन के समय निम्नलिखित दस्ताबेज अपने साथ रखना होगा. –
बरौनी रिफाइनरी श्री कृष्ण सिंह छात्रवृति योजना :-
- स्वप्रमाणित 10वीं का अंकपत्र की फोटोकॉपी
- राज्य / केंद्र के समुचित सिविल पदाधिकारी द्वारा जारी किया गया आय प्रमाणपत्र (आवेदन में विवरण का उल्लेख किया जाए).
बरौनी रिफाइनरी दिनकर उच्च शिक्षा सहायता योजना :-
- स्वप्रमाणित 12वीं का अंकपत्र की फोटोकॉपी
- राज्य / केंद्र के समुचित सिविल पदाधिकारी द्वारा जारी किया गया आय प्रमाणपत्र (आवेदन में विवरण का उल्लेख किया जाए)
How to Apply in Barauni Refinery Scholarship 2025?
यदि आप योग्य हैं और Barauni Refinery Scholarship Scheme 2025 के लिए अप्लाई करना चाहते हैं, तो निम्नलिखित स्टेप्स को फॉलो करें. –
- आवेदन की प्रक्रिया सफेद ए 4 साइज पेपर पर निम्नलिखित वैयक्तिक और शैक्षणिक विवरण को स्पष्ट अक्षरों में लिखकर या टाइप करके प्रमाणपत्रों की स्वप्रमाणित फोटोकॉपी के साथ रजिस्टर्ड डाक से नीचे लिखे पते पर भेजें. (आप स्वयं आकर भी आवेदन जमा कर सकते हैं).
- छात्र/छात्रा का नाम
- पिता का नाम
- जन्म तिथि
- वर्तमान पता
- मोबाइल नंबर
- ईमेल पता (यदि हो)
- उत्तीर्ण कक्षा का नाम
- विषय एवं प्राप्त अंक एवं अधिकतम अंक
- उत्तीर्ण बोर्ड का नाम
- विद्यालय का नाम एवं पता
- पिता/अभिभावक की वार्षिक आय
- रंगीन फोटो चिपकाएं
- आवेदक छात्र/छात्रा का हस्ताक्षर
- पिता / अभिभावक का हस्ताक्षर.
आवेदन को रजिस्टर्ड डाक से भेजने का पता:-
- वरिष्ठ प्रबंधक, कॉर्पोरेट संचार एवं हिंदी कार्यालय, इंडियन ऑयल कारपोरेशन लि., बरौनी रिफाइनरी , बेगुसराय – 851114 (बिहार) . फ़ोन नंबर – 06243-275345/275286/ 275232.
और लिफाफे के ऊपर स्पष्ट अक्षरों में आवेदन की गयी छात्रवृत्ति का नाम अवश्य लिखें. आवेदन स्वीकार करने की अंतिम तारीख 16 दिसम्बर 2025 शाम 5 बजे तक है.
Barauni Refinery Scholarship 2025 Selection Process
- बरौनी रिफाइनरी श्री कृष्ण सिंह छात्रवृत्ति योजना में चयन प्रक्रिया:- वर्ष 2025 में उत्तीर्ण 10वीं की परीक्षा में प्राप्त कुल अंकों के प्रतिशत के आधार पर (पाँच उत्कृष्ट विषय में) विद्यार्थियों का चयन किया जायेगा.
- बरौनी रिफाइनरी दिनकर उच्च शिक्षा सहायता योजना चयन प्रक्रिया:- 2025 में उत्तीर्ण 12वीं की परीक्षा में प्राप्त कुल अंकों के प्रतिशत के आधार पर (पाँच उत्कृष्ट विषय में) आवेदन करने बाले विद्यार्थियों को चयन किया जायेगा.
Important Links
| Barauni Refinery Scholarship 2025 Notification | Download |
| Official Website | Visit Now |
| More Sarkari Yojana | Click Here |
Important Instructions for Candidates
- आय प्रमाणपत्र के बिना प्राप्त आवेदन को निरस्त कर दिया जाएगा.
- अलग-अलग बोर्डों के अंकों को समतुल्य करने के लिए पूर्व स्वीकृत पद्धति का पालन किया जाएगा.
- आवेदन में दी गई जानकारी गलत पाये जाने पर छात्रवृत्ति निरस्त कर दी जाएगी और कानूनी कार्रवाई की जाएगी.
- किसी भी प्रकार के विवाद में बरौनी रिफाइनरी का निर्णय अंतिम और मान्य होगा.
निष्कर्ष
ब्राउनी रिफाइनरी छात्रवृत्ति योजना 2025 बेगूसराय के छात्रों के लिए एक अनमोल उपहार है. यह न केवल वित्तीय सहायता है, बल्कि आत्मविश्वास और अवसर का स्रोत है. यदि आप या आपके परिचित कोई होनहार छात्र हैं, तो इस अवसर Barauni Refinery Scholarship 2025 को हाथ से न जाने दें. 16 दिसंबर 2025 तक आवेदन करें और अपने सपनों को साकार करें. याद रखें, शिक्षा हीं वह हथियार है जो गरीबी को जड़ से उखाड़ फेंकती है. ब्राउनी रिफाइनरी का यह प्रयास बिहार के शिक्षा परिदृश्य को नई दिशा देगा.
FAQ’s – Barauni Refinery Scholarship 2025
बरौनी रिफाइनरी छात्रवृत्ति योजना 2025 क्या है?
यह इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन लिमिटेड की बरौनी रिफाइनरी द्वारा शुरू की गई योजना है, जो कक्षा 10वीं पास छात्रों को कक्षा 11वीं और 12वीं के लिए ₹25,000/- तक प्रतिवर्ष प्रदान करती है.
इस बरौनी रिफाइनरी छात्रवृत्ति योजना 2025 का लाभ कौन ले सकता है?
बिहार के बेगूसराय जिले के स्थायी निवासी, जिन्होंने कक्षा 10वीं पास की हो और परिवार की आय ₹1 लाख से कम हो.
Barauni Refinery Scholarship 2025 Last Date कब है?
बरौनी रिफाइनरी छात्रवृत्ति योजना 2025 में 16 दिसंबर 2025, दोपहर 05:00 PM बजे तक अप्लाई कर सकते हैं.
बरौनी रिफाइनरी छात्रवृत्ति योजना 2025 में आवेदन कैसे करें?
योग्य विद्यार्थी इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन लिमिटेड (IOCL) द्वारा शुरू बरौनी रिफाइनरी छात्रवृत्ति योजना में ऑफलाइन के माध्यम से अप्लाई कर सकेंगे, आवेदन की पूरी प्रक्रिया स्टेप बाई स्टेप इस लेख में बताया गया है.
