Bank of Maharashtra SO Recruitment 2025: Apply Online for 350 Specialist Officers Posts, Check Eligibility, Fee & Last Date

Bank of Maharashtra SO Recruitment 2025:- बैंक ऑफ महाराष्ट्र (BOM) ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर स्पेशलिस्ट ऑफिसर (SO) के पदों पर भर्ती 2025 के लिए आधिकारिक अधिसूचना जारी की है. इस भर्ती के तहत कुल 350 रिक्तियां विभिन्न पदों जैसे डिप्टी जनरल मैनेजर, असिस्टेंट जनरल मैनेजर, चीफ मैनेजर, सीनियर मैनेजर और मैनेजर (आईटी, क्रेडिट, लीगल, रिस्क आदि) के लिए हैं. यह Bank of Maharashtra SO Recruitment 2025 भर्ती स्केल II, III, IV, V और VI में अलग-अलग पदों के लिए की जा रही है. अधिसूचना आज हीं यानि 10 सितंबर 2025 को हीं जारी हुई है, और ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया भी आज से शुरू हो गई है.

बैंक ऑफ महाराष्ट्र में जॉब करने के लिए योग्यता और अनुभव रखने बाले सभी उम्मीदवार 30 सितंबर 2025 यानि अंतिम तिथि से पहले तक इसके आधिकारिक पोर्टल पर जाकर Bank of Maharashtra SO Recruitment 2025 online apply कर सकते हैं.

यदि आप भी Bank of Maharashtra SO Online Form 2025 सबमिट करना चाहते हैं, तो भर्ती से जुड़ी सभी महत्वपूर्ण जानकारी इस लेख में विस्तार पूर्वक साझा किया गया है. साथ हीं डायरेक्ट लिंक्स भी प्रदान कराया गया है ताकि योग्य उम्मीदवार यहीं से ऑनलाइन आवेदन कर सकें…

Bank of Maharashtra SO Recruitment 2025 – Overviews

Name of the Article Bank of Maharashtra SO Recruitment 2025
Organization Bank of Maharashtra (BOM)
Post Name Specialist Officers (SO)
Total Vacancies 350
Scale Scale II, III, IV, V & VI
Advertisement No. AX1/ST/RP/Specialist Officer/Phase II/2025-26
Online Application Start Date 10th September 2025
Last Date to Apply Online 30th September 2025
Official Notification Available
Selection Process
  • Online Examination
  • Personal Interview/ Discussion
  • Document Verification
Category Latest Jobs
Official Website bankofmaharashtra.in

Bank of Maharashtra SO Recruitment 2025

अपने इस आर्टिकल में आप सभी का स्वागत करते हैं, बैंक ऑफ महाराष्ट्र द्वारा 10 सितंबर को विज्ञापन संख्या – AX1/ST/RP/Specialist Officer/Phase II/2025-26 के तहत स्केल II, III, IV, V और VI में अलग-अलग कुल 350 रिक्त पदों पर भर्ती निकाली गई है. वैसे सभी अभ्यर्थी जो Bank of Maharashtra Recruitment 2025 का बेसब्री से इन्तेजार कर रहे थे, वे 30 सितंबर 2025 तक BOM के आधिकारिक वेबसाइट recruitment.bankofmaharashtra.in पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.

और Bank of Maharashtra SO Recruitment 2025 के लिए आवेदन केवल ऑनलाइन मोड के माध्यम से ही स्वीकार किए जाएंगे. इसीलिए उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे ऑफिसियल नोटिफिकेशन को ध्यान से पढ़ें और आवेदन के समय सभी दस्तावेज तैयार रखें.

Bank of Maharashtra SO Vacancy 2025 Details

आपकी जानकारी के लिए बता दें बैंक ऑफ महाराष्ट्र ने स्केल II, III, IV, V और VI स्तर के पदों पर विशेषज्ञ अधिकारियों की भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं. इन पदों में मुख्य रूप से डिजिटल बैंकिंग, आईटी इन्फ्रास्ट्रक्चर, डेटा एनालिसिस, साइबर सिक्योरिटी और प्रोजेक्ट मैनेजमेंट जैसे क्षेत्र शामिल हैं. आप Bank of Maharashtra SO Vacancy 2025 रिक्ति डिटेल्स देख सकते हैं. –

Post’s Name Scale Total Post
Deputy General Manager – Information Technology VI 1
Assistant General Manager – Enterprise Architecture V 1
Chief Manager – Digital Banking IV 10
Chief Manager – Data Protection IV 1
Chief Manager – IT Infrastructure IV 1
Chief Manager – Lead Business Analyst IV 1
Chief Manager – Project/Program Manager IV 2
Senior Manager – Digital Banking III 15
Senior Manager – Data Analyst III 12
Senior Manager – SAS/ETL Developer III 5
Senior Manager – IT Security III 7
Senior Manager – Business Analyst III 2
Senior Manager – Java Developer III 10
Senior Manager – Digital Channel III 5
Manager – IT Infrastructure II 2
Manager – Database Administrator (MSSQL & Oracle) II 7
Manager – Mobile App Developer II 2
Manager – Unix Linux II 5
Manager – OpenShift Administrator II 2
Manager – API Management II 3
Manager – Digital Channel II 8
Manager – Data Scientist II 4
Manager – Data Engineer II 2
Manager – Full Stack Developer II 2
Deputy General Manager – Treasury VI 1
Senior Manager – Forex Dealer III 5
Senior Manager – Domestic Dealer III 5
Manager – Forex II 24
Senior Manager – Legal III 10
Manager – Legal II 10
Chief Manager – Taxation & Balance Sheet IV 2
Senior Manager – Taxation & Balance Sheet III 4
Deputy General Manager – Credit VI 2
Assistant General Manager – Credit V 5
Chief Manager – Credit IV 15
Senior Manager – Credit III 100
Senior Manager – Chartered Accountant III 10
Manager – Chartered Accountant II 6
Senior Manager – Risk III 20
Manager – Risk II 20
Assistant General Manager – Media & Public Relations V 1
Total   350

Bank of Maharashtra SO Recruitment 2025 Eligibility Criteria

वैसे जो भी उम्मीदवार बैंक ऑफ महाराष्ट्र एसओ भर्ती 2025 के लिए अप्लाई करना चाहते हैं, उन्हें इस भर्ती के लिए योग्य होना अनिवार्य है. आप भर्ती से संबंधित पात्रता मानदंड निचे देख सकते हैं. –

Bank of Maharashtra SO Recruitment Qualification – 

  • B.Tech/ B.E (Computer Science, IT etc.)
  • MBA/ PGDM/ PGDBF (Finance/Banking),
  • CA/ ICWA/ CS
  • Graduation Degree (संबंधित क्षेत्र में) पद के अनुसार विशिष्ट योग्यता आवश्यक है, जैसे IT पदों के लिए Relevant Technical Degree.

Bank of Maharashtra SO Recruitment Age Limits- 

बैंक ऑफ महाराष्ट्र द्वारा विज्ञापन संख्या – AX1/ST/RP/Specialist Officer/Phase II/2025-26 के तहत स्केल II, III, IV, V और VI में बिभिन्न पदों पर निकाली गई भर्ती के लिए आयु सीमा अलग-अलग निर्धारित की गई है. वैसे न्यूनतम आयु सीमा 22 वर्ष, जबकि अधिकतम आयु सीमा 50 वर्ष है.

Note:- Bank of Maharashtra SO Recruitment 2025 Educational Qualification & Age Limits से संबंधित अधिक जानकारी के लिए बैंक द्वारा जारी ऑफिसियल नोटिफिकेशन को अच्छी तरह से जरुर पढ़ें, नोटिफिकेशन पीडीएफ डाउनलोड करने का लिंक निचे इस लेख में उपलब्ध है…

Bank of Maharashtra SO Recruitment Application Fee

Category Application Fee
General/ OBC/ EWS Rs. 1180/-
SC/ ST/ PwBD Rs. 118/-
Payment Mode Online

Bank of Maharashtra SO Recruitment Selection Process

बैंक ऑफ महाराष्ट्र एसओ भर्ती 2025 के लिए चयन प्रक्रिया निम्नलिखित है. –

  • Online Examination
  • Personal Interview/ Discussion
  • Document Verification

Bank of Maharashtra SO Recruitment 2025 Important Dates

Events Dates
Official Notification Release Date 10.09.2025
Online Application Start Date 10.09.2025
Last Date to Apply Online 30.09.2025

How to Apply Online for Bank of Maharashtra SO Recruitment 2025?

बैंक ऑफ महाराष्ट्र एसओ भर्ती 2025 के लिए आवेदन प्रक्रिया पूरी तरह ऑनलाइन है, आप अंतिम तिथि से पहले तक वेबसाइट पर जाकर यहाँ पर बताए गए स्टेप्स को फॉलो करके ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. –

  • Bank of Maharashtra SO Recruitment 2025 में अप्लाई करने के लिए सबसे पहले यहाँ उपलब्ध डायरेक्ट अप्लाई लिंक पर क्लिक करना है.
  • क्लिक करने पर वेबसाइट ओपन हो जायेगा, निचे स्क्रॉल करके ‘Recruitment Project 2025-26 Phase II In Scale II, III, IV, V & VI’ में जाना है.
  • अब आपको Application Link पर क्लिक करना है.
  • इसके बाद अपना अकाउंट क्रिएट करना है, User Name & Password दर्ज करके लॉगिन कर लेना है.
  • अब एप्लीकेशन फॉर्म आपके कंप्यूटर स्क्रीन पर खुल जायेगा.
  • एप्लीकेशन फॉर्म को ध्यानपूर्वक भरकर आवश्यक दस्ताबेजों को स्कैन करके अपलोड कर देना है.
  • इसके बाद आवेदन शुल्क का ऑनलाइन भुगतान करना है.
  • और अंत में, सबमिट कर देना है, आवेदन प्रक्रिया पूरा हो जायेगा जिसके बाद स्लिप का प्रिंटआउट निकाल सकते हैं.

Important Links

Bank of Maharashtra SO Recruitment 2025 Online Apply Apply Now
Vacancy Notification Download PDF
Official Website Visit Now
Our Home Page Go

निष्कर्ष 

इस आर्टिकल में Bank of Maharashtra SO Recruitment 2025 से संबंधित सभी महत्वपूर्ण जानकारी साझा किया गया है, साथ हीं आपकी सुविधा के लिए डायरेक्ट लिंक्स भी प्रोवाइड कराया गया है ताकि इच्छुक और योग्य अभ्यर्थी बैंक ऑफ महाराष्ट्र भर्ती 2025 के लिए अप्लाई कर सकें और इसका लाभ प्राप्त कर सकें. और हाँ, भर्ती से जुड़ी अधिक जानकारी के लिए ऑफिसियल नोटिफिकेशन को जरुर पढ़ें…..

FAQ’s Bank of Maharashtra SO Recruitment 2025
Q. बैंक ऑफ महाराष्ट्र में SO के कुल कितने पदों पर भर्ती निकाली गई है?

उत्तर:- स्केल II, III, IV, V और VI में अलग-अलग कुल 350 रिक्त पदों पर भर्ती निकाली गई है.

Q. बैंक ऑफ महाराष्ट्र एसओ भर्ती 2025 के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करें?

उत्तर:- योग्य उम्मीदवार बैंक ऑफ महाराष्ट्र के आधिकारिक पोर्टल या यहाँ पर उपलब्ध डायरेक्ट लिंक पर क्लिक करके ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.

Q. बैंक ऑफ महाराष्ट्र एसओ भर्ती 2025 में कौन-कौन पद शामिल है? 

उत्तर:- इस भर्ती में मुख्य रूप से डिजिटल बैंकिंग, आईटी इन्फ्रास्ट्रक्चर, डेटा एनालिसिस, साइबर सिक्योरिटी और प्रोजेक्ट मैनेजमेंट जैसे क्षेत्र शामिल हैं.

Q. बैंक ऑफ महाराष्ट्र एसओ भर्ती 2025 के लिए ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तारीख क्या है?

उत्तर:- आप 30 सितंबर 2025 तक  ऑनलाइन के माध्यम से अप्लाई कर सकते हैं.

vikash

Leave a Comment