Assam Police SI Recruitment 2025: Notification Out, Apply Online for Various Posts, Check Vacancy Details, Eligibility & Last Date to Apply?

Assam Police SI Recruitment 2025:- असम राज्य स्तर पुलिस भर्ती बोर्ड (SLPRB) द्वारा असम पुलिस भर्ती 2025 का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें कुल 102 पदों पर भर्ती की जाएगी. यह भर्ती असम पुलिस में सब-इंस्पेक्टर (UB), सब-इंस्पेक्टर (Communication), स्टेशन ऑफिसर, स्क्वाड कमांडर और असिस्टेंट जेलर जैसे महत्वपूर्ण पदों के लिए है. यदि आप ग्रेजुएट हैं और सरकारी नौकरी की तलाश में हैं, तो यह एक सुनहरा अवसर है. Assam Police SI Recruitment 2025 के लिए आवेदन प्रक्रिया ऑनलाइन मोड में होगी, जो 16 दिसंबर 2025 से शुरू होकर 16 जनवरी 2026 तक चलेगी. कोई आवेदन शुल्क नहीं है, जिससे अधिक से अधिक उम्मीदवार आवेदन कर सकेंगे.

यदि आप SLPRB Assam Police Sub Inspector, Station Officer and More Recruitment 2025 का बेसब्री से इन्तेजार कर रहे थे, तो आपके लिए यह सुभ अवसर है. बोर्ड द्वारा टोटल 102 रिक्त पदों पर भर्ती निकाली गई है, जिसके लिए ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 16 जनवरी 2026 निर्धारित है. आप फॉर्म अप्लाई कर सकते हैं. Assam Police SI Recruitment 2025 से जुड़ी जानकारी जैसे – पात्रता मानदंड, आवेदन शुल्क, वैकेंसी डिटेल्स, चयन प्रक्रिया, महत्वपूर्ण तिथि, आवेदन प्रक्रिया एवं अन्य महत्वपूर्ण बिवरण साझा किया गया है.

आर्टिकल के अंतिम चरण में क्विक लिंक्स भी प्रदान कराया गया है, ताकि इच्छुक और योय्ग अभ्यर्थी निर्धारित तिथि के भीतर Assam Police SI Recruitment 2025 Online Apply कर सकें….

Assam Police SI Recruitment 2025 – Overviews

Article NameAssam Police SI Recruitment 2025
Recruitment BoardState Level Police Recruitment Board (SLPRB), Assam
Post NameSub Inspector (UB) in SLPRB Assam Police, Sub Inspector of Police (Communication) in APRO, Station Officer & Squad Commander in F & ES, Assistant Jailor in Prison Department
Total Vacancies102
Mode of ApplicationOnline
Apply Start Date16th December 2025
Last Date to Apply Online16th January 2026
Assam Police SI Vacancy NotificationReleased
Selection Process
  • Written Test.
  • Physical Efficiency Test (PET) and Medical Examination followed by Physical Standard Test (PST).
  • Oral/Viva-Voce
CategoryLatest Jobs
Apply LinkGiven Below
Official Websiteslprbassam.in

SLPRB Assam Police Sub Inspector, Station Officer Recruitment 2025

स्टेट लेवल पुलिस रिक्रूटमेंट बोर्ड (SLPRB), असम द्वारा असम पुलिस में सब इंस्पेक्टर (UB), APRO में पुलिस सब इंस्पेक्टर (कम्युनिकेशन), F & ES में स्टेशन ऑफिसर और स्क्वाड कमांडर और जेल डिपार्टमेंट में असिस्टेंट जेलर के पदों के लिए भर्ती हेतु 12 दिसंबर 2025 को ऑफिसियल नोटिफिकेशन जारी किया गया है. नोटिफिकेशन के अनुसार टोटल 102 पदों पर आवेदन फॉर्म आमंत्रित किया गया है. यदि आप ग्रेजुएट हैं और सरकारी नौकरी की तलाश में हैं, तो Assam Police SI Recruitment 2025 यह एक सुनहरा अवसर है.

जारी आधिकारिक विज्ञापन के अनुसार इसके लिए ऑनलाइन आवेदन की तिथि 16 दिसंबर 2025 से 16 जनवरी 2026 तक है. योग्य उम्मीदवार slprbassam.in पर SLPRB Assam Police Sub Inspector Recruitment 2025 के लिए अप्लाई कर सकते हैं.

Assam Police Recruitment 2025

यदि आप भी Assam Police SI Recruitment 2025 के लिए अप्लाई करना चाहते हैं, तो निर्धारित तिथि के भीतर ऑनलाइन आवेदन करना होगा. अप्लाई करने का सीधा लिंक इस लेख में निचे उपलब्ध है, जो 16 दिसंबर से सक्रीय हो जायेगा.

Assam Police SI Recruitment 2025 Important Date

EventsDates
Publication of Official Notification12th December 2025
Online Application Start Date16th December 2025
Last Date to Apply Online16th January 2026
Application Fee Submission Last Date16th January 2026
Date of ExaminationNotify Soon

SLPRB Assam Police Sub Inspector (SI) Vacancy 2025

स्टेट लेवल पुलिस रिक्रूटमेंट बोर्ड (SLPRB), असम द्वारा इस भर्ती के तहत कुल 147 रिक्तियां घोषित की गई हैं, जो असम पुलिस, असम फायर एंड इमरजेंसी सर्विसेज और जेल विभाग में भरे जाएंगे. रिक्तियों का बिवरण निम्न प्रकार है. –

Post NameVacancies
Sub Inspector (UB)48
Sub Inspector of Police (Communication)04
Station Officer06
Squad Commander05
Assistant Jailor39
Total102 Post

Assam Police SI Recruitment 2025 Eligibility Criteria

जो भी कैंडिडेट्स Assam Police SI Recruitment 2025 के लिए इंटरेस्टेड हैं और अप्लाई करना चाहते हैं, उन्हें निम्नलिखित पात्रता मानदंड को पूरा करना होगा. –

Required Educational Qualification for Assam Police SI Recruitment –

Post NameEducational Qualification
Sub Inspector (UB)
  • एप्लीकेंट को किसी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से जुड़े किसी मान्यता प्राप्त कॉलेज/इंस्टीट्यूशन से आर्ट्स/साइंस/कॉमर्स या इसके बराबर स्ट्रीम में ग्रेजुएट होना चाहिए.
Sub Inspector of Police (Communication)
  • B.Sc. (Electronics Science/ IT/ Computer Science) (10+2+3 duration)

Or

  • स्टेट पॉलिटेक्निक से इलेक्ट्रॉनिक्स और टेली कम्युनिकेशन, या इलेक्ट्रॉनिक्स या इन्फॉर्मेशन टेक्नोलॉजी, या इंस्ट्रूमेंटेशन या कंप्यूटर इंजीनियरिंग या कंप्यूटर साइंस या इसके बराबर में 3 साल का डिप्लोमा, साथ ही इलेक्ट्रॉनिक्स, टेलीकॉम, IT या इससे जुड़े माहौल में 2 साल का काम का अनुभव.

Or

  • स्टेट पॉलिटेक्निक से इलेक्ट्रॉनिक्स और टेली कम्युनिकेशन, या इलेक्ट्रॉनिक्स या इन्फॉर्मेशन टेक्नोलॉजी, या इंस्ट्रूमेंटेशन या कंप्यूटर इंजीनियरिंग या कंप्यूटर साइंस या इसके बराबर में 3 साल का डिप्लोमा और टेलीकम्युनिकेशन/IT/कंप्यूटर साइंस/कंप्यूटर इंजीनियरिंग या इसके बराबर में 2 साल का अतिरिक्त कोर्स/कोर्स.

Or

  • Master of Computer Application (MCA)

Or

  • B.E./ B. Tec. in E & TC or Computer or Instrumentation or IT or equivalent qualification in same discipline.
Station Officer
  • किसी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से जुड़े किसी मान्यता प्राप्त कॉलेज/संस्थान से फिजिक्स, केमिस्ट्री और मैथमेटिक्स के साथ B.Sc अनिवार्य है.
Squad Commander
  • किसी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से जुड़े किसी मान्यता प्राप्त कॉलेज/संस्थान से फिजिक्स, केमिस्ट्री और मैथमेटिक्स के साथ B.Sc अनिवार्य है.
Assistant Jailor
  • एप्लीकेंट को किसी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से जुड़े किसी मान्यता प्राप्त कॉलेज/इंस्टीट्यूशन से आर्ट्स/साइंस/कॉमर्स या इसके बराबर स्ट्रीम में ग्रेजुएट होना चाहिए.

Required Age Limit for Assam Police SI Recruitment –

  • Age Limit (As on 01/01/2026)
Post NameAge Limit
Sub Inspector (UB)
  • आवेदक की उम्र 01-01-2026 को 20-26 साल होनी चाहिए (यानी, आवेदक का जन्म 01-01-2000 से पहले और 01-01-2006 के बाद न हुआ हो).
Sub Inspector of Police (Communication)
  • आवेदक की उम्र 01-01-2026 को 20-26 साल होनी चाहिए (यानी, आवेदक का जन्म 01-01-2000 से पहले और 01-01-2006 के बाद न हुआ हो).
Station Officer
  • एप्लीकेंट की उम्र 01-01-2026 को 20-24 साल होनी चाहिए (यानी, एप्लीकेंट का जन्म 01-01-2002 से पहले और 01-01-2006 के बाद न हुआ हो).
Squad Commander
  • एप्लीकेंट की उम्र 01-01-2026 को 20-24 साल होनी चाहिए (यानी, एप्लीकेंट का जन्म 01-01-2002 से पहले और 01-01-2006 के बाद न हुआ हो).
Assistant Jailor
  • एप्लीकेंट की उम्र 01-01-2026 को 21-40 साल होनी चाहिए (यानी, एप्लीकेंट का जन्म 01-01-1986 से पहले और 01-01-2005 के बाद न हुआ हो).

Age Relaxations for Assam Police SI Recruitment –

CategoryAge-Relaxation Permissible beyond the upper age limit
SC, ST (P) and ST (H)05 Years
OBC/MOBC03 Years
Ex-Servicemen (Only for Assistant Jailor)02 Years

यहाँ भी पढ़े:- 

Assam Police SI Recruitment 2025 Physical Standards

For Sub Inspector (UB), Sub Inspector of Police (Communication), Station Officer & Squad Commander:- 

Height:- 

CategoriesMaleFemale
General/OBC/MOBC/SC162.5 cm154 cm
ST (P)/ST (H)160 cm152 cm

Chest (Only for Males):- 

CategoriesNormalExpansion
General/OBC/MOBC/SC/ST (P)Minimum 80 cm+ 5 cm
ST (H)Minimum 78 cm+ 5 cm

For Assistant Jailor:- 

Height:- 

CategoriesMaleFemale
General/OBC/MOBC/SC162.5 cm144.5 cm
ST (P) / ST (H)160 cm142 cm

Chest (Only for Males):- 

  • Measuring not less than 81 cm when deflated.

Assam Police SI Recruitment 2025 Application Fee

CategoryApplication Fee
For All CategoryN/A

Assam Police SI Recruitment 2026 Selection Process

स्टेट लेवल पुलिस रिक्रूटमेंट बोर्ड (SLPRB) के इस भर्ती में उम्मीदवारों का चयन प्रक्रिया निम्न प्रकार होगी. –

  • Written Test.
  • Physical Efficiency Test (PET) and Medical Examination followed by Physical Standard Test (PST).
  • Oral/Viva-Voce

अगर आप Assam Police SI Recruitment 2026 Selection Process से संबंधित अधिक जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं, तो ऑफिसियल नोटिफिकेशन अवश्य देखें.

How to Apply Online for Assam Police SI Recruitment 2025?

आवेदन प्रक्रिया पूरी तरह ऑनलाइन है, यदि आप इंटरेस्टेड हैं और Assam Police SI Recruitment 2025 के लिए अप्लाई करना चाहते हैं तो निम्नलिखित स्टेप्स को फॉलो करके ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. –

  • Assam Police Sub-Inspector (SI) Recruitment 2025 Online Apply करने के लिए बोर्ड के ऑफिसियल वेबसाइट पर सबसे पहले विजिट करना होगा.
  • वेबसाइट के होम पेज खुलकर आ जायेगा, इस तरह से. –

Assam Police SI Recruitment 2025

  • आप RECRUITMENT NOTICE सेक्शन में जाकर SLPRB/REC/SI (UB) & EQUIVALENT /699/2024/171 के सामने “Advertisement for 48 posts of Sub Inspector (UB) in the Assam Police, 4 Posts of Sub Inspector of Police (Communication) in APRO, 6 posts of Station Officer & 5 posts of Squad Commander in F & ES and 39 posts of Assistant Jailor in Prison Department.” पर क्लिक करके डिटेल्ड विज्ञापन को पढ़ कर सकते हैं.
  • इसके बाद Apply Here पर क्लिक करना है. (लिंक 16 दिसंबर 2025 को सक्रिय होगा).
  • नेक्स्ट विंडो ओपन हो जायेगा.
  • अब आपको Application for Recruitment for the posts of Sub Inspector (UB) in Assam Police, Police Sub Inspector (Communication) in APRO, Station Officer and Squad Commander in F & ES, and Assistant Jailor in the Prison Department लिंक पर क्लिक करना है.
  • अगले पेज से Click to New Register पर क्लिक करके अपनी रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया को पूरा करना है.
  • सफलतापूर्वक रजिस्ट्रेशन के बाद पोर्टल में लॉगिन करके Online Application Form को अच्छे से भरना है.
  • और मांगी गई सभी आवश्यक दस्ताबेजों को स्कैन करके अपलोड करना होगा.
  • अंत में, सारी प्रक्रिया पूर्ण करके फाइनल सबमिट कर देना है, और एप्लीकेशन स्लिप का प्रिंटआउट निकालकर सुरक्षित रख लें.

Important Links

Direct Link to Apply Online Assam Police SI Recruitment 2025Apply Now
Download Assam Police SI Recruitment 2025 Official NotificationDownload PDF
Official WebsiteVisit Now
More Govt. JobsClick Here

Conclusion

राज्य स्तरीय पुलिस भर्ती बोर्ड (SLPRB असम) द्वारा आयोजित इस भर्ती के तहत कुल 102 पदों पर भर्ती की जाएगी. इन पदों में उप-निरीक्षक (UB), पुलिस उप-निरीक्षक (कम्युनिकेशन), स्टेशन अधिकारी, स्क्वाड कमांडर और असिस्टेंट जेलर शामिल हैं. यह भर्ती असम पुलिस, APRO, फायर एंड इमरजेंसी सर्विसेज (F&ES) और प्रिजन डिपार्टमेंट जैसे विभागों से संबंधित है.

इस आर्टिकल में Assam Police SI Recruitment 2025 से जुड़ी सभी महत्वपूर्ण जानकारी इस आर्टिकल में शेयर किया गया है, ताकि इच्छुक कैंडिडेट्स सही समय पर आवेदन कर सकते हैं और इसका लाभ प्राप्त कर सकें. और हाँ, फॉर्म अप्लाई करने से पहले आधिकारिक विज्ञापन जरुर पढ़ें.

FAQ’s – SLPRB Assam Police Recruitment 2025

असम पुलिस भर्ती 2025 में कुल कितनी रिक्तियां हैं?

असम पुलिस भर्ती 2025 में कुल 102 पदों पर भर्ती की जा रही है.

असम पुलिस भर्ती 2025 में कौन-कौन से पद शामिल हैं?

इसमें सब इंस्पेक्टर (UB) – 48 पद, सब इंस्पेक्टर ऑफ पुलिस (कम्युनिकेशन) – 4 पद, स्टेशन ऑफिसर – 6 पद, स्क्वॉड कमांडर – 5 पद और असिस्टेंट जेलर – 39 पद शामिल हैं.

Assam Police SI Recruitment 2025 के लिए आवेदन कब शुरू होंगे?

आवेदन 16 दिसंबर 2025 से शुरू कर दिया गया है.

Assam Police SI Recruitment 2025 Last Date कब है?

इच्छुक उम्मीदवार 16 जनवरी 2026 तक इस भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे.

Assam Police SI Recruitment 2025 में आवेदन शुल्क कितना है?

कोई आवेदन शुल्क नहीं है.

असम पुलिस सब इंस्पेक्टर भर्ती 2025 के लिए आवेदन कैसे करें?

आप सभी उम्मीदवार रिक्रूटमेंट बोर्ड के आधिकारिक पोर्टल https://slprbassam.in/ पर जाकर ऑनलाइन के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं.

vikash

Leave a Comment