Aadhar Card Mobile Number Link Process 2025: घर बैठे आधार कार्ड को मोबाइल नंबर से लिंक कैसे करें?

Aadhar Card Mobile Number Link Process 2025: अगर आपका मोबाइल नंबर आधार कार्ड से लिंक नहीं है, तो कई जरूरी कामों में दिक्कत आ सकती है। बैंकिंग लेन-देन, पैन कार्ड लिंकिंग, सरकारी योजनाओं का लाभ या किसी भी ऑनलाइन सेवा का उपयोग करने के लिए आधार से जुड़ा मोबाइल नंबर होना जरूरी है।

मोबाइल नंबर को आधार से जोड़ने की प्रक्रिया बेहद आसान है। आपको सिर्फ नजदीकी आधार सेवा केंद्र पर जाना होता है, वहां आधार अपडेट फॉर्म भरना होता है और बायोमेट्रिक सत्यापन करवाना होता है। इसके बाद कुछ ही दिनों में आपका मोबाइल नंबर आधार से लिंक हो जाता है। इस प्रक्रिया के लिए लगभग ₹50 शुल्क देना पड़ता है।

अगर आपने अभी तक अपना मोबाइल नंबर आधार से लिंक नहीं किया है, तो जल्द ही यह काम पूरा करें, ताकि आपको किसी भी सरकारी सेवा या वित्तीय लेन-देन में परेशानी न हो।

Aadhar Card Mobile Number Link – Highlights

विषय (Details)जानकारी (Information)
लेख का शीर्षकआधार कार्ड में मोबाइल नंबर कैसे जोड़े ऑनलाइन?
लेख का प्रकारनवीनतम अपडेट (Latest Update)
लेख का मुख्य विषयबिना ओटीपी के आधार कार्ड में मोबाइल नंबर जोड़ने की प्रक्रिया
आवेदन का तरीकाऑनलाइन माध्यम से
आवेदन शुल्ककोई शुल्क नहीं (NIL)
सेवा शुल्ककेवल ₹50
आधिकारिक वेबसाइटwww.ippbonline.com

आधार कार्ड को मोबाइल नंबर से लिंक करने के लिए जरुरी दस्तावेज़

  1. सबसे पहले आपके पास एक लेपटॉप/कंप्यूटर या स्मार्ट फोन होना चाहिए जिसमें इंटरनेट चलता हो।
  2. फिर आपके पास जो भी मोबाइल नंबर आधार के साथ लिंक करना वो नंबर पास में होना चाहिए।
  3. अगर आपको अपना ईमेल आईडी भी आधार से लिंक करवानी हैं तो उसे भी कहिं लिखकर रख लीजिए।

आधार कार्ड को मोबाइल नंबर से लिंक कैसे करें?

आधार कार्ड के एक बड़ी उपडेट आने के अब आप अपने घर बैठे अपने स्मार्टफोन के द्वारा अपना आधार कार्ड को मोबाइल नंबर के साथ जोड़ सकते है इसके लिए निचे बताया गया स्टेप्स को फॉलो करें।

Step-1. सबसे आपको अपने स्मार्टफोन में इन्टरनेट ब्राउजर में जाना है और वहां गूगल ओपन करना है।

Step-2. अब आपको गूगल में आधार कार्ड का ऑफिसियल वेबसाइट uidai.gov.in को ओपन करना है ।

Aadhar Card Date of Birth Change Process (Step by Step)

Step-3. इसमें आपको Get Aadhaar वाले सेक्सन में Book an Appointment पर क्लिक करना है।

Aadhar Card Mobile Number Link Process 2025: घर बैठे आधार कार्ड को मोबाइल नंबर से लिंक कैसे करें?

Step-4. उसके बाद आप जिस भी शहर में रहते अपना लोकेसन चुनकर Proceed to Book Appointment क्लिक करना है अगर आपका लोकेसन इस लिस्ट में नहीं है तो आप निचे वाला ऑप्शन को चुन सकते है।

Step-5. अब आपको अपना मोबाइल नंबर डालना है और उसके निचे केप्चर कोड डालना है। फिर Generate OTP के ऑप्शन पर क्लिक कर देना है।

Step-6. अब आप जिस मोबाइल नंबर को डाले थे उस पर OTP कोड जाएगा, उस कोड को डालकर Verify OTP के ऑप्शन पर क्लिक कर देना है। 

Step-7. अब आपके सामने Aadhar कार्ड के उपडेट फॉर्म दिख जायेगा इसमें कुछ ऑप्आशन दिखेगे आइये सबके बारे में जानते है।

Aadhar Card Mobile Number Link Process 2025: घर बैठे आधार कार्ड को मोबाइल नंबर से लिंक कैसे करें?
  • Aadhaar Number :- इस सेक्सन में आपको अपने आधार कार्ड पर का 12 अंक वाला डिजिट डालना होगा। 
  • Name On Aadhaar :- आपके आधार कार्ड पर जो आपका नाम लिखा है उसे डाले। 
  • Application Verification Type :- यहाँ आपको Document रहने देना है।  
  • State :- इसमें आप जिस भी राज्य के है अपना राज्य का नाम चुने। 
  • City :- यहाँ आपको अपना शहर का नाम चुनना है। 
  • Aadhaar Seva Kendra :- यहाँ आपको अपना आधार केंद्र को चुनना है जहाँ से आप अपना वेरिफिकेसन करा सकते है। 

Step-8.  इतना करने के बाद आपको Next के ऑप्शन पर क्लीक कर देना है। 

Step-9. इसके बाद आपके सामने एक सेलेक्सन पेज खुल जाएगा यहाँ से आप अपने आधार कार्ड में कौन कौन से इन्फार्मेशन को बदलना चाहते है उस पर टिक करना होगा। अगर आपको मोबाइल नंबर बदलना है तो New Mobile No वाले बॉक्स में टिक कर दें। 

 Step-10. अब आपके सामने आपके आधार से पुराना रजिस्टर मोबाइल नंबर दिख जाएगा। आपको उसके बगल में पेन्सिल के आइकॉन पर क्लीक करना है। 

Step-11. इसके बाद New Mobile Number के सेक्सन में आप जो भी नया वाला मोबाइल नंबर जोड़ना चाहते है। यहाँ डाले फिर उसके बगल में केप्चर कोड डालकर Send OTP के ऑप्शन पर क्लिक कर देना है। 

Step-12.  अब आपके नए मोबाइल नंबर पर OTP जाएगा उसे दर्ज करके Verify OTP के ऑप्शन पर क्लिक कर देना है। 

Step-13. इतना करने के बाद Success हो जायेगा आपको OK के बटन पर क्लिक करना है 

Step-14. अब आपके सामने एक कलेंडर ओपन होगा इसमें आप किस दिन चुने गए। आधार सेंटर पर जा सकते है उस दिनांक को चुनना है और उसके सामने आपको खाली सफ़ेद रंग के टाइम को चुनने के बाद Next के ऑप्शन पर क्लिक करना है ।

Step-15. आपके सामने आपने जो भी इन्फर्मेसन डाला है सभी को मिला लेना है। फिर Submit के ऑप्शन पर क्लिक करना है।  

Step-16. अब Are you sure का ऑप्शन ऑप्शन दिखेगा आपको OK पर क्लीक कर देना है। 

Step-17. सभी तरह के जानकारी फिल करने के बाद आपके सामने ऑनलाइन पेमेंट का ऑप्शन आ जाता है। यहाँ आपको Online के ऑप्शन पर टिक करना है फिर PayU के ऑप्शन को चुनना है। 

Step-18. अब आपके सामने पेमेंट मूड का ऑप्शन आ जाता है। आप जिस तरीके से पेमेंट करना चाहते है उसे चुनकर पेमेंट प्रोसेस को कम्प्लीट कर लेना है। 

Step-19. पेमंट का प्रोसेस पूरा करने के बाद आपके Appointment का स्लिप दिख जायेगा। आपको आपको उसे डाउनलोड कर लेना है। 

Step-20. इसके बाद आपको Application Form के ऑप्शन पर क्लिक कर के आप देख सकते है। आपको किस दिन अपने आधार कार्ड से मोबाइल नंबर लिंक करवानी है और इस रिसिप्ट को डाउनलोड करके प्रिंट निकाल ले। 

इतना करने के बाद आपको चुने के समय पर आपको उसी आधार सेंटर जाना है जिसको आपके एप्लीकेशन में चुना था वहां आपको केवल अपना आधार कार्ड और नया वाला मोबाइल नंबर लेकर पहुचना है। 

Aadhar Card Mobile Number Link Process (Important Links)

Official WebsiteVisit Here
Join Our Official Telegram ChannelJoin Here
More Sarkari YojanaView More

आधार कार्ड में मोबाइल नंबर जोड़ने से जुड़े सामान्य प्रश्न (FAQ)

Q1. क्या मोबाइल नंबर को आधार कार्ड से जोड़ना अनिवार्य है?

Ans: हाँ, क्योंकि आधार से जुड़ा मोबाइल नंबर न होने पर आप कई ऑनलाइन सेवाओं का उपयोग नहीं कर पाएंगे, जैसे पैन लिंकिंग, बैंकिंग लेन-देन, सरकारी योजनाओं का लाभ आदि।

Q2. आधार कार्ड में मोबाइल नंबर जोड़ने के लिए ऑनलाइन प्रक्रिया है या ऑफलाइन?

Ans: मोबाइल नंबर जोड़ने या अपडेट करने का काम अभी केवल आधार सेवा केंद्र या IPPB बैंक शाखा में जाकर ही किया जा सकता है।

Q3. आधार कार्ड में मोबाइल नंबर जोड़ने का शुल्क कितना है?

Ans: मोबाइल नंबर जोड़ने या बदलने के लिए लगभग ₹50 का शुल्क लिया जाता है।

Q4. आधार कार्ड में मोबाइल नंबर जोड़ने के लिए कौन से दस्तावेज़ चाहिए?

Ans: सिर्फ आपका आधार कार्ड और नया मोबाइल नंबर ही पर्याप्त है। अन्य कोई दस्तावेज़ की जरूरत नहीं होती।

निष्कर्ष (Conclusion)

आधार कार्ड से मोबाइल नंबर जोड़ना आज के समय में बेहद जरूरी हो गया है, क्योंकि हर छोटी-बड़ी सरकारी और गैर-सरकारी सेवा अब आधार व मोबाइल सत्यापन पर आधारित है। चाहे बैंक अकाउंट का लेन-देन हो, पैन कार्ड लिंकिंग हो, सरकारी योजनाओं का लाभ लेना हो या किसी भी ऑनलाइन सेवा का उपयोग करना हो – आधार से जुड़ा मोबाइल नंबर हमेशा काम आता है।

इस प्रक्रिया को सरकार ने बहुत आसान बना दिया है। आपको सिर्फ नजदीकी आधार सेवा केंद्र या इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक शाखा में जाकर फॉर्म भरना है और बायोमेट्रिक सत्यापन कराना है। नाममात्र की फीस चुकाने के बाद कुछ ही दिनों में आपका मोबाइल नंबर आधार कार्ड से लिंक हो जाएगा।

इसलिए अगर आपका मोबाइल नंबर अभी तक आधार से जुड़ा नहीं है, तो देर न करें और तुरंत यह प्रक्रिया पूरी करें, ताकि भविष्य में किसी भी परेशानी से बचा जा सके।

Nishant Singh

Leave a Comment