Aadhar Card Date of Birth Change Process 2025: घर बैठे आधार कार्ड में जन्मतिथि ऑनलाइन कैसे बदलें?

Aadhar Card Date of Birth Change Process 2025: जैसा की आपको मालूम होगा की आधार कार्ड भारत में 28 जनवरी 2009 से आम जनता के लिए बनना शुरू हुआ था सभी भारतीय लोगो ने जोर सोर से अपना अपना आधार कार्ड बनवाये अगर आप एक भारत के नागरिक है तो आपके पास आधार कार्ड तो जरूर होगा यह आधार कार्ड हमारे लिए बहुत जरूरी दास्तेज है और एक भारतीय होने का साबुत भी है 

किसी भी प्रकार के सरकारी दफ्तरी काम या फिर आवेदन देने के लिए आधार कार्ड का अहम भूमिका है पहले के अपेक्षा आधार कार्ड में हुई गड़बड़ी में काफी सुधर हुआ है जैसे की बहुत लोगो के आधार कार्ड में जन्म तिथि गलत है वह सभी लोग आधार कार्ड में अपना जन्म तिथि बदलना चाहते है पहले के समय में आधार उपडेट करने में काफी समय लगता था लेकिन आज के समय में आप अपने मोबाइल फोन में चल रहे इन्टरनेट के मध्ध्यम से आधार कार्ड में सुधार कर सकते है

अगर आपके आधार कार्ड में जन्म तिथि आपका जन्म तिथी में गड़बड़ हो गया है तो आपको परेशान होने की जरूरत नही है आधार कार्ड की योर से एक बड़ी उपडेट आयी है जिसमे आप अपने डिटेल्स को अपडेट कर घर बैठे अगर आपके पास मोबाइल या लैपटॉप के मध्ध्यम से Aadhar Card Me Date of Birth Change बड़ी ही आसानी से कर सकते है।

आधार कार्ड क्या है?

आधार कार्ड भारत सरकार द्वारा आम नागरिको के लिए जारी गया एक पहचान पत्र है जिसमे 12 अंको का विशिस्ट संख्या छपी हुई रहती है इस पहचान पत्र पर छपे नंबर को  भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (भा.वि.प.प्रा.) जारी करता है यह संख्या किसी भी भारतीय व्यक्ति की पहचान और पते का प्रमाण होता है आधार आधार दुनिया की सबसे बड़ी बॉयोमीट्रिक आईडी प्रणाली है।

भारत सरकार द्वारा 2023 में एक बड़ी अपडेट आधार कार्ड की योर से आई है जिसमे आप अपने घर बैठे अपने मोबाइल से आधार कार्ड को अपडेट कर सकते है इसके लिए आपको हम कुछ स्टेप्स तस्वीर के साथ बताएंगे इससे आप बड़ी ही आसानी से Aadhar Card Me Date of Birth Kaise Change कर सकते है।

Step-1. सबसे पहले आपके स्मार्टफोन में कोई भी इन्टरनेट ब्राउसर ओपन कीजिये मैं सजेस्ट करूँगा की Chrome ही खोलिए।

Step-2. गूगल में आपको myaadhaar.uidai.gov.in वेबसाइट ओपन करना है यह आधार कार्ड की ऑफिसियल वेबसाइट है।

Aadhar Card Date of Birth Change Process (Step by Step)

Step-3. इस वेबसाइट खोलने के बाद ऊपर My Aadhaar वाले सेक्सन में Book an Appointment ऑप्शन दिखाई देगा उसपर क्लिक करना है।

Step-4. अब आपको यहाँ अपना शहर का नाम चुनना होगा, इसके बाद Proceed to Book Appointment के बटन पर क्लिक कर देना है।

Step-5. फिर उसके निचे आपको अपना मोबाइल नंबर डालना डालना होगा, साथ ही Captcha Code फिल करके Generate OTP वाले बटन पर क्लिक कर देना है।

Step-6. अब आपके रजिस्टर मोबाइल नंबर पर 6 अंको का कोड जायेगा उस कोड को Enter OTP वाले स्थान पर डालकर Verify OTP के बटन पर क्लिक कर देना है।

Step-7. अब आपकेआधार अपडेट करने वाला खुल जायेगा।

Step-8. यहाँ आपको कई सारे ऑप्शन देखने को मिलेंगे जैसे, आधार नंबर, नाम, जन्म तिथि आदि फॉर्म को अच्छी तरह से फील करके Next के ऑप्शन पर क्लिक करना है।

Step-9. अब आपको कई सारे ऑप्शन देखने को मिलेंगे लेकिन यहाँ Date of Birth को चुनना है फिर निचे आपका New Date of birth डालना है और एक प्रूफ देनी होगी उसके बाद Next पर क्लिक करें।

Step-10. अब आपके सामने Select Appointments का ऑप्शन देखने को मिल जायेगा, आप जब फ्री हो उस तारीख को चुन ले फिर Next के ऑप्शन पर क्लिक कर दे

Step-11. इसके बाद एक नया पेज ओपन होता है जहाँ आपका ऑप्शन दिखाया जाता है आप इसे अच्छी तरह से देख ले , की कही कोई चीज गलत तो नहीं है फिर Submit पर क्लिक कर दें।

Step-13. इसके बाद आपको 50 का पेमंट करना होगा इसके लिए आपको कंडीसन को एक्सेप्ट करेंगे और Make Payment के ऑप्शन पर क्लिक के दे।

Step-14. अब आपको पेमेंट करना होगा आपको अपना पेमेंट मेथड चुन लेना है जिससे आप पेमेंट करना चाहते है।

Step-15. पेमेंट Successful होने के बाद आपके सामने Download Acknowledgement ऑप्शन दिखेगा आपको उस पर क्लिक करके रिसिप्ट डाउनलोड कर लेना है और Go To Dashboard के ऑप्शन पर क्लिक कर बाहर आ जाना है।

अब जो Acknowledgement पेज डाउनलोड किये है उसमे आपको सारा डिटेल्स देखने को मिल जायेगा, जो तारीख आपने दिया है Appointment के लिए उस दिन आधार सेंटर जाकर अपना जन्म तिथि सुधार करवा सकते है

Aadhar Card Ka Status Kaise Check Karte Hain

आधार कार्ड उपडेट करने के बाद अगर अप उसका Status Check Online चेक करना चाहते है की आपका उपडेट का प्रोसेस कहाँ तक पहुंचा तो इसके लिए निचे बताये गए स्टेप्स को फॉलो करना होगा।

Step-1. आपको फिर से उसी वेबसाइट myaadhaar.uidai.gov.in पर जाना है वहां आपको Login ऑप्शन पर क्लिक कर आधार नंबर, केप्चर कोड और OTP डालकर सबमिट करके  Login के बटन पर क्लिक कर देना है।

Step-2. आपको स्क्रॉल करके निचे Requests वाले ऑप्शन में आपको आपके आधार कार्ड का स्टेटस दिख जायेगा की कंडीसन में है।

डिस्क्लेमर

यह पोस्ट केवल जानकारी देने के उद्देश्य से लिखी गई है। हम किसी भी प्रकार से UIDAI या आधार जारी करने वाली आधिकारिक संस्था से जुड़े नहीं हैं। आधार कार्ड में जन्मतिथि या अन्य जानकारी अपडेट करने की प्रक्रिया और नियम समय-समय पर बदल सकते हैं। इसलिए हम सलाह देते हैं कि आवेदन करने से पहले हमेशा UIDAI की आधिकारिक वेबसाइट (uidai.gov.in) पर जाकर नवीनतम दिशा-निर्देश अवश्य पढ़ें।

Important Links

Official WebsiteVisit Here
Join Our Official Telegram ChannelJoin Here
More Sarkari YojanaView More

FAQ

Q : Aadhar Card Date of Birth Change कितने बार कर सकते है?

Ans : आधार कार्ड में जन्म तिथि केवल 1 ही बार बदला जा सकता है।

Q : Aadhar Card में Date of Birth Change करने में क्या Proof लगता है?

Ans : आधार कार्ड में जन्म तिथि बदलने में पेनकार्ड, मार्कशीट, जन्म प्रमाण पत्र और पासपोर्ट इसके अलावा और भी प्रूफ लग सकते है।

Q: Aadhar Card में Date of Birth Change करने में कितना पैसा लगता है?

Ans : आधार कार्ड में जन्म तिथि बदलने में करीब 50 रूपया लगता है।

निष्कर्ष

आधार कार्ड आज हर नागरिक की सबसे ज़रूरी पहचान बन चुका है। अगर इसमें जन्मतिथि गलत दर्ज हो तो बैंकिंग, सरकारी योजनाओं और अन्य जरूरी कामों में दिक्कतें आ सकती हैं। अब UIDAI ने लोगों की सुविधा के लिए जन्मतिथि अपडेट करने की प्रक्रिया को आसान बना दिया है।

घर बैठे ही आप कुछ मिनटों में ऑनलाइन आवेदन करके सही जन्मतिथि दर्ज करवा सकते हैं। बस यह ध्यान रखें कि आपके पास सही दस्तावेज हों और आवेदन के दौरान सारी जानकारी सही तरीके से भरी गई हो।

Nishant Singh

1 thought on “Aadhar Card Date of Birth Change Process 2025: घर बैठे आधार कार्ड में जन्मतिथि ऑनलाइन कैसे बदलें?”

Leave a Comment